Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2019 :...

LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | एकार्थी शब्द

हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स

आप सभी जानते हैं कि LIC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और 22 दिसम्बर 2019 को मेंस की परीक्षा आयोजित होने वाली हैं. जो बहुत नजदीक है. ऐसे में आप सभी के पास आपकी तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है. इतने कम समय में आपको अपनी तैयारी को अंतिम रूप देना है. ऐसे में आपको बिना समय बर्बाद किये आज और अभी से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. परीक्षा में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए ADDA247 यहाँ, हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स लेकर आया है. इन नोट्स की मदद से आप, मेंस परीक्षा के  लिए  हिंदी भाषा की तैयारी को पूरा कर पायेंगे. LIC ने इस वर्ष परीक्षा पैटर्न को बदलते किया है, जिसमें हिंदी भाषी क्षेत्रों के लिए हिंदी को विषय के रूप में जोड़ा गया है. यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है जो हिंदी के साथ स्वयं को सहज महसूस करते हैं. हम अपनी अध्ययन सामग्री की गुणवत्ता का पूरा भरोसा दिलाते हैं कि इसकी मदद से आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी. हमारे साथ अपनी तैयारी शुरू करें और अपनी सफलता सुनिश्चित करें. आज आपको हिंदी भाषा में अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/ एकार्थी शब्दों के विषय से सम्बन्धित स्टडी नोट्स दिए गये हैं.  


अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/एकार्थी शब्द 

कम-से-कम शब्दों में अपना मंतव्य व्यक्त करना रचनात्मक
प्रतिभा का प्रभाव माना जाता रहा है। हिन्दी में अनके शब्दों
,
पदबन्धों या
वाक्यांशों के लिए प्रायः एक शब्द का प्रयोग किया जाता हैं इससे लेखन में
संक्षिप्तता आती है।


कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक भाव व्यक्त करने की यह
कला वस्तुतः
गागर में सागरभरने की कला है वाक्यांशों
के स्थान पर किसी एक शब्द की रचना उपसर्ग
, प्रत्यय,
समास,
सन्धि आदि
भाषा के रचनामूलक तत्वों से की जाती हैं आधुनिक समय में संक्षिप्त भाषा का महत्व
बहुत बढ़ गया है क्योंकि हम कम-से-कम समय में अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं।
हिन्दी में ऐसे शब्दों की बहुलता है।


नीचे अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/ एकार्थी शब्दों के उदाहरण दिए गये हैं : 
जो स्त्री कविता करती है 
कवयित्री
जो पुरुष कविता करता है
कवि
जो स्त्री अभिनय करती हो
अभिनेत्री
जो पुरुष अभिनय करे 
अभिनेता
जो दुसरे से ईर्ष्या करता है 
ईर्ष्यालु
जो शत्रु की हत्या करता है
शत्रुघ्न
जो मांस आहार करता है
मांसाहारी
जो शाक आहार करता है
शाकाहारी
जो फल आहार करता है
फलाहारी
जो पिता की हत्या कर चुका हो
पितृहन्ता
जो माता की हत्या कर चुका हो
मातृहन्ता 
जो अपनी हत्या करता है
आत्मघाती
निशा में विचरण करने वाला
निशाचर
जो नभ या आकाश में चलता है
नभचर, खेचर
जो संगीत जानता है 
संगीतज्ञ
जो कला जानता है या कला की रचना करता है
कलाविद्, कलाकार
जो पर के अधीन है
पराधीन
जो देखने में प्रिय लगता है
प्रियदर्शी
आया हुआ
आगत
लौटकर आया हुआ
प्रत्यागत
जो जन्म से अन्धा है
जन्मान्ध
जो पोत जहाज युद्ध करता है
युद्धपोत
जो चक्र धारण करता है
चक्रधर
जो नष्ट होने वाला है
नश्वर
जो बहुत कठिनाई से मिलता है
दुर्लभ
लोक का
लौकिक


इन्हें भी पढ़ें : 

style=”border-collapse: collapse; color: black; text-align: center; width: 100%;”>

LIC असिस्टेंट मेंस परीक्षा 2019 : हिंदी भाषा के स्टडी नोट्स | एकार्थी शब्द | Latest Hindi Banking jobs_4.1