Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक...

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_3.1

संख्यात्मक योग्यता  एक ऐसा विषय है जो आपको अपना स्कोर और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है। हर साल IBPS संख्यात्मक योग्यता पर प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव के साथ आता है, जिससे छात्रों के लिए परीक्षा हॉल में डिकोड करना मुश्किल हो जाता है। नियमित रूप से मॉक और क्विज़ प्रदान करना आपको पैटर्न में हुए हर बदलाव को क्रैक करने में मदद करेगा। Adda247 अभ्यास के लिए आपको आज 3 फरवरी 2020 के डेली मॉक में Data Interpretation विषय से सम्बंधित मॉक प्रदान कर रहा है: 



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक स्कूल में छात्रों को तीन प्रकार के खेल खेलना पसंद है (अर्थात क्रिकेट, बैडमिंटन और टेनिस). केवल टेनिस खेलने वाले छात्रों की तुलना में केवल क्रिकेट खेलने वाले छात्र 50% अधिक हैं. क्रिकेट खेलने वाले कुल छात्रों की संख्या 80 है. 30 छात्र क्रिकेट और बैडमिंटन दोनों खेलना पसंद करते हैं और 5 छात्र क्रिकेट और टेनिस दोनों खेलते हैं लेकिन बैडमिंटन नहीं. जो छात्र केवल बैडमिंटन खेलते हैं, वे उन छात्रों की तुलना में 20 कम हैं जो केवल क्रिकेट खेलते हैं. क्रिकेट, बैडमिंटन और टेनिस खेलने वाले छात्र 8: 7: 6 के अनुपात में हैं.
Q1. तीनों में से कोई भी खेल खेलने वाले छात्रों की कुल संख्या क्या है?
(a) 150
(b) 210
(c) 130
(d) 200
(e) 140
Q2. सभी तीनों खेल खेलने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये.
(a) 10
(b) 20
(c) 5
(d) 15
(e) 25
Q3. टेनिस खेलने वाले छात्रों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 45
(b) 25
(c) 30
(d) 20
(e) 35
Q4. क्रिकेट और टेनिस दोनों खेलने वाले छात्रों की संख्या का टेनिस और बैडमिंटन दोनों खेलने वाले छात्रों से कितना अनुपात है?
(a) 1:3
(b) 2:3
(c) 4:3
(d) 3:5
(e) 1:4
Q5. केवल क्रिकेट खेलने वाले छात्रों और सभी तीनों खेल खेलने वाले छात्रों की संख्या में कितना अंतर है?
(a) 5
(b) 15
(c) 20
(d) 25
(e) 35
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
A और B दो कॉलेज हैं, दोनों विभिन्न कोर्स प्रदान करते हैं अर्थात साइंस, कॉमर्स, मेडिकल और आर्ट्स. कॉलेज A में साइंस के छात्र कॉलेज B के छात्रों से 150 कम हैं और कॉलेज B के मेडिकल के छात्रों से 100 कम हैं. कॉलेज A में आर्ट्स के छात्र 600 हैं. कॉलेज A में कॉमर्स के छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से 25% कम हैं और कॉलेज A  आर्ट्स के 600 छात्र हैं. कॉलेज A में कॉमर्स के छात्र समान कॉलेज के आर्ट्स के छात्रों से 25% कम है और कॉलेज A कुल छात्र 1850 हैं. कॉलेज B में कॉमर्स के छात्रों की संख्या कॉलेज A के मेडिकल छात्रों के समान है. कॉलेज A और B में आर्ट्स के छात्रों की औसत संख्या 475 है. कॉलेज A और B में छात्रों का अनुपात 37:34 है.
Q6. दोनों कॉलेज में मेडिकल छात्रों की कुल संख्या क्या है?
(a) 850
(b) 900
(c) 950
(d) 800
(e) 750
Q7. कॉलेज B के कॉमर्स के छात्र कॉलेज B के मेडिकल छात्रों के कितने प्रतिशत है?
(a) 125%
(b) 100%
(c) 75%
(d) 80%
(e) 50%
Q8. कॉलेज A में साइंस के छात्रों का कॉलेज B में कॉमर्स के छात्रों से अनुपात ज्ञात कीजिये.
(a) 2:5
(b) 1:3
(c) 3:5
(d) 2:3
(e) 3:4
Q9. यदि कॉलेज B में लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से 4:5 का अनुपात है, तो कॉलेज B में साइंस स्ट्रीम में लड़कियों की संख्या ज्ञात कीजिये?
(a) 150
(b) 250
(c) 200
(d) 300
(e) 225
Q10. कॉलेज A के कॉमर्स के छात्र कॉलेज B के कॉमर्स के छात्रों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 15%
(b) 20%
(c) 16.67%
(d) 12.5%
(e) 10%
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक संस्थान से, 245 आवेदकों ने CTET, UTET और UPTET से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. CTET परीक्षा में 100 आवेदकों ने सफलता प्राप्त कि हैं जो केवल UPTET पास करने वालों से दोगुने हैं. 15 आवेदकों ने सभी 3 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है. केवल UTET में सफल होने वाले आवेदक केवल CTET और UPTET में सफल होने वाले आवेदकों के बराबर हैं जो कि 30 है. UPTET में 105 आवेदकों ने सफलता प्राप्त की है.
Q11. कितने आवेदकों ने एक से अधिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है?
(a) 70
(b) 65
(c) 55
(d) 50
(e) 40
Q12. केवल CTET में सफलता प्राप्त करने वाले आवेदक ठीक 2 परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले आवेदकों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 125%
(b) 200%
(c) 150%
(d) 50%
(e) 100%
Q13. केवल UTET और UPTET में सफलता प्राप्त करने वाले आवेदकों का केवल CTET और UTET में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों से कितना अनुपात है?
(a) 1 : 3
(b) 3 : 1
(c) 2 : 1
(d) 1 : 1
(e) 2 : 3
Q14. केवल एक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले आवेदकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 53
(b) 62
(c) 60
(d) 55
(e) 57
RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Solution:

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_5.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_6.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_7.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_8.1

RBI Assistant Prelims Quant डेली मॉक 3 फरवरी 2020 : Caselet | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *