Bank of Baroda 2020 Recruitment : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर IT Professionals की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके माध्यम से IT विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. स्टूडेंट्स की भर्ती अनुबंध आधार (Contract Basis) पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Technology Architect – 1 Post
Program Manager– 1 Post
Quality Assurance Lead – 2 Posts
Infrastructure Lead– 1 Post
Database Architect– 1 Post
Business Analyst Lead– 2 Posts
Business Analyst – 5 Posts
Web & Front End Developer – 6 Posts
Data Analyst – 4 Posts
Data Engineer– 4 Posts
Integration Expert– 2 Posts
Emerging Technology Expert – 3 Posts
Mobile Application Developer – 5 Posts
UI/UX Designer – 2 Posts
बैंक ऑफ बड़ौदा 2020 आईटी प्रोफेशनल्स की भर्ती: Download Notification
BOB 2020 भर्ती ऑनलाइन आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
Bank of Baroda 2020 IT प्रोफेशनल्स भर्ती सिलेक्शन प्रोसीजर:
- चयन short listing and/or qualifying test और Personal Interview का subsequent round and/or Group Discussion के आधार पर किया जायेगा.
- बैंक द्वारा तय किए गए पर्याप्त उम्मीदवारों को उनकी योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों की पर्याप्त संख्या को GD और PI के लिए बुलाया जाएगा. केवल पद के लिए APPLY करने से स्टूडेंट्स चयन प्रक्रिया के लिए पात्र नहीं होंगे.
- टेस्ट / इंटरव्यू में qualifying marks बैंक या परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था निर्धारित करेगी..
- जो स्टूडेंट्स चयन प्रक्रिया के सभी चरणों जैसे GD और / या PI (as the case may be) और बाद सभी चरणों में मिला कर जो मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर होगा, उसे ही चयनित किया जायेगा.
- यदि एक से अधिक स्टूडेंट्स कट ऑफ अंक (कट ऑफ प्वाइंट पर सामान्य अंक) स्कोर करते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों को उनकी आयु के अनुसार घटते क्रम में रैंक दी जाएगी
आवेदन शुल्क :
- सामान्य, EWS & OBC उम्मीदवारों के लिए: रु. 600 / – + जीएसटी और ट्रांजेक्शन चार्ज (आवेदन शुल्क और सूचना शुल्क)
- SC, ST & PWD उम्मीदवारों के लिए: रु .100 / – + जीएसटी और ट्रांजेक्शन चार्ज (सूचना शुल्क)
Frequently Asked Questions
Q. BOB 2020 IT प्रोफेशनल्स की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2020 है.
Q. BOB 2020 IT प्रोफेशनल्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Q. BOB 2020 IT प्रोफेशनल भर्ती में कुल कितनी रिक्तियां हैं?
इस भर्ती में कुल 39 रिक्तियां हैं.