Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क मेंस Test Series और...

IBPS क्लर्क मेंस Test Series और Live Batches | Get 50% Off, Use Code NY50

IBPS क्लर्क मेंस Test Series और Live Batches | Get 50% Off, Use Code NY50 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए अब केवल कुछ दिन शेष हैं, उम्मीदवार घबराहट महसूस कर रहे होंगे। यह बहुत महत्वपूर्ण समय हैं, जिसमें आपको पूरे पाठ्यक्रम का अभ्यास करने और अपने प्रदर्शन का गहराई से विश्लेषण करना चाहिए। ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर, उनमें अच्छा स्कोर करें और हर बार, पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। IBPS क्लर्क परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया और अगर आपने उसमें सफलता प्राप्त की हैं, तो आप लक्ष्य से बस एक कदम दूर हैं, ऐसे में आपको अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए, IBPS क्लर्क परीक्षा के लिए आवश्यक सभी अवधारणाओं को संशोधित करें और अपना बेस्ट प्रदर्शन करें।
लाइव बैच के मध्याम से आपको अनुभवी शिक्षकों का उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता हैं। परीक्षा में सफलता के लिए गाइड बहुत आवश्यक है, लाइव बैच की मदद से आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव प्राप्त होता है, साथी ही आप किसी भी समस्या पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं, जिन्हें जल्द से जल्द हल कर दिया जायेगा। जबकि टेस्ट सीरीज़ यह विश्लेषण करने में मदद करती है कि आपने आज तक क्या सीखा है और कितना और सीखने की आवश्यकता और वे कौन से विषय हैं जहाँ आप पिछड़ रहे हैं ताकि आप उन पर सुधार कर सकें।
Adda247, IBPS Clerk Mains Live Batch और Test Series | विस्तृत जानकारी 

Adda247 लाइव बैच में आपको क्या मिलेगा?

  • इंटरएक्टिव लाइव क्लासेस के 85+ घंटे।
  • 500+ अभ्यास प्रश्न
  • नवीनतम पैटर्न पर आधारित Concepts, Approaches & Questions।
  • रिकॉर्ड किया गया सत्र
  • विषय वार टेस्ट



विषय जिन्हें कवर किया जायेगा :

  • अंग्रेज़ी
  • गणित
  • तार्किक क्षमता 
  • सामान्य जागरूकता



स्टडी मटेरियल 

  • इंटरएक्टिव लाइव क्लासेज 
  • रिकार्डेड क्लासेज 
  • लेक्चर Pdfs
  • विषयवार टेस्ट 


Get IBPS क्लर्क मेंस Live Batches पर पायें 50% की छूट , Use Code NY50

IBPS क्लर्क मेन्स प्राइम टेस्ट सीरीज़ में आपको क्या मिलेगा?


पैकेज में शामिल है
  • वीडियो सोल्यूशन के साथ 10 फुल लेंग्थ मॉक 
  • पिछले 3  वर्ष के पेपर्स (2016, 2017 और 2018)
  • 15 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट (5 रीजनिंग, 5 क्वांट और 5 इंग्लिश)

नोट: हम मेमोरी बेस्ड मॉक पेपर्स में रीजनिंग, क्वांट और इंग्लिश सेक्शन प्रदान कर रहे हैं।

ई बुक्स
बैंकिंग जागरूकता का दूसरा संस्करण eBook (केवल अंग्रेजी)
स्टेटिक अवेयरनेस ईबुक दूसरा संस्करण eBook (केवल अंग्रेजी)


eBooks
बैंकिंग जागरूकता 2nd Edition eBook (Only English)
स्टेटिक अवेयरनेस eBook 2nd Edition eBook (Only English)

महवपूर्ण विशेषताएं:
– अंग्रेजी और हिंदी मीडियम में।
– द्वि-मासिक करंट अफेयर्स (जनवरी से दिसंबर 2019 तक)
– Adda247 स्टोर और Adda247 मोबाइल ऐप पर उपलब्ध
– विस्तृत जानकारी।
– फुल-लेंथ मोक्स के वीडियो सॉल्यूशंस
– दिए गए टेस्ट का विस्तार से विश्लेषण (ऑल इंडिया रैंक, टॉपर्स की तुलना, आदि)

IBPS क्लर्क मेंस Test Series और Live Batches | Get 50% Off, Use Code NY50 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS क्लर्क मेंस Test Series और Live Batches | Get 50% Off, Use Code NY50 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: