Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains 2020 : क्रैक...

RBI Assistant Mains 2020 : क्रैक करने के लिए Online Batch

RBI Assistant Mains 2020 : क्रैक करने के लिए Online Batch | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Mains Online Classes 2020: RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा का आयोजन मार्च में किया जायेगा, जिसके लिए अब आपके पास एक  महीने से भी कम समय बचा है. हमें उम्मीद है कि उम्मीदवारों ने RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए तैयारी शुरू कर दी होगी, यदि नहीं की है तो कर देनी चहिये. आपको RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. आपको अभी से स्ट्रेटेजी बना कर मेंस परीक्षा में  की प्रिपरेशन में जुट जाना चाहिए. इस भर्ती के माध्यम से 926 स्टूडेंट को RBI असिस्टेंट के रूप में भर्ती किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में स्टूडेंट द्वारा प्राप्त मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी.


RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में आपकी मदद करने के ADDA247 जल्द ही RBI असिस्टेंट मेंस 2020 का Complete Live Batch जल्द ही शुरू करने वाला हैं. ऑनलाइन लाइव क्लासेज ADDA247 की  experienced faculties देगी. यह बैच 21 फरवरी से शुरू होगा. बैच के दो versions  हैं:

Use Code ADDA60 to get 60% off


RBI Assistant Mains Complete Batch Bilingual Live Classes:

RBI Assistant Mains 2020 : क्रैक करने के लिए Online Batch | Latest Hindi Banking jobs_3.1

यह बैच उन सभी विषयों के important concepts और approaches  को कवर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो RBI सहायक मेन्स परीक्षा में आ सकते हैं. इनके माध्यम से विषयों को विस्तार से कवर किया जाएगा और आपकी स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने के लिए टॉपिक वाइज टेस्ट के साथ क्लासेज में expected questions पर discussion किया जायेगा.



कब से शुरू : 21-Feb-2020
क्लासेज : Bilingual (Hindi & English) Mediumस्टडी मटेरियल : Bilingual
समय :
English- 12PM to 1 PM
Reasoning- 1PM-2PM
Math- 12PM to 1 PM
GA -1PM-2PM
Computer Awareness 5:00PM-6:00PM



RBI Assistant Mains Complete Batch English Medium Live Classes:

RBI Assistant Mains 2020 : क्रैक करने के लिए Online Batch | Latest Hindi Banking jobs_4.1
यह बैच  English medium के स्टूडेंट्स के लिए RBI असिस्टेंट मेन्स के सभी विषयों की important concepts और approaches को कवर करने के लिए बनाया गया है. हमारा प्रयास है कि हम आपकी प्रिपरेशन में पूरी मदद कर सकें, जिससे आपको RBI असिस्टेंट को क्रैक करने में कोई समस्या न हो.





Start Date: 21-Feb-2020
Classes: English MediumStudy Material: English
Timings: Maths- 10AM to 11 AM | English – 3PM-4PM
Reasoning – 10AM to 11 AM | GA -3PM-4PM





प्रैक्टिस करें :


Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *