जैसा की SBI क्लर्क प्रीलिम्स प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की डेली मॉक प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज 10 जनवरी, 2020 के संख्यात्मक अभियोग्यता डेली मॉक में तालिका DI, औसत, आयु और प्रतिशत आदि विषय सम्मिलित हैं:
Q1. आयुष की मासिक आय, अनुराग की मासिक आय का 80% है। उन दोनों की मासिक आय का कुल भाग, वीर की मासिक आय का 2/3 गुना है। वीर की वार्षिक आय 9,72,000 रूपए है। आयुष की मासिक आय कितनी है?
(a) Rs. 32,000
(b) Rs. 28,000
(c) Rs. 30,600
(d) Rs. 24,000
(e) Rs. 20,000
Q2. रितेश, नीरज से 6 वर्ष छोटा है जो हरीश से 15 वर्ष बड़ा है। यदि 3 वर्ष पहले, रितेश, नीरज और हरीश की औसत आयु 20 वर्ष थी, तो हरीश की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a)24 वर्ष
(b)18 वर्ष
(c)15 वर्ष
(d)30 वर्ष
(e)20 वर्ष
Q3. एक संख्या के 5/8 भाग और उसी संख्या के 4/7 भाग के मध्य का अंतर 48 है। उस संख्या का 1/4 भाग ज्ञात कीजिए।
(a)224
(b)220
(c)232
(d)228
(e)212
Q4. a, b, c और d चार क्रमागत सम संख्याएँ हैं, यदि ‘a’ और ‘c’ का योग 168 है, तो चार संख्याओं का औसत कितना है?
(a) 84
(b) 80
(c) 82
(d) 85
(e) 78
Q5. तीन संख्याएँ दी गई हैं। पहली और तीसरी संख्या का औसत, दूसरी और तीसरी संख्या के औसत से 36 अधिक है। पहली और दूसरी संख्या के मध्य का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 72
(b) 86
(c) 63
(d) 36
(e) 76
Q6. संजय ने 124 वस्तुएं खरीदी। सनी ने 86 वस्तुएं खरीदी। विकास ने 132 वस्तुएं खरीदी और शुभम ने 146 वस्तुएं खरीदी। उन सभी के द्वारा खरीदी गई वस्तुओं की औसत संख्या कितनी थी?
(a) 112
(b) 122
(c) 488
(d) 98
(e) 102
Q7. अमित के पास, सुमित से 32 रुपये अधिक हैं। सुमित के पास उदय से 48 रुपये अधिक है। यदि तीनों के पास कुल मिलाकर 194 रूपए है, तो अमित के पास कितनी राशि है?
(a) Rs 78
(b) Rs 68
(c) Rs 102
(d) Rs 106
(e) Rs 86
Q8. एक परीक्षा में, उत्तीर्ण होने के लिए कुल अंकों का 65% प्राप्त करना आवश्यक है। एक छात्र को 684 अंक प्राप्त होते हैं और उसे 8% अंकों से फेल घोषित किया जाता है। एक छात्र को प्राप्त होने वाले अधिकतम कुल अंक कितने हैं?
(a) 950
(b) 1200
(c) 1050
(d) 1100
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. एक संख्या में पहली बार 25% की कमी हुई है। घटी हुई संख्या में फिर 20% की वृद्धि होती है। परिणामी संख्या, वास्तविक संख्या से 75 कम है। तो वास्तविक संख्या कितनी है?
(a) 250
(b) 450
(c) 650
(d) 750
(e) 850
Q10. ग्यारह क्रिकेट खिलाड़ियों की औसत आयु 25 वर्ष है। यदि कोच की उम्र भी शामिल की जाए, तो औसत आयु में 10% की वृद्धि हो जाती है। कोच की आयु कितनी है?
(a) 45 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 50 वर्ष
(d) 55 वर्ष
(e) 60 वर्ष
Directions (11- 15): दी गई तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए-
तालिका पांच दुकानदारों द्वारा बेचे गए उत्पादों के प्रतिशत वितरण को दर्शाती है। कुछ डाटा प्रतिशत के रूप में और कुछ निश्चित मान के रूप में दिए गए हैं।
नोट: दुकानदार केवल इन तीन उत्पादों को बेचता है।
Q11. दुकानदार P द्वारा बेची जाने वाली घड़ियों की संख्या, दुकानदार T द्वारा बेची गई जुराबों की संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a) 812
(b) 802
(c) 902
(d) 822
(e) 912
Q12. दुकानदार Q द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या तथा दुकानदार S द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या का अनुपात कितना है?
(a) 19 : 5
(b) 5 : 19
(c) 17 : 6
(d) 6 : 17
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि दुकानदार T द्वारा बेचे जाने वाले जूतों का 4/5 भाग खराब हैं, तो उसने कितने ऐसे जूते बेचे जो ख़राब नहीं थे?
(a) 784
(b) 844
(c) 744
(d) 764
(e) 754
Q14. दुकानदार S द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों की कुल संख्या, दुकानदार R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 42%
(b) 38%
(c) 46%
(d) 64%
(e) 52%
Q15. दुकानदार R द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जुराबों की संख्या, दुकानदार P द्वारा बेची गई कुल घड़ियों और जूतों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 0%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 75%
(e) 100%
Solution:
इन्हें भी पढ़ें:-
- SBI Clerk 2020 Notification, 8000+ रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू : Get Direct Link
- SBI क्लर्क 2020 : ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन और जाने योग्यता, परीक्षा तिथि, चयन प्रक्रिया
- संख्यात्मक अभियोग्यता सम्बंधित प्रश्न