Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant: इन 5 बातों पर...

RBI Assistant: इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें

RBI Assistant: इन 5 बातों पर जरूर ध्यान दें | Latest Hindi Banking jobs_2.1

भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI असिस्टेंट 2019 अधिसूचना जारी की गई थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2019-2020 में कुल 926 उम्मीदवारों को असिस्टेंट के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक में भर्ती किया जायेगा. आप  RBI असिस्टेंट के लिए आवेदन 16 जनवरी तक कर सकते हैं. RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक हैं, जिसे बैंकों का बैंक कहा जाता हैं. जो बैंकिंग उम्मीदवारों को RBI में भर्ती होने के अनेक अवसर वर्ष भर में प्रदान करता है. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है कि एक उम्मीदवार को करियर विकल्प के रूप में RBI असिस्टेंट का चयन क्यों करना चाहिए? RBI से जुड़ने के क्या फायदे हैं? क्यों बैंकिंग उम्मीदवारों को इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए? RBI असिस्टेंट से सम्बंधित पांच कारण हम यहाँ बताएँगे, जिसकी वजह से आपको RBI असिस्टेंट को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.

यह भी पढ़ें :

क्यों आपको RBI असिस्टेंट को मिस नहीं करना चाहिए?

हम यहाँ बताएँगे कि आपको क्यों इस भर्ती प्रक्रिया को मिस नहीं करना चाहिए.
  • वेतन
  • भत्ते और अन्य लाभ
  • करियर ग्रोथ
  • स्थानांतरण
  • रियायती दर पर ऋण की उपलब्धता
1. वेतन :  भारतीय रिज़र्व बैंक में असिस्टेंट के रूप में कार्य करने वाले कर्मचारी को लगभग सैलरी 32,000 / – इन हैण्ड सभी भत्ते और लाभ के साथ प्रदान किया जायेगा। कुल वार्षिक वेतन रु. 4,00,000 / – (लगभग) प्राप्त कर सकते हैं।

2. भत्ते और लाभ : RBI असिस्टेंट को अन्य बैंकिंग क्षेत्र की तुलना में कुछ अतिरिक्त लाभ भी दिए जाते हैं.  दैनिक खर्चों को सुचारू रूप से चलाने के लिए periodic allowance भी प्राप्त किया जाता है।
एक RBI असिस्टेंट HRA, DA, यात्रा भत्ता, CCA, परिवहन भत्ता आदि पाने का हकदार होगा .  HRA और DA के अलावा अन्य भत्ते कुछ विशिष्ट अंतराल के बाद दिए जायेंगे .

3. करियर ग्रोथ : अगर आप अपना कार्य कुशलता पूर्वक करते हैं और अपने सभी कर्त्तव्य निभाते हैं तो करियर ग्रोथ कि सम्भावना अधिक होती  हैं. एक RBI असिस्टेंट अपने तीन वर्षों का कार्यकाल पूरा करने के बाद अधिकारी पद के लिए आवेदन कर सकता हैं.
4. ट्रान्सफर : एक शाखा में कम से कम 4-5 वर्ष की सेवा करने के बाद कर्मचारियों का ट्रान्सफर किया जाता है. जिससे संबंधित व्यक्ति और उसके परिवार को नियमित रूप से जल्दी या बार-बार स्थान बदलने में परेशानी न उठानी पड़े।
5. रियायती दर पर ऋण की उपलब्धता : RBI असिस्टेंट बैंक से रियायती दरों पर और आसानी से ऋण ले सकता है। एक RBI कर्मचारी को सुविधाजनक ब्याज दर पर आवास ऋण, कार और शिक्षा ऋण ले सकते हैं।
इसलिए यदि आप इन सभी लाभों को लेना चाहते हैं और एक  RBI असिस्टेंट के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना चाहिए और जल्द से जल्द अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

RBI असिस्टेंट परीक्षा में सफलता के लिए इनसे अभ्यास करें

RBI Assistant Premium 2020 Online Test Series
RBI ASSISTANT 2020 KA MAHA PACK (Online Live Classes, Test Series, Video Courses & Ebooks)

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *