आप सभी जानते हैं कि LIC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और 22 दिसम्बर 2019 को मेंस की परीक्षा आयोजित होने वाली हैं. जो बहुत नजदीक है. ऐसे में आप सभी के पास आपकी तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है. इतने कम समय में आपको अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना है. ऐसे में आपको बिना समय बर्बाद किये आज और अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. परीक्षा में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 यहाँ, हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स लेकर आया है. इन नोट्स की मदद से आप, मेंस परीक्षा के लिए हिंदी भाषा की तैयारी को पूरा कर पायेंगे. LIC ने इस वर्ष परीक्षा पैटर्न को बदलते किया है, जिसमें हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए हिंदी को विषय के रूप में जोड़ा गया है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो हिंदी के साथ स्वयं को सहज महसूस करते हैं. हम अपनी अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता का पूरा भरोसा दिलाते हैं कि इसकी मदद से आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. हमारे साथ अपनी तैयारी शुरू करें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें.
मुहावरे
परिभाषा- जब कोई वाक्यांश अपने सामान्य अर्थ को छोड़कर विशेष अर्थ में रूढ़ हो जाता है
तब मुहावरा कहलाता है मुहावरा मूलतः अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है- अभ्यास
या बातचीत।
तब मुहावरा कहलाता है मुहावरा मूलतः अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है- अभ्यास
या बातचीत।
मुहावरा सदैव लक्षणा शक्ति से अपने अर्थ को अभिव्यक्त करता है। मुहावरे के
प्रयोग से भाषा में सरसता, सरलता, बोधगम्यता एवं प्रवाह की उत्पत्ति होती है। अतः स्पष्ट है
कि उनमें लक्षण या व्यंजना शक्ति कार्यरत होती है। मुहावरे सहज तथा नैसर्गिक होते
हैं,
अतः इनका रूप परिवर्तित नहीं किया जा सकता। मुहावरों में जो
शब्द प्रयुक्त होते हैं, उनके स्थान पर किसी पर्यायवाची का प्रयोग नहीं किया जा
सकता। ऐसा करने से मुहावरे में न तो कोई भाषागत सौन्दर्य ही रहता है और न
अभिव्यक्ति की कुशलता ही रहती है निष्कर्ष यह कि मुहावरा अपने नैसर्गिक रूप में ही
किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है।
प्रयोग से भाषा में सरसता, सरलता, बोधगम्यता एवं प्रवाह की उत्पत्ति होती है। अतः स्पष्ट है
कि उनमें लक्षण या व्यंजना शक्ति कार्यरत होती है। मुहावरे सहज तथा नैसर्गिक होते
हैं,
अतः इनका रूप परिवर्तित नहीं किया जा सकता। मुहावरों में जो
शब्द प्रयुक्त होते हैं, उनके स्थान पर किसी पर्यायवाची का प्रयोग नहीं किया जा
सकता। ऐसा करने से मुहावरे में न तो कोई भाषागत सौन्दर्य ही रहता है और न
अभिव्यक्ति की कुशलता ही रहती है निष्कर्ष यह कि मुहावरा अपने नैसर्गिक रूप में ही
किसी वाक्य में प्रयुक्त होता है।
प्रमुख मुहावरे
·
अंगूठा दिखाना
– ऐन वक्त पर मना कर देना
अंगूठा दिखाना
– ऐन वक्त पर मना कर देना
§
प्रयोग- सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने में
अमेरिका से समर्थन की आशा की जा रही थी पर उसने अंगूठा दिखा दिया।
प्रयोग- सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्यता दिलाने में
अमेरिका से समर्थन की आशा की जा रही थी पर उसने अंगूठा दिखा दिया।
·
अंगूठे पर
मारना- परवाह न करना, उपेक्षा के योग्य समझना।
अंगूठे पर
मारना- परवाह न करना, उपेक्षा के योग्य समझना।
§
प्रयोग- स्वाभिमानी व्यक्ति वही हे जो सम्मान को वरीयता देते हुए
धन को अंगूठे से मारता है।
प्रयोग- स्वाभिमानी व्यक्ति वही हे जो सम्मान को वरीयता देते हुए
धन को अंगूठे से मारता है।
·
अंगारे उगलना
– कटु वचन बोलना
अंगारे उगलना
– कटु वचन बोलना
§
प्रयोग- मुकदमा हार जाने पर वह अपने वकील के प्रति अंगारे उगलने
लगा।
प्रयोग- मुकदमा हार जाने पर वह अपने वकील के प्रति अंगारे उगलने
लगा।
·
अंग भरना- गले लगाना, आलिंगन करना।
अंग भरना- गले लगाना, आलिंगन करना।
§
प्रयोग- राम के अयोध्या वापस आने पर विह्वल भरत ने उन्हें अंग में
भर लिया।
प्रयोग- राम के अयोध्या वापस आने पर विह्वल भरत ने उन्हें अंग में
भर लिया।
·
अंकुश रखना – नियंत्रण रखना।
अंकुश रखना – नियंत्रण रखना।
§
प्रयोग- उसके बच्चे चोरी न करें, इसलिए वह सदैव उन पर अंकुश रखता है।
प्रयोग- उसके बच्चे चोरी न करें, इसलिए वह सदैव उन पर अंकुश रखता है।
·
अंग-अंग खिल
उठना- प्रसन्न हो जाना।
अंग-अंग खिल
उठना- प्रसन्न हो जाना।
§
प्रयोग- पी. सी. एस. की परीक्षा में टॉप करने का उसका अंग-अंग खिल उठा।
प्रयोग- पी. सी. एस. की परीक्षा में टॉप करने का उसका अंग-अंग खिल उठा।
·
अंग-अंग ढीला
होना – फुर्ती न रहना।
अंग-अंग ढीला
होना – फुर्ती न रहना।
§
प्रयोग- कठिन परिश्रम करने के बाद उसका अंग-अंग ढीला हो गया।
प्रयोग- कठिन परिश्रम करने के बाद उसका अंग-अंग ढीला हो गया।
·
अंग-अंग फूले
न समाना- बहुत आनंदित हो जाना।
अंग-अंग फूले
न समाना- बहुत आनंदित हो जाना।
§
प्रयोग- ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम अंग-अंग फूले न
समा रही थी।
प्रयोग- ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम अंग-अंग फूले न
समा रही थी।
·
अंग टूटना – थकावट से शरीर में दर्द होना।
अंग टूटना – थकावट से शरीर में दर्द होना।
§
प्रयोग- ट्रेन में दस घण्टे लगातार सफर करने से उसका अंग टूटने
लगा।
प्रयोग- ट्रेन में दस घण्टे लगातार सफर करने से उसका अंग टूटने
लगा।
·
अक्ल का अन्धा
होना – मूर्ख होना।
अक्ल का अन्धा
होना – मूर्ख होना।
§
प्रयोग – यह लड़का तो अक्ल का अन्धा है, चाहे जितना समझाओ, मानता ही नहीं।
प्रयोग – यह लड़का तो अक्ल का अन्धा है, चाहे जितना समझाओ, मानता ही नहीं।
·
अँगूठी का
नगीना- सुंदर और सजीला।
अँगूठी का
नगीना- सुंदर और सजीला।
§
प्रयोग- मेरा प्रिय दोस्त श्याम मेरे लिए अँगूठी का नगीना है।
प्रयोग- मेरा प्रिय दोस्त श्याम मेरे लिए अँगूठी का नगीना है।
·
अंटा चित्त
होना- पछाड़ देना।
अंटा चित्त
होना- पछाड़ देना।
§
प्रयोग- उसको कुश्ती में मैंने अंटा चित्त कर दिया।
प्रयोग- उसको कुश्ती में मैंने अंटा चित्त कर दिया।
LIC असिस्टेंट मेंस के लिए जीए पावर कैप्सूल डाउनलोड करें
इन्हें भी पढ़ें :