Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी...

IBPS Clerk Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी 16 जनवरी 2020 : Prepaid Payment Instruments, केंद्रीय कैबिनेट सचिव, भारत का वित्तीय वर्ष 2020 में CRISIL द्वारा जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान

IBPS Clerk Mains सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी 16 जनवरी 2020 : Prepaid Payment Instruments, केंद्रीय कैबिनेट सचिव, भारत का वित्तीय वर्ष 2020 में CRISIL द्वारा जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान | Latest Hindi Banking jobs_2.1
आज 16 जनवरी 2020  की सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी में Prepaid Payment Instruments, केंद्रीय कैबिनेट सचिव, भारत का वित्तीय वर्ष 2020 में CRISIL द्वारा जीडीपी वृद्धि का पूर्वानुमान आदि विषय संलग्न हैं ताकि इसके अभ्यास द्वारा आप इस विषय में सम्मानजनक अंक हासिल कर सकें और अपनी ड्रीम जॉब को प्राप्त करने में सफल हो सकें.

Q1. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नए प्रकार के अर्ध-बंद (semi-closed) पीपीआई की शुरुआत की है, जिसका उपयोग केवल 10,000 रुपये तक की वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए किया जा सकता है। PPI का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Prepaid Payment Industry
(b) Prepaid Payment Instruments
(c) Prepaid Payment International
(d) Prepaid Payment Increment
(e) Prepaid Payment Initial

Q2. RBI ने बड़े सहकारी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे _____________ के सभी एक्सपोज़र और अधिक जानकारी के लिए सेंट्रल रिपॉजिटरी ऑफ़ इन्फॉर्मेशन ऑन लार्ज क्रेडिट्स (CRILC) को रिपोर्ट करें।
(a) 1 करोड़ रु
(b) 50 करोड़ रु
(c) 15 करोड़ रु
(d) 10 करोड़ रु
(e) 5 करोड़ रु

Q3. निम्नलिखित में से किस कंपनी ने छात्रों को उभरती प्रौद्योगिकियों पर प्रशिक्षित करने के लिए नैसकॉम के साथ साझेदारी की है?
(a) टीसीएस
(b) एमेजॉन
(c) विप्रो
(d) आरआईएल
(e) इन्फोसिस

Q4. किस बैंक ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुविधाजनक बनाने के लिए गुजरात सरकार के साथ समझोता ज्ञापन (MoU)  पर हस्ताक्षर किए हैं?
(a) बैंक ऑफ बड़ौदा
(b) भारतीय स्टेट बैंक
(c) पंजाब नेशनल बैंक
(d) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(e) बैंक ऑफ महाराष्ट्र

Q5. रेटिंग एजेंसी CRISIL ने अर्थव्यवस्था के पहली तिमाही में 5% बढ़ने के बाद वित्तीय वर्ष 2020 में भारत के जीडीपी वृद्धि का अनुमान पहले के 6.9% के पूर्वानुमान को कम करके ___________कर दिया है।
(a) 6.4%
(b) 6.7%
(c) 6.5%
(d) 6.3%
(e) 6.1%

Q6. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 50 करोड़ से अधिक के वार्षिक कारोबार वाले व्यवसायों को ग्राहकों को कम लागत वाले डिजिटल भुगतान के विकल्प देने होंगे और ____________ से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) पर ग्राहकों या व्यापारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा?
(a) 1 जनवरी 2020
(b) 1 फरवरी 2020
(c) 1 अप्रैल 2020
(d) 1 जुलाई 2020
(e) 1 मार्च 2020

Q7.  निजी क्षेत्र के _____________ और डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म प्रैक्टो ने एक उद्योग का पहला सह-ब्रांडेड हेल्थ क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए साझेदारी की है।
(a) एक्सिस बैंक
(b) आरबीएल बैंक
(c) आईसीआईसीआई बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
(e) कोटक महिंद्रा बैंक

Q8. नाबार्ड और __________________ ने स्थायी और जलवायु-स्मार्ट कृषि को बढ़ावा देने के लिए सामान्य हित के कई क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए एक समझौता किया।
(a) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान
(c) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद
(d) IIT दिल्ली
(e) वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद

Q9.  संसद की “प्राक्कलन समिति (Estimates Committee)” का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(a) गिरीश दत्तात्रय महाजन
(b) अनिल शिरोले
(c) मेधा विश्राम कुलकर्णी
(d) गिरीश बापट
(e) दिलीप कम्बल

Q10. निम्नलिखित में से किसे दो वर्ष के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अजय कुमार
(b) पीके सिन्हा
(c) सुभाष चंद्रा
(d) बृज कुमार अग्रवाल
(e) राजीव गौबा

Q11. हीरानंदानी समूह के प्रबंध निदेशक __________________ ने उद्योग निकाय एसोचैम के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है।
(a) राधेश्याम अग्रवाल
(b) निरंजन हीरानंदानी
(c) चंद्रू रहेजा
(d) मंगल प्रभात लोढ़ा
(e) राकेश झुनझुन वाला

Q12. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने AePS सेवा शुरू की है। AePS का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Aadhaar Enabled Payment Society
(b) Aadhaar Enabled Payment Scheme
(c) Aadhaar Enabled Payment Service
(d) Aadhaar Enabled Payment System
(e) Aadhaar Enabled Payment Security

Q13. एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) ने भारत का पहला कॉर्पोरेट बॉन्ड ETF (एक्सचेंज ट्रेड फंड) लॉन्च किया है, जिसे __________ बॉन्ड ETF कहा जाता है।
(a) भारत
(b) आर्यावर्त
(c) हिंदुस्तान
(d) भारत
(e) अशोका

Q14. निम्नलिखित में से किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने कलकत्ता में यूकैश, डिजीलॉकर और एक ऐप नामक तीन नए डिजिटल प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं?
(a) कॉर्पोरेशन बैंक
(b) पंजाब नेशनल बैंक
(c) यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
(d) इलाहाबाद बैंक
(e) यूको बैंक

Q15. निम्न में से किस देश में 40 से भी अधिक वर्षों में राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनल द्वारा मैनुअल मार्रेरो क्रूज़ को देश का पहला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है?
(a) वेनेजुएला
(b) इक्वाडोर
(c) क्यूबा
(d) पेरू
(e) चिली

SOLUTIONS:


S1. Ans.(b)
Sol. The Reserve Bank of India has introduced a new type of semi-closed prepaid payment instrument (PPI), which can be used only for purchase of goods and services up to a limit of Rs 10,000. 


S2. Ans.(e)
Sol. RBI directed large cooperative banks to report all exposures of Rs 5 crore and more to the Central Repository of Information on Large Credits (CRILC), a move aimed at early recognition of financial distress. 


S3. Ans.(c)
Sol. Wipro has partnered with Nasscom to train students on emerging technologies. The programme will train on technologies such as artificial intelligence, data science, internet of things, cybersecurity. 


S4. Ans.(a)
Sol. Bank of Baroda signed anMoU with the Gujarat government to facilitate the flow of credit in the Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs) sector.


S5. Ans.(d)
Sol. Rating agency CRISIL cut India’s fiscal year 2020 GDP growth forecast to 6.3% from its earlier forecast of 6.9%, after the economy grew 5% in the first quarter. it is slowest in almost 6 years.


S6. Ans.(a)
Sol. Finance Minister NirmalaSitharaman stated that businesses with annual turnover of more than ₹50 crore will have to offer low cost digital payment options to customers and Merchant Discount Rate (MDR) will not be levied on either customers or merchants from 1 January 2020. Low cost digital payment modes will include options such as BHIM UPI, UPI QR Code, Aadhaar Pay, Debit Cards, NEFT, RTGS, among others. 


S7. Ans.(b)
Sol. Private sector RBL Bank and digital healthcare platform Practo have partnered to launch an industry first co-branded health credit card. This credit card is powered by Mastercard and is available on both Practo and RBL mobile apps and websites.


S8. Ans.(c)
Sol. NABARD and Indian Council of Agricultural Research (ICAR) entered into an agreement to collaborate in several areas of common interest to promote sustainable and climate-smart agriculture. AnMoU was signed in this regard by Dr. Harsh Kumar Bhanwala, Chairman, NABARD and Dr. TrilochanMohapatra, Director General, ICAR at KrishiBhawan in New Delhi.


S9. Ans.(d)
Sol. GirishBapat has been appointed the chairman of the “Estimates Committee” of the parliament. LokSabha Speaker Om Birla made the appointment.


S10. Ans.(e)
Sol. The Modi government has appointed outgoing Home Secretary Rajiv Gauba as Cabinet Secretary for two years. 


S11. Ans.(b)
Sol. Hiranandani Group Managing Director NiranjanHiranandani has taken over as the new president of industry body Assocham. Hiranandani succeeds Welspun Group Chairman BalkrishanGoenka.


S12. Ans.(d)
Sol. India Post Payments Bank (IPPB) has rolled out Aadhaar enabled payment system (AePS) services. With this, IPPB has now become the single largest platform in the country for providing interoperable banking services to the customers of any bank. 


S13. Ans.(a)
Sol. Edelweiss Asset Management Company (AMC) has launched India’s 1st Corporate Bond ETF (exchange trade fund) called the Bharat Bond ETF. 


S14. Ans.(e)
Sol. UCO Bank has launched three new digital products called, UCash, Digilocker and an app in Kolkata. A new current account facility has also been launched by the bank.


S15. Ans.(c)
Sol. In Cuba, President Miguel Díaz-Canel has appointed Manuel Marrero Cruz as the country’s first prime minister in more than 40 years.


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *