Latest Hindi Banking jobs   »   भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों...

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

Public Sector Banks in India : RBI को सभी भारतीय बैंकों के जनक के रूप में जाना जाता है, यह सभी बैंकों के लिए निर्देश जारी करता है, और सभी बैंक RBI द्वारा जारी किये गये निर्देशों के अनुसार कार्य करते हैं. 2020 में आगामी बैंक परीक्षाओं में सभी उम्मीदवारों को बैंकों की संख्या और उनके इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए. सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को पढ़ें :

क्या हैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ? 

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक वे बैंक होते हैं, जिनका संचालन सरकार द्वारा किया जाता है या जिनमें सरकार के 51% से अधिक शेयर होते हैं.

RBI बैंकिंग क्षेत्र का संचालन करता है. विलय से ऋण की संख्या और NPA को कम करने के साथ-साथ उत्पादकता, दक्षता बढ़ाने और छह साल से नीचे जा रही अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. पिछले वर्ष 10 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 4 बैंकों में मिला दिया गया था. अब देश में 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं.

इन्हें भी पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक मुख्यालय टैग लाइन
1. Punjab National Bank नई दिल्ली The Name you can Bank Upon
2. Indian Bank चेन्नई Your Tech-friendly bank
3. State Bank of India मुंबई With you all the way, Pure Banking Nothing Else, The Nation’s banks on us
4. Canara Bank बैंगलोर Together we can
5. Union Bank of India मुंबई Good people to bank with
6. Indian Overseas bank चेन्नई Good people to grow with
7. UCO Bank कोलकाता Honors Your Trust
8. Bank of Maharashtra पुणे One Family One Bank
9. Punjab and Sind Bank राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली Where Service Is A Way Of Life
10. Bank of India मुंबई Relationships beyond Banking
11. Central Bank of India मुंबई Central To you Since 1911, Build A Better Life Around Us
12. Bank of Baroda गुजरात India’s International Bank

पंजाब नेशनल बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_3.1 
पंजाब नेशनल बैंक पहला स्वदेशी बैंक है, जिसने 12 अप्रैल, 1895 को लाहौर से अपना परिचालन शुरू किया था, और 2 लाख रुपये की पूंजी और 20,000 रुपये की कार्यशील पूंजी को अधिकृत किया था। इस बैंक की स्थापना भारतीयों की मदद करने के उद्देश्य से की गई थी.

इंडियन बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_4.1
15 अगस्त 1907 को स्वदेशी आंदोलन के साथ इंडियन बैंक की स्थापना की गई थी. यह पूरे भारत में फैला है इसके कुल 9786 टच पॉइंट हैं जिसमें 2872 घरेलु ब्रांच, 3892 ATM और 3022 BCs शामिल हैं.

भारतीय स्टेट बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_5.1
SBI देश का सबसे बड़ा वाणिज्यिक बैंक है और इसका 200 वर्षों का इतिहास है. SBI संपत्ति, जमा, लाभ, शाखाओं, ग्राहकों और कर्मचारियों, आदि के मामले में सबसे बड़ा बैंक है. SBI में भारत सरकार की हिस्सेदारी 50% से अधिक है.

केनरा बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_6.1

इस बैंक की स्थापना स्वर्गीय अम्मेम्बल सुब्बा राव पई, द्वारा 1906 में ‘केनरा बैंक हिंदू स्थायी कोष’ के रूप में की गई थी, देखते ही देखते यह 1910 में ‘Canara Bank Ltd’ बना और राष्ट्रीयकरण के बाद 1969 में इसे केनरा बैंक का नाम दिया गया.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_7.1

बैंक की स्थापना 11 नवंबर 1919 को हुई थी, अब देश भर में इस बैंक की 4200 से भी अधिक ब्रांच स्थापित की जा चुकी हैं. इस बैंक ने 96 वर्षों तक बिना किसी रूकावट के लगातार लाभ प्राप्त किया है.

इण्डियन ओवरसीज बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_8.1

इस बैंक की स्थापना 10 फरवरी 1937 पर श्री. एम.सिटी.एम. चिदंबरम चेट्टियार द्वारा की गई थी. बैंक की स्थापना उनके द्वारा बैंकिंग में विदेशी मुद्रा व्यापार में विशेषज्ञता के मुख्य उद्देश्य के साथ की गई थी ताकि बैंक को दुनिया भर प्रसारित किया जा सके.

यूको बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_9.1
यूको बैंक की स्थापना 1943 में की गई थी. इसके प्रशासकों में भारत सरकार के प्रतिनिधि और भारत की डिपॉजिटरी वित्तीय संस्था के प्रतिनिधि शामिल हैं, जैसे कि लेखाकार, प्रबंधन सलाहकार, अर्थशास्त्री, व्यवसायी आदि जैसे प्रख्यात पेशेवर.

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_10.1

महाराष्ट्र एक प्रगतिशील क्षेत्र रहा है, इसके अलावा इस क्षेत्र में बैंकिंग गतिविधि भी काफी पहले शुरू हो गई थी.  1840 में स्थापित मुंबई बैंक भौगोलिक क्षेत्र में प्राथमिक डिपॉजिटरी वित्तीय संस्थान था. हालांकि, प्राथमिक डिपॉजिटरी वित्तीय संस्थान महानगर के बाहर भौगोलिक क्षेत्र में पाया गया था, पूना बैंक 1889 में पुणे में स्थापित किया गया था और इसके बाद 1890 में दक्कन बैंक और 1898 में मुंबई वित्तीय संगठन की स्थापना की गई थी.

पंजाब एंड सिंध बैंक

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_11.1

इसकी स्थापना भाई वीर सिंह, सर सुंदर माजिथा और सरदार तरलोचन सिंह द्वारा 1908 में गरीबों की सहायता करने एक लिए की गई थी. बैंक को सामाजिक प्रतिबद्धता के सिद्धांत पर समाज के कमजोर वर्ग के उनके जीवन स्तर को बढ़ाने के लिए आर्थिक प्रयासों में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था.

बैंक ऑफ़ इंडिया

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_12.1
बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 1906 को बॉम्बे के प्रतिष्ठित व्यापारियों के एक समूह द्वारा की गई थी. एक कार्यस्थल से शुरू करते हुए, इस बैंक द्वारा 50 हजार रूपये की पूँजी जमा की गई थी, और इन वर्षों के दौरान इस बैंक ने बहुत वृद्धि की और अब यह बैंक एक शक्तिशाली प्रतिष्ठान बन चुका है जो आम लोगों को विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है.

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_13.1

इस बैंक की स्थापना 1911 में की गई थी, भारत का यह वित्तीय संगठन प्राथमिक भारतीय बैंक था जो भारतीयों द्वारा पूरी तरह से संगठित और प्रबंधित था. इस संस्थान की स्थापना सर सोराबजी पोचखानवाला द्वारा की गई थी. सर फिरोजशाह मेहता ‘स्वदेशी बैंक’ के प्राथमिक अध्यक्ष थे.

 बैंक ऑफ बड़ौदा

भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (Public Sector Banks) की लिस्ट | Latest Hindi Banking jobs_14.1

बैंक ऑफ बड़ौदा भारतीय राज्य के स्वामित्व वाली अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और मनी सर्विसेज कंपनी है जिसका मुख्यालय वड़ोदरा (पहले बड़ौदा के रूप में संदर्भित) भारत में है. 

Register here to get study materials and regular updates!!

You may also like to check:

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *