Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains 2020 Exam Postponed!...

RBI Assistant Mains 2020 Exam Postponed! परीक्षा में सफल होने के लिए इस समय का उठायें फ़ायदा

RBI Assistant Mains 2020 Exam Postponed! परीक्षा में सफल होने के लिए इस समय का उठायें फ़ायदा | Latest Hindi Banking jobs_2.1


भारतीय रिजर्व बैंक ने नोटिस जारी किया है कि RBI असिस्टेंट 2020 परीक्षा स्थगित कर दी गई है. COVID-19 के कारण RBI ने यह फैसला लिए है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 926 असिस्टेंट पदों में भर्ती की जानी थी. मेंस परीक्षा का आयोजन आगे कब होगा? इसका उल्लेख नहीं किया गया हैं. इस प्रकार देखें तो मेंस की प्रिपरेशन के लिए आपको अतिरिक्त समय मिल रहा है. जिसे आपको अच्छे से utilize करना चाहिए. हम यहाँ बताएँगे कि आप इस समय का  उपयोग अपनी तैयारी को बेहतर करने के लिए किस तरह से कर सकते हैं. आपको Time-Table बना कर अपनी तैयारी को आगे बढ़ाना चाहिए, जिसमें हम इस लेख के माध्यम से मदद करेंगे.


अपनी तैयारी को Polish करने के लिए टाइम-टेबल

Time
Mock 2 hours 15 minutes
Break 30 minutes
RBI Assistant GA Power Capsule 2 hours
Break 15 minutes
Analyze the mock As much needed
Practice the marathon PDFs 2 hours


अधिक से अधिक प्रैक्टिस टेस्ट लें

इस समय आपको मॉक टेस्ट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए. हम जानते हैं कि अपने पर्याप्त टेस्ट पहले ही दिए होंगे, पर आपको यह याद रखना चाहिए कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ने से मेंस परीक्षा का कम्पटीशन बढ़ जायेगा. इसलिए स्टडी में जो Continuity है उसे ब्रेक नहीं करना चाहिए. आपके साथ इस परीक्षा में बैठने वाले  अन्य लोग भी अधिक से अधिक प्रैक्टिस कर रहे होंगे. ऐसे में अगर आप पढ़ाई में गैप लाते हैं तो उसका नेगेटिव फर्क पड़ेगा.


Take a Break

एक शोध के अनुसार जब आप स्टडी करते हैं उस समय बीच में ब्रेक लेना आपके लिए बेहतर होता है. इससे Concentration में सुधार होता हैं. आपको विषय ज्यादा अच्छे से समझ आता हैं. इसलिए जब भी अध्ययन करें बहुत लम्बे टाइम तक न करें. 1-2 घंटे में लगभग 10-15 मिनट का ब्रेक लें. जिससे आपके दिमाग को आराम मिल सके. इससे आपका तनाव दूर होगा और आप फिर से तरोताजा मन से आगे अध्ययन शुरू कर सकेंगे. 

टेस्ट का विश्लेषण(Analysis) जरुर करें

मॉक के साथ प्रैक्टिस करना जितना Important है, उतना ही important है उसका विश्लेषण भी करना. उसके विश्लेषण से ही आपको अपनी गलती को समझने में मदद मिलेगी. आपने किस टॉपिक में अच्छा प्रदर्शन किया और कहाँ पर ख़राब किया यह समझना बहुत जरुरी हैं, ख़राब प्रदर्शन क्यों हुआ? टाइम मैनेजमेंट  में कहाँ कमी है? स्पीड और कितनी इम्प्रूव करने की आवश्यकता  हैं? एक्यूरेसी कितनी है? ये सब जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैं कि आप टेस्ट का विस्तृत विश्लेषण(Detailed analysis) करें.


मैराथन में भाग लें

प्रैक्टिस में आपकी मदद करने के लिए हमने  RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा प्रैक्टिस मैराथन शुरू की है जिसके माध्यम से हम सेक्शनल PDF प्रदान कर रहे हैं. इस PDF में RBI असिस्टेंट मेंस 2020 के अपेक्षित प्रश्न प्रदान किये जायेंगे. जिन्हें RBI असिस्टेंट के नवीनतम पैटर्न के आधार पर adda247 के experts ने  तैयार किया गया हैहम आपको सलाह देंगे कि आप इन PDF का अभ्यास वास्तविक परीक्षा के जैसे ही करें. एक टाइमर सेट करें और इन प्रश्नों का अभ्यास करें. इस PDF के माध्यम से विश्लेषण करें कि आप वास्तविक परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं या नहीं? अगर नहीं तो क्या कमी रह गई है. उसमें सुधार करें. जैसा की आप सभी जानते हैं कि मेंस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है तो आपके पास आपनी प्रिपरेशन को पूरा करने का थोड़ा और टाइम भी मिल गया है. इसलिए अगर कुछ कमी रह गई है तो PDF के माध्यम से उनमें सुधार करें. इसके साथ ही Adda247, 25 मार्च 2020 को RBI असिस्टेंट मेन्स ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित करेगा, जिसके माध्यम से आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होगा.

Practice With:

RBI Assistant Mains 2020 Exam Postponed! परीक्षा में सफल होने के लिए इस समय का उठायें फ़ायदा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: