Latest Hindi Banking jobs   »   तेजी से फैल रहा है कोरोना...

तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (Coronavirus), भारत में क्या हैं असर

तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस (Coronavirus), भारत में क्या हैं असर | Latest Hindi Banking jobs_2.1

कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं. दिन प्रतिदिन इसका  कहर बढ़ता जा रहा है. अखबार, टीवी, मेट्रो, बस, ऑफिस, कॉलेज और हर जगह कोरोना वायरस (Coronavirus) की बात हो रही है. इस वायरस के तेजी से फैलने के मामले सामने आ रहे हैं. ख़ास तौर पर यह एशिया में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. जिसकी शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई है, चीन में 5 जनवरी को इस वायरस से पहली मौत हुई थी.

अगर भारत की बात करें तो 9400 से ज्यादा लोगों को निगरानी  में रखा गया है और हाल में  कोई नया मामला सामने नहीं आया है. भारत सरकार ने Coronavirus के तेजी से फैलने के कारण दिल्ली, मुंबई और कोलकाता हवाई अड्डों पर चीन से आने वाले पर्यटकों की थर्मल स्कैनिंग के जरिए जांच के पहले  ही निर्देश दे दिए थे. सिंगापुर और थाइलैंड की सभी उड़ानों की वैश्विक जांच पहले से ही हो रही है. अभी तक 21 हवाई अड्डों पर लगभग 1,818 उड़ानों और 1,97,192 यात्रियों की जाँच की जा चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नोवेल कोरोनावायरस से बचने के लिए  हर संभव मदद देने का प्रयास कर रहा है. हालही की एक रिपोर्ट के मुताबिक  32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 9,452 लोगों को निगरानी में रखा गया है. सभी राज्य सरकारों  को इसके प्रति सतर्क रहने और संका  की स्थिति में तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं. Coronavirus से सम्बंधित 1,510 नमूनों के परिक्षण किये गए थे जिसमें  1,507 नमूनों को नकारात्मक पाया गया, वहीँ  3 नमूनों में कोरोना वायरस की मौजूदगी पाई गई है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) कैसे  फैलता है कोरोना वायरस के क्या लक्षण हैं? चलिए, जानते हैं Coronavirus के बारे में…






अब तक कौन-कौन से देश हो चुके हैं प्रभावित 
इसकी शुरुआत चीन से हुई थी. चीन में अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है साथ 1700 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इस समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अब तक चीन के बाहर 104 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से थाईलैंड में कुल 14, जापान में कुल 11, ताइवान 8, हांगकांग और सिंगापुर में 10-10, मकाऊ, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया में 7-7, अमेरिका और फ्रांस में 5-5, दक्षिण कोरिया , संयुक्त अरब अमीरात और जर्मनी में 4-4, कनाडा और वियतनाम में 2-2 और नेपाल, कंबोडिया, श्रीलंका और फिनलैंड से 1-1 मामले की पुष्टि की गई हैं. PTI ने अधिकारीयों के हवाले से खबर दी है कि भारत में चीन से लौटे लगभग 436  लोगों पर नजर रखी जा रही है. 

 कोरोना वायरस क्या है? (What is Coronavirus? )

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, कोरोना वाइरस सी-फूड से सम्बन्धित है और इसकी शुरुआत चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर के एक सी-फूड बाजार से मानी जा रही है. कोरोना वायरस से से लोग बीमार हो रहे हैं क्योंकि विषाणुओं का एक समूह है जो शरीर को सीधा प्रभावित कर सकता है. यह वायरस ऊंट, बिल्ली तथा चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी फैल रहा है.

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है. फिर यह बुखार निमोनिया का रूप ले सकता है और निमोनिया किडनी से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों को बढ़ा सकता है।

कोरोना वायरस का इलाज क्या है?

फ़िलहाल डॉक्टर इसका इलाज नहीं ढूंढ सके हैं, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है न ही इसके लिए कोई विशेष उपचार है, लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर डॉक्टर्स इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. इसलिए डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को वायरस के प्रति खुद सावधानी बरतनी होगी.
कोरोना वायरस कैसे फैलता है?
WHO के अनुसार, कोरोना वायरस इंफेक्टेड सी-फूड खाने के अलावा यह वायरस परिवार के लोगों में एक से दूसरे को फैलने की भी सम्भावना है. यानी कि  कि कोरोना वायरस बेहद नजदीकी संपर्क में रहने वाले दो इंसानों में एक से दूसरे में संक्रमित हो सकता है. कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक लगभग 7700 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा मामले चीन में पाए गए है.

कोरोना वायरस से बचाव के तरीके 

  • नाक और मुंह को कवर करके रखें 
  • खाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह धो लें
  • सी-फूड का सेवन न करें 
  • साफ-सफाई बनाएं रखें 
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट का यूज करने के बाद हाथ साफ किए बिना उन्हें अपने चेहरे और मुंह पर ना लगाएं  
  • छींकने और खांसने के दौरान अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढक लें
  • सर्दी और फ्लू के लक्षणों पर डॉक्टर से संपर्क करें
  • अंडे और मांस को अच्छी तरह पका कर ही उसका सेवन करें. 
  • बीमार लोगों की देखभाल के दौरान अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. 
  • कोशिश करें कि जानवरों के सीधे संपर्क में ना आएं 

   


      Important Links : 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *