Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 07 March 2020:...

Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi

Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 7 मार्च की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !




राष्ट्रीय समाचार

1. सरकार ने देश के NH पर मौजूद क्रॉसिंग को ओवर व भूमिगत पुल में बदलने का किया फैसला
Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
केंद्र सरकार देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद क्रॉसिंग को ओवर व भूमिगत पुलों में बदलने की योजना पर काम रही है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर सभी स्तर की क्रॉसिंग को ओवर ब्रिज या रोड अंडर ब्रिज में बदलने का कार्य सेतु भारतम योजना के तहत निष्पादित किया जाएगा।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री: नितिन जयराम गडकरी.

2. ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जमा पर ब्याज दर पर की कटौती
Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को 8.65% से घटाकर 8.50% कर दिया है। श्रम मंत्री संतोष गंगवार द्वारा ब्याज दर कम करने की घोषणा की गई। यह निर्णय नई दिल्ली में आयोजित ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय-सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक के दौरान लिया गया।

अंतरराष्ट्रीय समाचार 

3. श्रीलंका के कच्चतीवु द्वीप में सेंट एंटनी श्राइन वार्षिक उत्सव हुआ आरंभ
Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
श्रीलंका के कच्चतीवु द्वीप में हर साल आयोजित किया जाने वाला सेंट एंटनी श्राइन वार्षिक उत्सव आरंभ हो गया है। पारंपरिक ध्वज फहराने के समारोह के साथ इस महोत्सव की शुरुआत हो जाती है। इस उत्सव में भारत के करीब 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं हिस्सा लेते है। दोनों सरकारों के बीच हुए एक समझौते के अनुसार, भारतीयों को इस महोत्सव के लिए कच्चतीवु द्वीप जाने के लिए भारतीय पासपोर्ट या श्रीलंकाई वीजा की आवश्यकता नहीं होती है।

राज्य समाचार

4. मिजोरम में शुरू हुआ मिज़ोस का सबसे बड़ा पर्व “चापचार कुट” महोत्सव

Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
मिजोरम में “चापचार कुट” पर्व मनाया जा रहा है। चापचार कुट मिजो समुदाय का सबसे बड़ा और सबसे अधिक खुशी से मनाएं जाने वाला पर्व है। इस पर्व को राज्‍य में सर्वाधिक लोकप्रिय वसंतोत्‍सव भी माना जाता है।

उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • मिजोरम के मुख्यमंत्री: पीयू जोरामथांगा.
  • मिजोरम की राजधानी: आइजोल 
  • मिजोरम के राज्यपाल: पी.एस. श्रीधरन पिल्लई.

    रक्षा समाचार

    5. भारतीय सेना ने महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का किया आयोजन 

    Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
    भारतीय सेना की एक टुकड़ी ने महिलाओं के लिए “स्ट्रॉन्गर यू स्ट्रांगर सोसाइटी” के विषय पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण (Self Defence Training) कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को असम के नलबाड़ी जिले की स्थानीय महिलाओं के लिए आयोजित किया गया। भारतीय सेना के अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी रमेश कार्की ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त दो स्थानीय खिलाड़ियों के मिलकर महिलाओं को अभ्यास कराया ।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • 28 वें सेनाध्यक्ष: जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे.
    • असम के मुख्यमंत्री: सर्बानंद सोनवाल, राज्यपाल: जगदीश मुखी.

    समझौता

    6. SHG समूहों के उत्‍पादों की ई-मार्केटिंग के लिए DAY-NULM ने अमेज़न से मिलाया हाथ  

    Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
    ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेज़ॅन ने आवास और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के साथ भागीदारी की है। इस साझेदारी का उद्देश्य शहरों में रहने वाले लोगो के लिए स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups-SHG) द्वारा निर्मित उत्पादों के ई-मार्केटिंग की सुविधा प्रदान करना है।

    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री: हरदीप सिंह पुरी.
    • अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: जेफ बेजोस.

    रैंक और रिपोर्ट 

    7. BRAC ने विश्व की टॉप 500 एनजीओ की सूची में किया टॉप

    Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
    अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन के BRAC ने गैर-सरकारी संगठनों (NGO) की टॉप 500 वैश्विक सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है। वैश्विक गैर सरकारी संगठनों की वर्ष 2020 के शीर्ष 500 NGO की सूची जिनेवा स्थित संगठन एनजीओ अड्विसेर द्वारा जारी की गई। एनजीओ अड्विसेर प्रत्येक वर्ष टॉप 500 वैश्विक एनजीओ की रैंकिंग जारी करता है।



    उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
    • BRAC ग्लोबल बोर्ड के अध्यक्ष: अमीराह हक.

      महत्वपूर्ण दिन

      8. देश भर में आज मनाया जाएगा जन औषधि दिवस, इस मौके पर पीएम औषधि केन्‍द्रों से करेंगे संवाद 

      Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
      पुरे देश में हर साल 7 मार्च को जन औषधि दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाएं जाने का उद्देश्य जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। साथ ही इसे जन औषधि केन्‍द्रों की दवाइयों के प्रति लोगों का विश्‍वास बढ़ाने और योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी मनाया जाता है।

      विविध समाचार

      9. करीना कपूर होंगी puma की नई ब्रांड एंबेसडर  

      Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
      विश्व के सबसे फेमस स्पोर्ट्स ब्रांड PUMA ने बॉलीवुड की स्टार अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाएं जाने का ऐलान किया है। वे स्पोर्ट्स ब्रांड के स्टूडियो कलेक्शन का चेहरा होंगी जिसमें योगा, बैरे और पिलेट्स वर्कआउट जैसे कम तीव्रता वाले ट्रेनिग कपड़ों का कलेक्शन शामिल है।

      करेंट-अफेयर्स वन-लाइनर्स Questions and Answers फरवरी 2020 (Part-2): Download PDF

      Daily GK Update 07 March 2020: Read Daily GK-Current Affairs Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
      Watch video on Current Affairs of 07th March 2020:

       

      All the Best BA’ians for RBI Assistant Mains!

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *