Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD Office Attendant Mains 2020 के...

NABARD Office Attendant Mains 2020 के लिए Reading Comprehension Practice Set Download PDF

NABARD Office Attendant Mains 2020 के लिए Reading Comprehension Practice Set Download PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reading Comprehension for NABARD Office Attendant Mains 2020 – NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस परीक्षा का आयोजन 14 मार्च को किया जायेगा. जो स्टूडेंट्स मेंस परीक्षा में बैठने वाले हैं उनके पास अब बहुत कम समय शेष है, ऐसे में आपको पूरा फोकस अपनी प्रिपरेशन पर रखना चाहिए. तैयारी को फाइनल टच देने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है, इसीलिए हम यहाँ आपकी प्रैक्टिस में हेल्प करने के लिए. Reading Comprehension का प्रैक्टिस सेट दे रहे हैं. जिसमें Reading Comprehension के Important Question शामिल किये गए हैं. 


Reading Comprehension  NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020  परीक्षा के English सेक्शन का Imporatant Topic है. इस परीक्षा में English सेक्शन 30 प्रश्नों में से 8 से 10 प्रश्नों  की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसीलिए इस टॉपिक का अभ्यास करना बहुत जरुरी है. प्रत्येक अंक आपको सक्सेस की तरफ एक कदम आगे बढाता है इस लिए आपको इन प्रश्नों से प्रैक्टिस जरुर करना चाहिए, जिससे अच्छा प्रदर्शन कर सकें. नाबार्ड ने NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेन्स 2020 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, अगर आपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किया है तो अभी डाउनलोड करें.

नीचे दिए गये लिंक से pdf डाउनलोड करें :

Types of Questions asked in Reading Comprehension Set

  • Inference and comprehensive skills related questions
  • Theme based question
  • Vocabulary based questions- Antonym and Synonym, word replacement
  • Idioms and Phrases related question

आपको  NABARD ऑफिस अटेंडेंट मेंस के लिए Adda247 द्वारा प्रदान किये गए  Error Detection के प्रैक्टिस सेट से अभ्यास क्यों करना चाहिए?

  • यह हाल ही में आयोजित बैंकिंग परीक्षा के एनालिसिस के आधार पर तैयार किया गया है.
  • इस PDF में मौजूद प्रश्न परीक्षा स्तर के हैं.
  • ये प्रश्न हमारे Subjects experts द्वारा अपडेटेड बैंकिंग पैटर्न के आधार पर तैयार किये  गए हैं.
  •  ये प्रश्न, प्रश्नों के विभिन्न type को ध्यान में रख कर तैयार किये  गए हैं.

यह आपको कैसे फायदा पहुंचा सकता है?

  • अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
  • आपके प्रैक्टिस में आपकी हेल्प करेंगे.
  • यह detailed solution दिए जाते हैं तो आपको सिखने को भी मिलेगा.
  • इसका  अभ्यास आप कभी भी कही भी कर सकते हैं अपनी सुविधा के अनुसार.

Also Check,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *