RBI Grade B 2020 Practice Papers: भारतीय रिज़र्व बैंक ग्रेड B अधिकारियों की भर्ती लगभग हर साल करता है, उम्मीद है कि इस वर्ष का नोटिफिकेशन अगस्त / सितंबर 2020 में जारी होने की उम्मीद है. बैंकिंग क्षेत्र की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के बीच यह भर्ती परीक्षा बहुत लोकप्रिय है, क्योंकि RBI को बैंकों का बैंक कहा जाता है और उसमें अधिकारी के रूप में भर्ती होना हर बैंकिंग उम्मीदवार का सपना होता है. अगर आप इस वर्ष RBI Grade B 2020 को क्रैक करना चाहते हैं, तो जल्द अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
RBI ग्रेड B (DR) -General पद के लिए वर्ष 2019 में कुल 199 रिक्तियां और 2018 में RBI ने 127 रिक्तियां जारी की थी. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है, इसलिए इस भर्ती परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं है क्योंकि इसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. अगर आपइस परीक्षा में सफ़ल होना चाहते है तो आपको अपना बेस्ट देना होगा. आपकी मदद के लिए हम प्रैक्टिस सेट समय समय पर उपलब्ध कराते हैं, जिससे आप परीक्षा की तैयारी को बेहतर ढंग से कर सकें. RBI ग्रेड B परीक्षा में आपकी मदद करने के लिए हम यहाँ RBI ग्रेड B के लिए फ्री प्रैक्टिस सेट सोल्यूशन के साथ उपलब्ध करा रहे हैं.
प्रैक्टिस सेट से पहले हम यहाँ RBI ग्रेड B परीक्षा पैटर्न उपलब्ध करा रहे हैं:
प्रीलिम्स परीक्षा (200 अंक): विषय (कुल समय-सीमा 120 मिनट)
(ii) अंग्रेजी भाषा
(iii) संख्यात्मक अभियोग्यता
(iv) तार्किक क्षमता
मेंस परीक्षा :
पेपर का नाम | पेपर का टाइप | समय (Mins) | अंक |
---|---|---|---|
Paper I Economic & Social Issues | Objective Type | 90 | 100 |
Paper II English (Writing Skills) | Descriptive (to be typed with the help of keyboard) | 90 | 100 |
Paper III Finance & Management | Objective Type | 90 | 100 |
साक्षात्कार (50 अंक): उम्मीदवारों को चरण- II (पेपर- I + पेपर- II + पेपर- III) में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए चयनित किया जाता है.
Fill this Form to Download RBI Grade B Officer 2020 Reasoning Practice Set with Solutions
Fill this Form to Download RBI Grade B Officer 2020 English Language Practice Set with Solutions
यह भी पढ़ें :