Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़...

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains Quant Quiz

संख्यात्मक योग्यता विशेष रूप से मुख्य परीक्षा में एक जटिल अनुभाग है। सटीकता के संबंध में गति को संतुलित करने के लिए गहन अभ्यास की आवश्यकता होती है। LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019  में नवीनतम पैटर्न के आधार पर संख्यात्मक योग्यता क्विज़ शामिल हैं। इसके अलावा, विशेषज्ञों द्वारा सोल्यूशन्स में विभिन्न शॉर्टकट ट्रिक्स और टिप्स दिए गए हैं। इसलिए LIC असिस्टेंस मेन्स परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यास करें। Bankeradda आपको अभ्यास के लिए 14 दिसम्बर 2019 की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान करता है।
Q1. एक पुलिसकर्मी किस चोर का पीछा करना शुरू करता है. जब चोर 10 कदम चल लेता है. तो पुलिस 8 कदम चलता है तथा पुलिस के 5 कदम, चोर के 7 कदमों के समान हैं. पुलिसकर्मी और चोर की गति का अनुपात कितना है? 

(a) 25 : 28 
(b) 25 : 26
(c) 28 : 25
(d) 56 : 25
(e) 14:27

Q2. स्तानिक और पॉल 28,800 रु. में किसी काम की जिम्मेदारी लेते हैं. एक अकेला इस काम को 36 दिनों में कर सकता है और अन्य व्यक्ति इसे 48 दिनों में कर सकता है. एक एक्सपर्ट की मदद से वे इसे 12 में समाप्त कर देते हैं. एक्सपर्ट को कितना मेहनताना मिलना चाहिए? 
(a) Rs. 10000
(b) Rs. 18000
(c) Rs. 16000
(d) Rs. 12000
(e) Rs. 15000

Q3. A और B मिलकर किसी कार्य को 8 दिन में कर सकते हैं. B और C दोनों, अकेले काम करते हुए इसी कार्य को 12 दिन में समाप्त कर सकते हैं, A और B कम करना शुरू करते हैं और 4 दिन तक काम करते हैं, अब A चला जाता है तथा B और 2 इन तक कार्य करता हैइसके बाद वह भी चला जाता है, अब C कार्य करना शुरू करता है और कार्य को समाप्त कर देता है. C को और कितने दिनों की आवश्यकता हुई? 
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 3 दिन 
(d) 4 दिन
(e 9 दिन

Q4. एक पंक्ति में 4 लड़कों और 3 लड़कियों को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि सभी लड़के एकसाथ खड़े हों और सभी लड़कियाँ भी एकसाथ खड़ी हों? 
(a) 75
(b) 576
(c) 288
(d) 24
(e) 121


Q5. शब्द ‘HAPPY’के अक्षरों को कितने भिन्न तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है? 
(a) 120
(b) 140
(c) 60
(d) 70
(e) 45

Directions (6-10): दिए गए आंकड़ो का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

पाई-चार्ट में 8 अलग-अलग व्यक्तियों जैसे A, B, C, D, E, F, G और H द्वारा एक निश्चित बिंदु तक पहुँचने में लिए गए समय के प्रतिशत वितरण को दर्शाया गया है लेकिन इनका आरंभिक बिंदु समान नहीं है और इनके द्वारा यात्रा में एक साथ लिया गया कुल समय 500 घंटे है। (आंशिक रूप से कार द्वारा और शेष ट्रेन द्वारा)
लाइन -ग्राफ में इनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से तय की गई कुल दूरी में से कार द्वार तय की गई दूरी के प्रतिशत वितरण को दर्शाया गया है।   

                                     LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

                   LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q6. यदि कार की गति 60 कि.मी. प्रति घंटा है तथा कार और ट्रेन द्वारा लिए गए समय का अनुपात 4 : 3 है, तो E की ट्रेन द्वारा गति ज्ञात कीजिए?   
LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q7. यदि ट्रेन द्वारा गति 22 कि.मी/घं है और कार द्वारा लिया गया समय, ट्रेन द्वारा लिए गए समय से 50% कम है, तो कार द्वारा D की गति ज्ञात कीजिए?   
(a) 45 कि.मी/घं
(b) 54 कि.मी/घं
(c) 36 कि.मी/घं
(d) 65 कि.मी/घं
(e) 48 कि.मी/घं

Q8. यदि B, C और D द्वारा मिलाकर तय की गई दूरी तथा E, F, G और H द्वारा मिलाकर तय की गई दूरी एक समान है, तो B, C और D की मिलाकर औसत गति तथा E, F, G और H की मिलाकर औसत गति के बीच अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 6 : 5
(b) 8 : 7
(c) 7 : 8
(d) 5 : 6
(e) 7 : 9

Q9.. A और C की औसत गति का अनुपात 4 : 3 है और C ने A से 500 कि.मी. अधिक दूरी तय की है। यदि A की ट्रेन द्वारा गति 120 कि.मी/घं है, तो A की कार द्वारा गति ज्ञात कीजिए?   
(a) 80 कि.मी/घं
(b) 60 कि.मी/घं
(c) 65 कि.मी/घं
(d) 75 कि.मी/घं
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. G द्वारा तय की गई कुल दूरी 2250 कि. मी है और ट्रेन की गति 45 कि.मी./घं है। G की कार द्वारा गति ज्ञात कीजिए?  
(a) 50 कि.मी/घं
(b) 60 कि.मी/घं
(c) 70 कि.मी/घं
(d) 40 कि.मी/घं
(e) 80 कि.मी/घं

Directions (11-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा? (नोट: आपसे सटीक मान ज्ञात करना अपेक्षित नहीं है  

Q11. 9228.789 – 5021.832 + 1496.989 = ?
(a) 6500
(b) 6000
(c) 6300
(d) 5700
(e) 5100

Q12. 260 का 29.8% + 510 का  60.01 %– 103.57 = ?
(a) 450
(b) 320
(c) 210
(d) 280
(e) 350

Q13. {(4444+333+22+1)-(2×3×4×5)}×2.532=?
(a) 11850
(b) 11950
(c) 11749
(d) 11860
(e) 11532

 Q14.760 का  17% +78.99 का 57%   +77.77=?
(a) 238
(b) 242
(c) 248
(d) 252
(e) 256

Q15.

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1 
(a) 190
(b) 230
(c) 150
(d) 210
(e) 160

Solutions

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

LIC असिस्टेंस मेन्स संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 14 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1