Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक...

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda247 अभ्यास के लिए आपको आज 2 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Data Interpretation विषय से सम्बंधित मॉक प्रदान कर रहा है: 



Directions (1-5): निम्नलिखित लाइन ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: 
रेखा ग्राफ में 5 अलग-अलग शहरों में (हजारों में) पुरुष मतदाताओं और महिला मतदाताओं को दर्शाया गया है 

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. लखनऊ और बाराबंकी में मिलाकर पुरुष मतदाताओ का शेष शहरों में मिलाकर महिला मतदाताओ से कितना अनुपात है?
(a) 39 : 16
(b) 16 : 13
(c) 26 : 15
(d) 13 : 16
(e) 5 : 8

Q2. सभी शहरों में (हजारों में) पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 180
(b) 170
(c) 155
(d) 172
(e) 165

Q3. गोरखपुर, बाराबंकी और मथुरा में मिलाकर पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या, लखनऊ, बाराबंकी और झांसी में मिलाकर कुल महिला मतदाताओं से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? (अनुमानित मान)
(a) 5.5% कम
(b) 3% अधिक
(c) 2.5% कम
(d) 7% कम
(e) 5.5% अधिक

Q4. यदि लखनऊ और मथुरा में कुल विवाहित पुरुष गोरखपुर में कुल मतदाताओं का 45% है, तो लखनऊ और मथुरा में मिलकर विवाहित मतदाताओं ज्ञात कीजिए? 
(a) 29,250
(b) 50,000
(c) 45,450
(d) 30,450
(e) 39,000

Q5. सभी शहरों में पुरुष मतदाताओं और महिला मतदाताओं के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ?
(a) 15 हज़ार
(b) 18 हज़ार
(c) 20 हज़ार
(d) 15 हज़ार
(e) 25 हज़ार

Q6. बिंदु A से बिंदु B के बीच की दूरी 45 किमी है। एक कार जिसकी गति बाइक से 33 ⅓% तेज़ है, दोनों समान समय पर बिंदु A से चलना आरंभ करते है और समान समय पर बिंदु B पर पहुँचते है। रास्ते में, हालाँकि कार रास्ते में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए रुकने के कारण अपने 15 मिनट खो देती है। बाइक की गति कितनी है?
(a) 45 कि.मी/घंटा
(b) 52 कि.मी/घंटा
(c) 75 कि.मी/घंटा
(d) 60 कि.मी/घंटा
(e) 58 कि.मी/घंटा

Q7. यदि एक लड़का 8 किमी / घंटा की गति से 16 मीटर लम्बे और 24 मीटर चौड़े एक आयताकार खेत के परिमाप के चारों ओर दौड़ता है, तो उसके द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए? 
(a) 36 सेकंड
(b) 40 सेकंड
(c) 45 सेकंड
(d) 27 सेकंड
(e) 30 सेकंड

Q8. कुछ कर्मचारी 80 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। यदि 20 कर्मचारी कार्य में शामिल होते है, तो समान कार्य 60 दिनों में पूरा होता है। कर्मचारियों की आरंभिक संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a) 72
(b) 60
(c) 45
(d) 56
(e) 63

Q9. 8 वर्ष पूर्व, अक्षिता और प्रेरणा की आयु का अनुपात 4:3 था। यदि उनकी वर्तमान आयु का अनुपात क्रमश: 6:5 है, उनकी वर्तमान आयु के योग का उनकी आयु के अंतर से अनुपात कितना है?
(a) 11 : 2
(b) 11 : 4
(c) 11 : 1
(d) 11 : 3                         
(e) 7: 11

Q10. 5000रूपये की राशि पर 1 ½ वर्ष में 4% प्रतिवर्ष की दर पर वार्षिक और अर्द्ध वार्षिक रूप से संयोजित ब्याज के मध्य कितना अंतर होगा? (यह दिया गया है कि 〖(26/25)〗^(3/2)=1.0606)
(a) Rs. 3.04
(b) Rs. 5.04
(c) Rs. 8.30
(d) Rs. 4.80
(e) Rs. 6.80

Directions (11-15): दी गई संख्या श्रंखला में गलत पद ज्ञात कीजिये.


Q11. 4,     7,     20,     60,     142,     223
(a) 60
(b) 142
(c) 223
(d) 20
(e) 7

Q12. 116,     1140,     1396,     1460,     1474,     1480
(a) 1140
(b) 1474
(c) 1480
(d) 116
(e) 1460

Q13. 3,     11,     34,     69,     131,     223
(a) 11
(b) 34
(c) 69
(d) 131
(e) 223

Q14. 1,     6,     26,     84,     166,     171
(a) 6
(b) 26
(c) 171
(d) 84
(e) 1

Q15. 9,     5,     9,     25,     95,     414
(a) 9
(b) 25
(c) 414
(d) 95
(e) 5

Solutions

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_5.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_6.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_7.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_8.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_9.1
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 2 फरवरी 2020 :Data Interpretation, TIme and distance and Wrong number series | Latest Hindi Banking jobs_10.1
इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *