Latest Hindi Banking jobs   »   Daily GK Update 25 January 2020:...

Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update

Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_3.1
सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर 25 जनवरी की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है. इन घटनाओं के बारे में पढ़कर आप इन्ही पर आधारित करेंट अफेयर्स क्विज का भी अभ्यास कर सकते हैं !



राष्ट्रीय समाचार 

1. भारतीय निर्वाचन आयोग को ट्यूनीशिया और पपुआ न्यू गिनी के EC के साथ MoU पर ह्स्ताक्षर की मंजूरी   
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_4.1
भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को पपुआ न्यू गिनी निर्वाचन आयोग और ट्यूनीशिया के चुनाव के लिए स्वतंत्र उच्च प्राधिकरण के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है

समझौता

2. भारत और महाराष्ट्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ ऋण समझौते पर किए हस्ताक्षर 
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_5.1
भारत और महाराष्ट्र सरकार ने वर्ल्ड बैंक के साथ 210 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये ऋण इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (IBRD) द्वारा 6 वर्ष के लिए 13.5 वर्ष की मेच्योरिटी के साथ वित्त पोषित किया जाएगा।
उपरोक्त समाचार से सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री: उद्धव ठाकरे; राज्यपाल: भगत सिंह कोश्यारी
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष: डेविड आर मलपास; मुख्यालय: वाशिंगटन डीसी

नियुक्तियां

3. CEC सुनील अरोड़ा बने 2020 के लिए  FEMBoSA के चेयरमेन  

Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_6.1
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)सुनील अरोड़ा ने बांग्लादेश के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त KM नुरुल हुडा के स्थान पर वर्ष 2020 के लिए दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों के फोरम (FEMBoSA) के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • दक्षिण एशिया के चुनाव प्रबंधन निकायों का मंच (FEMBoSA) मई, 2012 में नई दिल्ली में आयोजित SAARC देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों के तीसरे सम्मेलन के दौरान स्थापित किया गया था.

खेल समाचार

4. भारतीय रोवर दत्तू भोकानल पर से हटा प्रतिबंध
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_7.1
रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय रोवर दत्तू भोकानल पर मार्च, 2019 से 2 साल की अवधि के लिए लगे प्रतिबंध हटा दिया है.  यह प्रतिबंध 2018 में एकल स्कल्स रेस बीच में छोड़ने के आरोपों के चलते लगाया गया था.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:
  • युवा मामलों और खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार): किरेन रिजिजू
5. विश्व तीरंदाजी ने AAI पर से सशर्त हटाया निलंबन  
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_8.1
World Archery (विश्व तीरंदाजी) ने भारत पर चल रहे कुछ शर्तों के साथ निलंबन को हटा दिया है. हाल ही में, दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार और विश्व तीरंदाजी के तहत आयोजित चुनाव में अर्जुन मुंडा को भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) का अध्यक्ष चुना गया था.

बैठक एवं सम्मेलन

6. अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन  “फ्यूचरलाइज़िंग द फ्यूचर: न्यू स्काइलाइन” 
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_9.1
नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन “व्चयूसलाइज़िंग द फ्यूचर: न्यू स्काईलाइन्स” (भविष्‍य की परिकल्‍पना करना: नये क्षितिज) में महिलाएं आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन में दुनिया भर के वैज्ञानिकों, समाजवादियों, उद्यमियों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों सहित विभिन्न एसटीईएम क्षेत्र के लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

महत्वपूर्ण दिन

7.  राष्ट्रीय मतदाता दिवस : 25 जनवरी

Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_10.1
भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस बार के दिवस का विषय ‘‘Electoral Literacy for Stronger Democracy’ है.  भारत के चुनाव आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को किया गया था. 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण टेकअवे:

  • भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC): सुनील अरोड़ा
Watch Current Affairs Headlines-

 


All the Best BA’ians for RBI Assistant Prelims!
Daily GK Update 25 January 2020: Read In Hindi-Current Affairs Update | Latest Hindi Banking jobs_11.1