Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक...

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_2.1
Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता के आज 9 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Data Sufficiency, Simplification और Approximation विषय से सम्बंधित प्रश्न प्रदान कर रहा है जिससे आप आगामी परीक्षाओं के नए पैटर्न को समझकर अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं. 

Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा- 

Q1. SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

(a) 850
(b) 900
(c) 960
(d) 1000
(e) 1050

Q2. 600 का 23% + 800 का 33% = ? + 400 का 53%
(a) 170
(b)180
(c) 190
(d) 210
(e) 150

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4.777 ÷ 700 + 5555 ÷ 5000 – 3333 ÷ 3300 =?
(a) 1.0211
(b) 2.111
(c) 1.211
(d) 0.211
(e) 2.011

Q5.2341 + 4451 + 6329 – 8431 = ?
(a) 4690
(b) 4960
(c) 4860
(d) 4790
(e) 4520

Directions (6-10): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या अनुमानित मान आना चाहिए? (नोट: सटीक मान की गणना करना अपेक्षित नहीं है)

Q6. 6228.789 – 2021.832 + 1496.989 = ?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 6300
(d) 5700
(e) 5100

Q7. 130 का 59.9%  + 1020 का 30.01 % – 103.92= ?
(a) 450
(b) 320
(c) 210
(d) 280
(e) 350

Q8.{(8888+666+44+2)-(4×3×4×5)}÷2.064=?
(a) 2350
(b) 3120
(c) 4680
(d) 9360
(e) 1872

Q9. 380.12 का 34.99% +79.99 का 57%+78.04=?
(a) 238
(b) 242
(c) 248
(d) 252
(e) 256

Q10. 1001 ÷ 49 × 99 – 1299 = ?
(a) 700
(b) 600
(c) 900
(d) 250
(e) 400

Q11. दो संख्याओं का योग कितना है?
A. इन दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या, छोटी संख्या से 6 अधिक है।
B. छोटी संख्या का 40%, बड़ी संख्या के 30% के बराबर है।
C. बड़ी संख्या के आधे और छोटी संख्या के एक-तिहाई के बीच मध्य का अनुपात 2: 1 है।
(a) केवल B और C एक साथ आवश्यक हैं
(b) केवल A और B एक साथ आवश्यक हैं
(c) A, B और  C में से कोई दो एक साथ आवश्यक हैं
(d) सभी A, B और C एक साथ आवश्यक हैं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q12. रमेश ने अपने 32 वें मैच में कितने रन बनाए?
A. पहले 30 मैचों के लिए उसका औसत 36 था।
B. 32 वें मैच तक उसके औसत रन स्कोर 38 है।
C. उसके द्वारा खेले गए, 31 वें मैच तक का औसत, 32 वें मैच के औसत से अधिक है।
(a) A और B एक साथ पर्याप्त हैं
(b) A और C एक साथ पर्याप्त हैं
(c) B और C एक साथ पर्याप्त हैं
(d) सभी A, B और C एक साथ आवश्यक हैं
(e) सभी A, B और C एक साथ पर्याप्त नहीं हैं

Q13. तीन कुर्सियों, चार मेज और पाँच बेंचों की कीमत कितनी है?
A. एक कुर्सी और मेज की कीमत का अनुपात 3: 8 है।
B. एक बेंच और एक मेज की कीमत का अनुपात 5: 3 है।
C. एक कुर्सी और दो मेज की कीमत 6000 रुपए है।
(a) A और B एक साथ पर्याप्त हैं
(b) B और C एक साथ पर्याप्त हैं
(c) कोई दो कथन पर्याप्त हैं
(d) सभी एक साथ आवश्यक हैं
(e) सभी एक साथ पर्याप्त नहीं हैं

Q14. रामू द्वारा वाणिज्य, हिंदी, भौतिकी और अंग्रेजी में प्राप्त कुल अंक 360 हैं। ज्ञात कीजिए कि उसने वाणिज्य में कितने अंक प्राप्त किए?
A. वाणिज्य और भौतिकी में रामू के अंकों का अनुपात 3: 4 है.
B. रामू द्वारा भौतिकी में प्राप्त अंक, वाणिज्य में प्राप्त अंकों की तुलना में 25 अधिक है.
C. रामू द्वारा हिंदी, भौतिकी और अंग्रेजी में एक साथ प्राप्त कुल अंक 285 है।
(a) केवल A और B एक साथ
(b) केवल C पर्याप्त है
(c) या तो C अकेले या A और B एक साथ पर्याप्त हैं
(d) सभी कथन आवश्यक हैं
(e) सभी जा जानकारियों का उपयोग करने के बाद भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता है

Q15. अंग्रेजी और गणित में रवि के अंकों का अनुपात कितना है?
A. रवि ने अंग्रेजी, हिंदी और गणित में कुल मिलाकर 300 अंक प्राप्त किए.
B. रवि द्वारा गणित और हिंदी में प्राप्त अंकों का अनुपात 2:3 है।
C. रवि के अंग्रेजी और हिंदी में प्राप्त अंकों का अंतर 15 है।
(a) केवल B या C पर्याप्त है
(b) केवल A या B पर्याप्त है
(c) केवल A या C पर्याप्त है
(d) A, B और C एक साथ उत्तर देंगें
(e) A, B और C एक साथ उत्तर नहीं दे सकते

Solutions

SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_6.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_7.1
SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_8.1


SBI Clerk Prelims क्वांट डेली मॉक 9 फरवरी 2020 : Data Sufficiency, Simplification और Approximation | Latest Hindi Banking jobs_11.1