Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Job Alert!! Axis Bank अगले...

Bank Job Alert!! Axis Bank अगले दो सालों में करेगा 30,000 कर्मचारियों की भर्ती

Bank Job Alert!! Axis Bank अगले दो सालों में करेगा 30,000 कर्मचारियों की भर्ती | Latest Hindi Banking jobs_2.1
जैसा कि हम देख सकते हैं कि साल 2020 के शुरू होते ही जवनरी के पहले दस दिनों में ही बैंकिंग सेक्टर में अब तक 9800+ वैकेंसी निकल चुकी हैं, और अब एक बैंकिंग उमीदवारों के लिए एक और खुशखबरी आई है कि  Axis Bank अगले दो सालों में  30,000 कर्मचारियों की भर्ती करने जा रहा है. 
Economic Times में पब्लिश किया गया है कि एक्सिस बैंक में पिछले कुछ महीनों में रिकोर्ड इस्तीफ़े देखे गये हैं, इसलिए वित्त वर्ष 2020 में दिसंबर तक बैंक ने कुल 28 हजार कर्मचारियों की नियुक्ति की, वहीँ साल की आखिरी तिमाही में 4000 कर्मचारियों को और भर्ती करने की योजना बना रही है। साथ ही अगले दो सालों में  30,000 कर्मचारियों की भर्ती करने की योजना भी है. 

इन्हें भी पढ़ें :
Axis bank तेजी से खुद को एक्स्पेंड कर रहा है और इसीलिए मना जा रहा है कि बैंक बड़ी संख्या में लोगो की भर्ती करेगा.  और इस वित्त वर्ष में बैंक और 550 नई शाखाएं खोलने जा रहा है, तो हो सकता है कि भर्तियाँ जल्द ही हो जाएँ. एक्सिस बैंक में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती होने का एक कारण 15000  कर्मचारियों द्वारा इस्तीफ़ा दिया जाना भी माना जा रहा है. इसलिए अब इतनी भर्ती की जायेंगी. 
  

Preparing for Bank Exams, Practice with:

Livemint के अनुसार, एक्सिस बैंक के Executive Director राजेश दहिया का कहना है कि “हमें FY20 के लास्ट क्वार्टर में और  4,000 कर्मचारियों की भर्ती करनी होगी,इसमें से ज्यादातर कर्मचारियों को अर्ध शहरी और टियर 2/ 3 शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से हायर किया जा रहा है.”
यह उन सभी एस्पिरेंट्स के लिए एक बड़ा अवसर है, जो साल 2020 में बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाना या नौकरी करना चाहते हैं.

Axis bank को हमारे देश में तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक माना जाता है. और यह Management Schools और Axis Bank Young Bankers Program से Campus Recruitment करता है. The Young Banker Program एक साल का होता है, जो एक full-time residential program है, जिसके campuses , Manipal Global Education, बैंगलोर और Amity Global Business School, नॉएडा में हैं, आप इसकी और जानकारी Axis Bank  की Official website axisbank.com पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं,

Click Here to Register for Free Study Material and Regular Updates

Enroll in Live Classes for Bank Exams:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *