NABARD Grade A Prelims 2020 Exam- NABARD ग्रेड A परीक्षा 25-फरवरी 2020 को अर्थात कल आयोजित होने वाली है. स्टूडेंट्स नबार्ड ग्रेड A परीक्षा में सक्सेस होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे होंगे. इस समय सभी उम्मीदवार यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि NABARD ग्रेड A परीक्षा के लिए Expected Good Attempts कितने हो सकती है. जिससे वह यह जान सकें कि लगभग कितने प्रश्नों को Accuracy के साथ attempt करना है. बैंकिंग क्षेत्र में जॉब करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. जिससे आपने हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले एक target तय करना और उसके अनुसार परीक्षा अटेम्प्ट करना जरुरी है. जब आप परीक्षा के लिए उपस्थित होते है तो उससे पहले आपको यह प्लान बना लेना चाहिए कि कितने प्रश्नों का प्रयास आपको करना है. इस लेख में, हम चर्चा करेंगे कि नाबार्ड ग्रेड-A प्रीलिम्स 2020 के लिए expected good attempts क्या हो सकते हैं.
नाबार्ड ग्रेड-A प्रीलिम्स परीक्षा के लिए Good Attempts विभिन्न कारकों पर निर्भर करेंगे:
- परीक्षा का स्तर.
- परीक्षा में उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या और उनके औसत प्रयास
- रिक्तियों की संख्या
हाल ही में हुई परीक्षाओं जैसे: SBI क्लर्क 2020, RBI असिस्टेंट के आधार पर हम नाबार्ड ग्रेड-A 2020 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए expected good attempt की संख्या का अनुमान लगा सकते हैं.
NABARD ग्रेड-A 2020 प्रारंभिक परीक्षा के लिए Good attempt
नाबार्ड ग्रेड- A प्रीलिम्स परीक्षा और अन्य बैंकिंग परीक्षा के पिछले विश्लेषण के आधार पर good attempts लगभग 119-131 की उम्मीद कर सकते हैं.
Prepare With,
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- RBI ASSISTANT MAINS Complete Batch English Medium Live Classes
- Complete NABARD Grade A Officers Video Course
- Agriculture for NABARD Grade A Video Course