Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स 2020 :...

NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स 2020 : ऑल इंडिया मॉक टेस्ट LIVE NOW


NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स 2020 : ऑल इंडिया मॉक टेस्ट LIVE NOW | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Adda247 25 जनवरी को NABARD ऑफिस अटेंडेंट ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट आयोजित कर रहा है. हाल में ही NABARD ने ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि की घोषणा की है जिसके अनुसार 4 फरवरी को प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित होने वाली है. ऑफिस अटेंडेंट की 73 रिक्त पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए NABARD भर्ती नोटीफिकेशन जारी किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने NABARD ऑफिस अटेंडेंट के लिए आवेदन दिया है और प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले हैं उन्हें इस मॉक टेस्ट का अभ्यास अवश्य करना चाहिए.

Click Here to Attempt NABARD Office Attendant Free Mock Test



NABARD ऑफिस अटेंडेंट की चयन प्रक्रिया दो चरणों में सम्पन्न होती है – प्रीलिम्स व मेंस ऑनलाइन परीक्षा, मेंस ऑनलाइन परीक्षा के बाद भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) का भी आयोजन किया जायेगा. तो NABARD OA प्रीलिम्स परीक्षा में 4 सेक्शन हैं – संख्यात्मक अभियोग्यता, तार्किक क्षमता, अंग्रेजी भाषा व सामान्य जागरूकता. प्रीलिम्स परीक्षा 120 अंकों की है और प्रश्नों की कुल संख्या भी 120 है, इन प्रश्नों को हल करने की समयावधि 90 मिनट निर्धारित की गई है


NABARD ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

विषय प्रश्नों की संख्या अधिकतम अंक  समय 
Numerical Ability 30 30
Reasoning 30 30
English Language 30 30
General Awareness 30 30
Total 120 120 Composite Time of 90 minutes

कैसे ऑनलाइन मॉक आपकी मदद करेगा?

परीक्षा पैटर्न और ट्रेंड के अनुसार ऑनलाइन मॉक टेस्ट तैयार किया गया है जो आपकी परीक्षा में बेहरत प्रदर्शन करने में आपकी मदद करेगा. नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट फ्री मॉक टेस्ट की निम्न विशेषताएं हैं:
  • यह सभी के लिए फ्री है.
  • पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न और परीक्षा स्तर को ध्यान में रख तैयार किया गया है.
  • हमारी विशेषज्ञ टीम द्वारा तैयार किया गया है.
  • यह आपको अपनी तैयारी के साथ-साथ performance की जांच करने में मदद करेगा.
  • आप अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों का विश्लेषण कर सकते हैं.
  • इससे आपको पता चल जाएगा कि आप कितने छात्रों के बीच कहाँ खड़े हैं.
  • परीक्षा को और बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा.
  • वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होगा.

Click Here to Attempt NABARD Office Attendant Free Mock Test

तो, जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, उन्हें नाबार्ड ऑफिस अटेंडेंट प्रीलिम्स परीक्षा के फ्री मॉक टेस्ट के लिए रजिस्टर करके उसका प्रयास जरुर करना चाहिए. इसके साथ ही आपको स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार करने में मदद मिलेगी. अपनी तैयारी का परीक्षण करें और अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें. सर्वोत्तम परिणाम के लिए अधिक से साधिक मॉक टेस्ट का अभ्यास करते रहें.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *