Latest Hindi Banking jobs   »   SBI Clerk Prelims 2020 :ऑल इंडिया...

SBI Clerk Prelims 2020 :ऑल इंडिया मॉक टेस्ट, LIVE NOW

SBI Clerk Prelims 2020 :ऑल इंडिया मॉक टेस्ट, LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_20.1


Adda247, SBI क्लर्क परीक्षा के लिए 22 जनवरी को ऑल इंडिया मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है. जिसे वास्तविक परीक्षा के स्तर, पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. जो उम्मीदवार SBI क्लर्क परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें इस मॉक टेस्ट का अभ्यास अवश्य करना चाहिए. बैंकिंग परीक्षा में सफलता के लिए अभ्यास बहुत जरुरी है. आजकल की बढ़ती प्रतिस्पर्धा में जितना अभ्यास किया जाए वह भी कम है, फिर SBI क्लर्क जैसी परीक्षा जो उम्मीदवारों के बीच काफी लोकप्रिय है. उसमें जितना आप अभ्यास करते हैं उतना ही अच्छा प्रदर्शन करते है.

Click Here to Start the SBI Clerk Prelims 2020 All India Test

SBI क्लर्क में प्रतिवर्ष लाखों उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमाते हैं, जिसमें कुछ हजार को ही फ़ाइनल रूप से चयनित किया जाता है. ऐसे में अगर आप SBI क्लर्क प्रीलिम्स क्रैक करना चाहते हैं तो आपको प्रैक्टिस के लिए एक उचित प्लेटफार्म का  चुनाव करना चाहिए.

SBI क्लर्क परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है ऐसे में एक मॉक टेस्ट से अच्छा प्रैक्टिस के लिए और किया हो सकता है, जिससे आपको वास्तविक परीक्षा के अनुभव के साथ स्पीड, एक्यूरेसी और टाइम मैनेजमेंट में सुधार करने में मदद मिलती है.



SBI क्लर्क 2020 ऑफिसियल नोटीफिकेशन के अनुसार 8000 रिक्त पदों में भर्ती की जानी है. जिसके लिए 26 जनवरी तक आप आवेदन कर सकते हैं. यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया तो जल्द कर दें. SBI क्लर्क भर्ती दो चरणों में आयोजित होती है- प्रीलिम्स और मेंस. इसमें साक्षात्कार का चरण नहीं है इसलिए आपको प्रीलिम्स और मेंस में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास करना  चाहिए. मेंस परीक्षा के बाद क्षेत्रीय भाषा में आपकी पकड़ की जाँच करने के लिए, भाषा प्रवीणता परीक्षा LPT का आयोजन किया जाता है.

SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं – क्वांट, रीजनिंग और अंग्रेजी. प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंक की होती है, जिसके लिए 60 मिनट की समय-सीमा निर्धारित की गई है.

क्र.सं.
खंड(विषय)
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
समयसीमा
1
English Language
30
30
20 मिनट
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
35
35
20 मिनट
3
तार्किक योग्यता
35
35
20 मिनट

कुल
100
100
60 मिनट


SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा आल इंडिया मॉक टेस्ट ही क्यों?
  • इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं
  • वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होता. 
  • स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार करने में मदद मिलती है.
  • यह आपके प्रदर्शन विश्लेषण करने का सबसे अच्छा तरीका है, जिससे आपको यह समझने में मदद मिलती है कि आपके कमजोर टॉपिक्स कौन से हैं.
सूचना :
  • टेस्ट 1 घंटे का है.
  • टेस्ट कुल 100 प्रश्नों के साथ 100 अंक है.
  • SBI क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में अनुभागीय समय है.

Click Here to Start the SBI Clerk Prelims 2020 All India Test

SBI क्लर्क परीक्षा की प्रिपरेशन अगर अभी तक नहीं शुरू की है तो आज ही शुरू कर दें और नए अपडेट के लिए https://hindi.bankersadda.com/  के साथ बने रहें.

All the best!

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

Do not forget to practice with:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *