Latest Hindi Banking jobs   »   UPSC EPFO Enforcement Officer 2020 |...

UPSC EPFO Enforcement Officer 2020 | English Section की पूरी तैयारी ऐसे करें | पक्का Selection होगा

UPSC EPFO Enforcement Officer 2020 | English Section की पूरी तैयारी ऐसे करें | पक्का Selection होगा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

UPSC EPFO Enforcement Officer 2020– UPSC UPSC EPFO 2020 नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार Enforcement Officer और Accountant की भर्ती की जानी है. उम्मीद है Interested स्टूडेंट्स से आवेदन कर दिया  होगा, अब यह समय है अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाने का. हम आपकी सहायता के लिए यहाँ मौजूद हैं, हम यहाँ बताएँगे कि कैसे आप UPSC EPFO के लिए English की तैयारी कर सकते हैं और इस भर्ती में सक्सेस प्राप्त करने के लिए सभी सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करना  होगा. इस परीक्षा का  पहला चरण रिक्रूटमेंट टेस्ट है. परीक्षा 10 अक्टूबर 2020 को आयोजित होने वाली है, जिसके लिए आपके पास पर्याप्त समय है. 

किसी भी परीक्षा में बैठने से पहले परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है इसीलिए हम यहाँ UPSC EPFO Enforcement Officer और Accountant परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस दे रहे हैं-  

EPFO Enforcement Officer परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

चूंकि EPFO प्रवर्तन अधिकारी भर्ती 2020 में केवल दो चरण हैं – रिक्रूटमेंट टेस्ट और इंटरव्यू. रिक्रूटमेंट टेस्ट में वैकल्पिक प्रश्न होंगे जिसमें मिक्स प्रश्न होंगे और समयसीमा 120 मिनट होगा. 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी. फाइनल मेरिट लिस्ट बनाने के लिए टेस्ट और इंटरव्यू के अंक 75:25 के  अनुपात में जोड़े जायेंगे.


EPFO प्रवर्तन अधिकारी RT के सिलेबस में मोटे तौर पर निम्नलिखित विषय शामिल हैं :
1. General English- To evaluate candidate’s understanding of English
language & workman – like use of words..
2. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम.
3. वर्तमान घटनाओं और विकास संबंधी मुद्दे.
4. भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था.
5. सामान्य लेखा सिद्धांत.
6. औद्योगिक संबंध और श्रम कानून.
7. सामान्य विज्ञान और knowledge of Computer applications
8. सामान्य तार्किक योग्यता और मात्रात्मक योग्यता.
9. भारत में सामाजिक सुरक्षा.

यह भी पढ़ें:


UPSC EPFO 2020 के लिए English के टॉपिक्स 

UPSC EPFO 2020 रिक्रूटमेंट टेस्ट में ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार किसी तरह के सेक्शन नहीं हैं. सिलेबस में 9 टॉपिक्स है जिनसे प्रश्न पूछे जायेंगे. उन 9 में से एक अंग्रेजी भी है. हम यहाँ पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों  के अनुसार अंग्रेजी के Important topics बता रहे हैं. जिनकी तैयारी करके आप english के प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकते हैं. 
Reading Comprehensions-  
Reading comprehension देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए English का सबसे महत्वपूर्ण Topic है, जो लगभग सभी परीक्षाओं में होता है, इस टॉपिक से Maximum Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस टॉपिक में बेहतर पकड़ प्राप्त करने के लिए आपको Regular reading को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक article और newspaper पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप इंग्लिश रीडिंग में स्पीड बना लेते हैं तो इस टॉपिक के प्रश्न आसानी से कर सकते हैं.


Error Detection- 
यह टॉपिक भी ज्यादातर  competitive exam में पूछा जाता है. इसके लिए आपको सभी grammatical rules और regulation की  knowledge  होना आवश्यक है. तभी आप इसके  प्रश्नों को हल कर सकते हैं. इस सेक्शन में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको सभी grammar रूल्स का ज्ञान होना चाहिए. अगर आपने ग्रामर की अच्छे से तैयारी की है तो आप इन्हें आसानी से हल कर लेंगे. exceptional rules जरुर ध्यान से पढ़ें. 


Antonym/Synonym– 
Synonyms का अर्थ है जो अर्थ में समान हैं जबकि Antonym उन शब्दों को कहते है जो विपरीत हैं. इस टॉपिक के प्रश्नों को हल करने के लिए vocabulary में अच्छी पकड़ होनी बहुत जरुरी है. vocabulary में पकड़ आप एक दिन में नहीं बना सकते हैं. इसमें पकड़ बनाने के लिए डेली वोकैब पढ़ने की आदत डालनी होगी. तभी आप इस टॉपिक के प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं. words सर्च करने और उनका use sentence बनाने में करें. आप इसकी तैयारी के  लिए hind.bankersadda.com  की भी मदद ले सकते हैं. वोकैब में आपकी मदद के लिए हम Daily Vocab Share करते हैं. जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं –

Daily Vocabulary 

Register here to get study materials and regular updates!!

Prepare With,

UPSC EPFO Enforcement Officer 2020 | English Section की पूरी तैयारी ऐसे करें | पक्का Selection होगा | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPICS: