Latest Hindi Banking jobs   »   25 April 2020 Daily GK Update:...

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 25 अप्रैल की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. केंद्र ने राज्यों में कोविड -19 स्थिति का आकलन करने के लिए IMCTs का किया गठन 
25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारत सरकार ने Covid-19 से प्रभावी तरीके से निपटने और इसे फैलने से रोकने के लिए स्थिति का आकलन करने अंतर-मंत्रालयी केन्‍द्रीय दलों (Inter-Ministerial Central Teams-IMCTs) का गठन किया है। कुछ प्रमुख हॉटस्पॉट जिलों और उभरकर आए नए हॉटस्पॉट इलाकों में स्थिति विशेष रूप से गंभीर हो रही हैं, ये हॉटस्पॉट है:
  • अहमदाबाद और सूरत (गुजरात)
  • ठाणे (महाराष्ट्र)
  • हैदराबाद (तेलंगाना)
  • चेन्नई (तमिलनाडु).

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

2. ईरान ने अपने पहले सैन्य उपग्रह “नूर” को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में पहुंचायां 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
ईरान ने अपने पहले सैन्य उपग्रह “नूर” को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में स्थापित कर दिया है। ‘नूर’ उपग्रह अपनी कक्षा में पहुँच चुका है और पृथ्वी की सतह से लगभग 425 किमी ऊपर परिक्रमा कर रहा है। इस उपग्रह को ईरान के सशस्त्र बलों की शाखा, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स [IRGC] द्वारा लॉन्च किया गया है। नूर उपग्रह को तीन चरण के ठोस और तरल ईंधन के संयोजन द्वारा संचालित रॉकेट द्वारा लॉन्च किया गया ।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • ईरान राजधानी: तेहरान; ईरान की मुद्रा: रियाल; ईरान के राष्ट्रपति: हसन रूहानी.

राज्य समाचार

3. मणिपुर सरकार ने  खोंगजोम वार मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में बनाया “खोंगजोम दिवस” 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
मणिपुर सरकार द्वारा थौबल जिले में स्थित खोंगजोम वार मेमोरियल कॉम्प्लेक्स में “खोंगजोम दिवस” मनाया गया। यह दिन 1891 के एंग्लो-मणिपुरी युद्ध (ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ मणिपुर के लोगों द्वारा लड़ी गई) में बहादुरी से लड़ने वाले सैनिकों की स्मृति में मनाया जाता है।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मणिपुर के मुख्यमंत्री: एन बीरेन सिंह.
  • मणिपुर के राज्यपाल: नजमा हेपतुल्ला.
  • केयबुल लामजाओ राष्ट्रीय उद्यान भारत में मणिपुर राज्य के विष्णुपुर जिले में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह पूर्वोत्तर भारत में स्थित विश्व में इकलौता तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है और मणिपुर की विश्व प्रसिद्ध लोकतक झील का एक अभिन्न हिस्सा है.

4.  यूपी वर्चुअल कोर्ट के जरिए अदालतों में सुनवाई शुरू करने वाला बना पहला राज्य

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
उत्तर प्रदेश आभासी अदालतों में सॉफ्टवेयर के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है, जिसके साथ ही अब इलाहाबाद हाई कोर्ट और इसकी अन्य अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • उत्तर प्रदेश की राजधानी: लखनऊ.
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री: योगी आदित्यनाथ.
  • उत्तर प्रदेश की राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल.

नियुक्तियां

5. संजय कोठारी ने संभाला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त का पदभार 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ की है। उन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति द्वारा नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में चुना गया था। इससे पहले, वह राष्ट्रपति के सचिव के रूप में कार्यत थे।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग का गठन: फरवरी 1964.
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग मुख्यालय: नई दिल्ली.

समझौता

6. वोडाफोन आइडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर लॉन्च किया ‘रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
वोडाफोन आईडिया ने पेटीएम के साथ मिलकर ‘रिचार्ज साथी’ कार्यक्रम शुरू किया है। इस कार्यक्रम से निजी और छोटे व्यवसायों को अतिरिक्त आय अर्जित करने में मदद मिलेगी। साथ ही, वोडाफोन आइडिया ज्यादा रीचार्ज के लिए मर्चेंट पार्टनर्स को एक सुनिश्चित कैशबैक भी देगा।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ: सतीश कुमार गुप्ता.
  • पेटीएम के संस्थापक: विजय शेखर शर्मा.
  • पेटीएम मुख्यालय: नोएडा, उत्तर प्रदेश.
  • पेटीएम की स्थापना: 2010.

रक्षा समाचार

7. CISF ने फ़ाइलों के संचालन के लिए लॉन्च की ‘ई-कार्यलय’ ऐप 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force-CISF) ने ‘ई-कार्यलय’ नामक एक ई-ऑफिस एप्लिकेशन लॉन्च की है। यह एप्लिकेशन बिना छुए सीआईएसएफ की फाइलों और दस्तावेजों की आवाजाही को सक्षम बनाने में मदद करेगी है। यह कदम कई व्यक्तियों द्वारा लगातार फाइलों को छूने के कारण कोरोनावायरस संक्रमण होने के खतरे को देखते हुए उठाया गया है।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • CISF के महानिदेशक: राजेश रंजन; CISF की स्थापना: 1969.

बैंकिंग समाचार

8. सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर किया 4.49% 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
सिंगापुर के कैलेडियम इनवेस्टमेंट ने बंधन बैंक में अपनी हिस्सेदारी को एक प्रतिशत बढाकर 3.39% से  4.49% कर लिया है। इसके साथ अब कैलेडियम इंवेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड के पास अब बंधन बैंक के 7.2 करोड़ शेयर हो गए है।


उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बंधन बैंक मुख्यालय: कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
  • बंधन बैंक के एमडी और सीईओ: चंद्र शेखर घोष.
  • बंधन बैंक टैगलाइन: आपा भला, सबकी भलाई.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

9. नासा ने COVID-19 से निपटने के लिए हाई-प्रेशर वेंटिलेटर “VITAL” किया विकसित

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने COVID-19 मरीजों का इलाज के लिए VITAL (वेंटीलेटर इंटरवेंशन टेक्नोलॉजी एक्सेसिबल लोकल) नामक एक उच्च दबाव वाला वेंटिलेटर विकसित किया है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के प्रशासक: जिम ब्रिडेनस्टाइन।
  • नासा का मुख्यालय: संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.

महत्वपूर्ण दिन

10. विश्व मलेरिया दिवस: 25 अप्रैल 

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
हर साल 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में मलेरिया के खिलाफ लड़ने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। विश्व मलेरिया दिवस 2020 का विषय “Zero malaria starts with me” है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • डब्ल्यूएचओ का मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड; डब्लूएचओ के महानिदेशक: टेड्रोस एडहानॉम.

11. अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस: 25 अप्रैल

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
हर साल 25 अप्रैल को विश्व स्तर पर International Delegate’s Day यानि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र में सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव: एंटोनियो गुटेरेस.
  • संयुक्त राष्ट्र (यूएन) अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 24 अक्टूबर 1945 को अंतर्राष्ट्रीय देशों के बीच स्थापित किया गया एक संगठन है.

निधन

12. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर ग्रीम वॉटसन का निधन

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम वॉटसन का निधन। वह मध्य क्रम के बल्लेबाज और मीडियम पेसर थे। उन्होंने 1966-67 से 1972 तक पांच टेस्ट और 1972 में दो एकदिवसीय मैच खेले थे।

Weekly Current-Affairs One-Liners PDF : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

वीकली करेंट अफेयर्स क्विज़ : 13 अप्रैल से 19 अप्रैल 2020

Current Affairs मार्च 2020: The Hindu Review | Download PDF Now

25 April 2020 Daily GK Update: Read Daily GK, Current Affairs for Bank Exam In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
Watch Video on Current Affairs of 25th April 2020

All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *