Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए...

RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks

RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Reasoning Ability Questions for RBI Assistant Mains 2020: भारतीय रिज़र्व बैंक Assistants पद की भर्ती के लिए final phase यानी  Main exam का आयोजन करने जा रहा है, हालांकि अभी परीक्षा की तारीख जारी नहीं की गयी है, लेकिन माना जा रहा है कि मेंस परीक्षा का आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में होगा.  RBI Assistant Mains 2020 examination के लिए Reasoning Ability एक महत्वपूर्ण section है. इसलिए, आपकी तैयारी अच्छी होना ज़रूरी है.  तभी हम आपके लिए डेली daily mocks or quizzes को एक नए pattern के साथ लेकर आये हैं. यह आपको more effectively practice करने के लिए help करेगा,  आपको बता दें कि       RBI Assistant 2020 recruitment के लिए इस परीक्षा में  926 vacancies हैं. 

 RBI Assistant Mains में Reasoning Ability के टेस्ट के लिए आपको 25 मिनट दिए जायेंगे और 40 मार्क्स के 40 प्रश्न होंगे. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 mark की negative marking भी होगी. इसलिए students को अपने attempts के लिए  बहुत careful होने की ज़रूरत होगी.   RBI असिस्टेंट मेंस में सिलेक्शन पाने के लिए Reasoning Ability भी Quantitative Aptitude, General Awareness, English और Computers section की ही तरह समान रूप से महत्वपूर्ण है.  
Adda247 अब अपने सभी students को daily mock और quizzes को एक नए new pattern के साथ दे रहा है. इस पैटर्न में students एक नये pannel पर  Exam की ही तरह test दे सकते हैं.  इस पैटर्न के ज़रिये हम Hindi bankersadda के सभी students को  वास्तविक परीक्षा का Experience देना चाहते हैं. 

 Reasoning Ability Quiz में क्या शामिल है? 

Reasoning Ability section बैंकिंग परीक्षा का एक स्कोरिंग सेक्शन है.  यदि आपके बेसिक्स क्लियर करने के लिए अधिक से अधिक क्विज की प्रैक्टिस करते हैं और स्टडी प्लान को पूरी तरह से फॉलो करते हैं, तो आप इस परीक्षा को आसानी से क्रैक कर सकते हैं.  बैंकिंग सेक्टर में RBI Assistant Exam एक बेहद महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक माना जाता है. HindiBankersadda, RBI Assistant Main 2020 परीक्षा के लिए Reasoning Ability क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.  ये क्विज़ RBI असिस्टेंट मेंस 30 Days Study Plan के According हैं. आप इसे क्लिक करके देख सकते हैं.. click here

Date Topic Test on Web Test on App  Download PDF
4 March Logical Reasoning  Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
3 March Month based Puzzle, Direction and Coding-decoding Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
2 March Puzzle, Coding-Decoding Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
1 March Triangular puzzle, Data Sufficiency and Blood Relation Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
29 Feb Linear Seating Arrangement Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
28 Feb Triangular puzzle, Data Sufficiency and Blood Relation Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
27 Feb Box Puzzle, Inequality, Short Puzzle Click to Attempt Now   Click to Attempt Now Download 
26 Feb Coding-Decoding, Inequalities Click to Attempt Now  Click to Attempt Now Download
25 Feb Floor based puzzle, Direction sense, Logical reasoning Click to Attempt Now  Click to Attempt Now Download
24 Feb Circular Puzzle, Inequality and Coding decoding Click to Attempt Now  Click to Attempt Now Download
23 Feb Puzzle, Input, Output, Blood Relation, Coding decoding Click to Attempt Now Click to Attempt Now Download
21 Feb Linear Puzzle, Blood relation, Alphanumeric series Click to Attempt Now Click to Attempt Now  Download



Also Check,

 Hindi Bankersadda डेली क्विज़ को New Format में Attempt करने के लिए Steps : 

हिंदी बैंकर्सअड्डा के Students अब daily quizzes and mocks को attempt करने के लिए दो formats में से किसी को भी चुन सकते हैं, या तो web या Adda247 App. आप web पर quizzes को सोल्व करने के लिए दिए गये steps को  फ़ॉलो कर सकते हैं :
Step 1: ऊपर दी गयी टेबल में General Awareness Quiz के  दिए गये web link  पर क्लिक करके quiz को attempt कर सकते हैं. 
Step 2: Log in करें , यदि नहीं किया है. यदि आप पहले से logged in हैं, तो आप क्विज़ को directly attempt  कर सकते हैं. 
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Step 3: सभी instructions को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ही test दें. निर्देशों को पढ़ने के बाद  नीचे दिए गये  check box पर click करें  
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Step 4: भाषा का चयन करें इसमें आप हिंदी और English Language दोनों में से किसी एक का चयन करके Start Test पर क्लिक  करें और क्विज़ शुरू हो जायेगी.   
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_6.1
Step 5: सभी प्रश्नों को हल करने के बाद आप  इस test को submit क्र दें जिसके बाद आपको Test Summary दिखाई देगी. जिसमें आप कुल प्रश्नों में से  attempted प्रश्नों की संख्या , छोड़े गये प्रश्नों की संख्या, अनदेखे प्रश्न दिखाई देंगे.
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Step 6: अपनी रैंक, स्कोर किये गये मार्क्स और टेस्ट में लिया गया समय को देखने के लिए score card को Check करें. scorecard आपको percentile, accuracy और attempted percentage का depth analysis देगा.  यह आपको बैंकिंग परीक्षा में अपनी तैयारी की progress को track करने में मदद करेगा.   
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Step 7: टेस्ट में Top Rankers की list को Check करें.
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए रीज़निंग क्विज़: Attempt Daily Mocks | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Practice With:

Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *