Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019...

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जारी | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 जल्द ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा जारी किया जाएगा. IBPS Clerk Prelims  Score card 2019 डाउनलोड करने के लिए आप सीधे लिंक पर जा सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) में लिपिक कर्मचारियों की भर्ती के लिए IBPS क्लर्क की परीक्षा  वार्षिक रूप से आयोजित की जाती है.   

Click Here To Download IBPS Clerk Prelims Score card


IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 में शामिल होगा :

  • प्रत्येक सेक्शन में मिले मार्क्स  
  • प्रत्येक सेक्शन में क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम अंक   
  • कुल प्राप्त अंक  
  • ऑवरऑल कट-ऑफ (वर्ग और राज्यों के सन्दर्भ में ).
जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्मस 2019 को क्वालीफाई कर लिया  है, उन्हें दूसरे स्टेज यानी, IBPS Clerk Mains 2019 के लिए बुलाया जायेगा. IBPS क्लर्क मेंस 2019 की परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होगी.

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड 2019 को डाउनलोड करने के ये कुछ आसान स्टेप्स हैं :

i. IBPS की आधिकारिक वेबसाईट यानी  ibps.in. पर जाएँ
ii.CRP के क्लेरिकल कैडर पर जाएँ
iii. क्लेरिकल कैडर IX के लिए Common Recruitment Process सिलेक्ट करें
iv. IBPS Clerk Prelims Score card 2019 के लिए दिए गये लिंक पर क्लिक करें
v. अपना Registration Number & Date of Birth (DOB) भरें
vi. स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.




IBPS Clerk मेंस स्टडी प्लान  
हम जानते हैं कि मेंस परीक्षा में केवल कुछ दिन बाकी हैं और IBPS क्लर्क मेंस की परीक्षा का एग्जाम पैटर्न, प्रीलिम्स परीक्षा से बहुत ही अलग पैटर्न होता है. इसलिए,  किस भी उम्मीदवार को IBPS क्लर्क मेंस परीक्षा का नेचर समझना जरूरी है. और इसी के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए, तभी हम आपके लिए IBPS क्लर्क मेंस स्टडी प्लान के साथ ही, एग्जाम पैटन, सिलेबस और प्रिप्रेशन टिप्स लेकर आये हैं.  

Also Check: 

Register here to get study materials and regular updates!!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *