तार्किक क्षमता की बेस्ट स्टडी मटेरियल और उचित स्ट्रेटेजी से तैयारी परीक्षा में आपके प्रदर्शन को और बेहतर बना सकती हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है. Adda247 आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान करता है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें. आज 4 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Puzzle, Coding decoding सम्बंधित प्रश्न दिए गए हैं:
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
2020-20 के लिए भारत का केंद्रीय बजट वित्त मंत्री, निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2020 को अपने दूसरे बजट के रूप में प्रस्तुत किया था. इसमें विभिन्न राशियाँ अर्थात (करोड़ में) – 35, 40, 55, 60, 64, 70 और 90 विभिन्न मंत्रालयों – परिवहन, स्वास्थ्य, ऊर्जा, रक्षा, दूरसंचार, कृषि और शिक्षा को आवंटित की है.
स्वास्थ्य को आवंटित की गई राशि ऊर्जा से अधिक है लेकिन शिक्षा से कम है. दूरसंचार को आवंटित की गई राशि ऊर्जा को आवंटित की गई राशि के 1.5 गुना है. दूरसंचार और यातायात को आवंटित राशि के मध्य का अंतर 10 करोड़ रूपये है. रक्षा को आवंटित की गई राशि यातायात को आवंटित की गई राशि के ठीक आधी है. कृषि को आवंटित की गई राशि 11 का गुणक है.
Q1. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को दूसरी सबसे अधिक राशि आवंटित की गई है?
(a) रक्षा
(b) कृषि
(c) यातायात
(d) स्वास्थ्य
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. स्वास्थ्य मंत्रालय को कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 60 करोड़
(b) 70 करोड़
(c) 90 करोड़
(d) 64 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय में 60 करोड़ की राशि आवंटित की गई है?
(a) दूरसंचार
(b) शिक्षा
(c) रक्षा
(d) यातायात
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. शिक्षा और कृषि मंत्रालय को आवंटित की गई राशि के मध्य कितना अंतर है?
(a) 38 करोड़
(b) 45 करोड़
(c) 30 करोड़
(d) 35 करोड़
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस मंत्रालय को सबसे कम राशि आवंटित की गई है?
(a) शिक्षा
(b) रक्षा
(c) यातायात
(d) कृषि
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक निश्चित कूट भाषा में:
“Economic budget scheme government” को “ae me le ue” लिखा जाता है.
“Yojana aviation export Economic” को “de le te ge” लिखा जाता है.
“Scheme yojana agriculture government” को “te ae ue ce” लिखा जाता है.
“Government national export ministry” को “de ye we ae” लिखा जाता है.
Q6. “agriculture way aviation” का संभावित कूट क्या हो सकता है?
(a) ce me ge
(b) pe me ge
(c) ce te le
(d) pe ce ge
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. यदि “Economic national yojana” को “ye le te” लिखा जाता है, तो “Ministry” का कूट क्या होगा?
(a) xe
(b) we
(c) ce
(d) de
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. “Export” का कूट क्या है?
(a) de
(b) te
(c) ae
(d) ue
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में “me” किस शब्द का कूट है?
(a) government
(b) agriculture
(c) budget
(d) ministry
(e) national
Q10. यदि “Government give scheme” को “ue ae re” लिखा जाता है, तो “Give” का कूट क्या होगा?
(a) ae
(b) ue
(c) re
(d) आंकड़े अपर्याप्त
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q11. दिए गए शब्द “HIGHLIGHT” में वर्णों के ऐसे कितने समूह हैं जिनके मध्य उतने ही वर्ण आते हैं (दोनों आगे और पीछे की दिशा में) जितने उनके मध्य अंग्रेजी वर्णमाला में आते हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) तीन
(d) पांच से अधिक
(e) कोई नहीं
Q12. दिए गये शब्द “ECONOMIC” के पहले, तीसरे, छठे और आठवें वर्ण का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं, प्रत्येक शब्द में प्रत्येक वर्ण का प्रयोग केवल एक बार किया जाता है?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q13. यदि शब्द “REVOLUTION” में दिए गए सभी वर्णों को वर्ण क्रम अनुसार बाएं से दायें इस प्रकार व्यवस्थित किया जाए जिसमें पहले व्यंजनों को रखा जाता है और उसके बाद स्वरों को व्यवस्थित किया जाता है, तो इस व्यवस्था के बाद N और U के मध्य कितने वर्ण होंगे?
(a) छ:
(b) पांच
(c) सात
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Directions (14-15): इन प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध को दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे कुछ निष्कर्ष भी प्रदान किये गये हैं. दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्ष का अध्ययन करें और उचित उत्तर का चयन करें. उत्तर दीजिये –
(a) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(c) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(e) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
Q14. कथन: A>G<J, I≤D, J<O=K>D.
निष्कर्ष: I. G>D
II. O>I
Q15. कथन: P≥W≤Z, W>K, Q>O<Z
निष्कर्ष: I. W>Q
II. Z>K
Solution:
Solutions (1-5):
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(a)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(b)
Solutions (6-10):
S6. Ans(d)
S7. Ans(b)
S8. Ans(a)
S9. Ans(c)
S10. Ans(c)
S11. Ans.(b)
Sol.
S12. Ans.(a)
Sol. COME
S13. Ans.(c)
Sol. Original Word- REVOLUTION
After Arrangement- LNRTVEIOOU
S14. Ans.(a)
Sol. I. G>D (False) II. O>I (True)
S15. Ans.(a)
Sol. I. W>Q(False) II. Z>K (True)
इन्हें भी पढ़ें:
- SBI Clerk Preparation टिप्स :कैसे करें क्रैक
- SBI Clerk 2020 Notification, 8000+ रिक्तियां : Get Direct Link अभी करें आवेदन, 26 जनवरी LAST DATE
- SBI क्लर्क 2020 स्टडी प्लान : SBI Clerk क्रैक करें