IBPS SO Mains Result 2019: IBPS ने IBPS SO मेन्स 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसका आयोजन 25 जनवरी को किया गया था. IBPS SO भर्ती के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ अधिकारीयों की भर्ती की जाती है. IBPS ने राजभाषा अधिकारी, आईटी अधिकारी, विपणन अधिकारी, मानव संसाधन अधिकारी, विधि अधिकारी सभी के लिए रिजल्ट जारी किया है.
जिन उम्मीदवारों ने IBPS SO Mains Result 2019 उत्तीर्ण किया है, उन्हें अंतिम चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. इंटरव्यू राउंड के बाद चयनित उम्मीदवारों की फ़ाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.
IBPS SO मेंस 2019 रिजल्ट आप ऑफिसियल साईट में जा कर देख सकते हैं. हमने आपकी सुविधा के लिए यहाँ डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध कराया है जिससे आप अपना रिजल्ट सीधे चेक कर सकते हैं :
IBPS SO Mains 2019 Result: Click Here
IBPS SO मेंस रिजल्ट 2019: Timeline
रिजल्ट देखने की प्रारंभिक तिथि – 5 फरवरी 2020
रिजल्ट देखने की अंतिम तिथि – 11 फरवरी 2020
IBPS SO मेंस रिजल्ट 2019: Steps to Check
i. IBPS की Official website ibps.in पर जाएँ.
ii. CRP Specialist Officers पर क्लिक करें.
iii. Specialist Officers-IX के लिए Common Recruitment Process को select करें.
iv. IBPS SO मेंस रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
v. रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरें.
vi. रिजल्ट स्क्रीन में ओपन हो जायेगा.
Register for IBPS SO Interview Preparation
IBPS SO मेंस रिजल्ट 2019: Interview Preparation Tips
इंटरव्यू अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण है जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में आपके चयन को सुनिश्चित करेगा.
you can also refer to IBPS SO Interview round book. Click below to know more.