संख्यात्मक अभियोग्यता के आज 15 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Missing Series, Number System और SI & CI विषय से सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं, जिसकी सहायता से आप अपनी तयारी को ओर बेहतर बना सकते हैं:
Directions (1 – 5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?
Q1. 1, 2, 6, 33, 49, 174, ?
(a) 255
(b) 284
(c) 210
(d) 251
(e) 198
Q2. 1728, 1740, 1764, 1800, 1848, 1908, ?
(a) 1980
(b) 1988
(c) 2008
(d) 1976
(e) 1955
Q3. 4, 4, 9, 29, 119, 599,?
(a) 1242
(b) 1642
(c) 1824
(d) 3599
(e) 4023
Q4. 49, 47, 53, 41, 61, 31, ?
(a) 75
(b) 73
(c) 71
(d) 79
(e) 81
Q5. 80, 122, 168, 226, 288, 362, ?
(a) 420
(b) 440
(c) 480
(d) 460
(e) 520
Q6. पाँच क्रमागत विषम संख्याओं का योग 425 है. यदि संख्याओं को अवरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो दाएं छोर से चौथी संख्या कौन-सी होगी?
(a) 89
(b) 79
(c) 81
(d) 83
(e) 87
Q7. यदि 6 वर्ष पहले, पुत्र और पिता की आयु का अनुपात 2:17 है और अब से 4 वर्ष बाद यह अनुपात 7:22 हो जाएगा. तो, पिता की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 30
(b) 34
(c) 40
(d) 42
(e) 45
Q8. राम ने गणित में 80% अंक, अंग्रेजी में 120 अंक और विज्ञान में ‘X’ अंक प्राप्त किए. यदि प्रत्येक विषय के अधिकतम अंक 200 हैं और उसने 70% अंक प्राप्त किए हैं. तो ‘X’ का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 100
(b) 120
(c) 130
(d) 140
(e) 160
Q9. अंकित मूल्य पर 20% की छूट देने के बाद, विक्रेता 4% लाभ अर्जित करता है. यदि वस्तु का क्रय मूल्य 500 रु है, तो वस्तु का अंकित मूल्य ज्ञात कीजिए.
(a) 600
(b) 630
(c) 680
(d) 650
(e) 690
Q10. छह पुरुषों और चार महिलाओं के समूह से, 5 लोगों की एक कमिटी, जिसमें कम से कम तीन पुरुष हैं, बनाई जानी है. कमिटी बनाए जाने के संभावित तरीकों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 186
(b) 190
(c) 206
(d) 220
(e) 160
Q11. एक नाव धारा के प्रतिकूल एक निश्चित दूरी को तय करने में 14 घंटे का समय लेती है, जबकि धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने में यह 8 घंटे का समय लेती है. शांत जल में नाव की गति का धारा की गति से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a)11:9
(b)11:3
(c)17:11
(d)13:7
(e)15:7
Q12. एक नाव धारा के अनुकूल 950 किमी की दूरी 19 घंटों में तय करती है, जबकि धारा के प्रतिकूल समान दूरी को तय करने में यह 25 घंटे का समय लेती है. शांत जल में नाव की गति (किमी प्रति घंटे में) कितनी है?
(a)44
(b)35
(c)37
(d)48
(e)40
Q13. साधारण ब्याज पर, एक राशि 16 वर्षों में 3 गुना हो जाती है. वह समय ज्ञात कीजिए, जिसमें समान ब्याज दर पर राशि 6 गुना प्राप्त होगी.
(a)36 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 38 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 35 वर्ष
Q14. एक 12000 रूपए की राशि पर 11/2 वर्षों के लिए 10% की वार्षिक दर से साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए लेकिन ब्याज की गणना छमाही आधारित है.
(a)Rs 91
(b)Rs 91.5
(c)Rs 93.5
(d)Rs 95.5
(e)Rs 96
Q15. मि. रवि ने 2500 रूपए की राशि को दो विभिन्न योजनाओं A और B में साधारण ब्याज पर क्रमशः 14% वार्षिक दर से और 13% वार्षिक दर से निवेश करते हैं. यदि तीन वर्षों में अर्जित साधारण ब्याज की कुल राशि 1011 रुपये है, तो योजना B में निवेश की गई राशि कितनी थी?
(a)Rs 1550
(b) Rs 1200
(c) Rs 1700
(d) Rs 1500
(e) Rs 1300
Solution: