Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24...

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019

Quantitative-aptitude-18th-december

संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 24 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.

Q1. एक व्यक्ति 26/3 घंटे में एक निश्चित दूरी तय करता है। यदि गति में 13 किमी प्रति घंटे की वृद्धि की जाती है तो उसे समान दूरी तय करने में 13/6  घंटे कम लगेंगे। व्यक्ति द्वारा तय की गई दूरी ज्ञात कीजिये?
(a) 169 किमी
(b) 320 किमी
(c) 338 किमी
(d) 280 किमी
(e) 312 किमी

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. आर्यन, वीर और राघव ने एक व्यवसाय में क्रमशः 8000, (8000 + x) और (8000 + 2x) रूपए का निवेश किया। यदि वर्ष के अंत में 14430 रूपए के कुल लाभ में से राघव का लाभ 5772 रुपये है, तो राघव द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 9200
(b) Rs. 8400
(c) Rs. 14400
(d) Rs. 12000
(e) Rs. 9800

Q4. दो ट्रेनों की लंबाई के मध्य का अनुपात 1:2 है तथा दोनों ट्रेनों की गति क्रमशः 120 किमी/घंटा और 108 किमी/घंटा है एवं समान दिशाओं में चलने वाली दोनों ट्रेनें एक-दूसरे को 108 सेकंड में पार करती हैं। यदि दोनों ट्रेनें विभिन्न दिशा में अपनी गति के क्रमशः 3/5 भाग  और 2/3   भाग की गति से चलती हैं, तो दोनों ट्रेनों को एक-दूसरे को पार करने में लगने वाला समय ज्ञात कीजिए?
(a) 11 सेकंड
(b) 9 सेकंड
(c) 13 सेकंड
(d) 10 सेकंड
(e) 12 सेकंड

Q5. A और B ने एक संयुक्त व्यापार आरम्भ किया। A का निवेश, B के निवेश से 2 गुना अधिक था और उसके निवेश की अवधि, B के निवेश की अवधि के 5/3 गुना थी। यदि A को लाभ के रूप में 60500 रुपये मिलते हैं, तो कुल लाभ का 100/11% कितना होगा।
(a) Rs. 7200
(b) Rs. 7600
(c) Rs. 6600
(d) Rs. 7000
(e) Rs. 9200

Q6. एक साझेदारी में A और B क्रमशः 15000 और 20000 रूपए का निवेश करते हैं। चार महीने के बाद, A अपने निवेश का 20% निकाल लेता है, फिर से चार महीने के बाद, वह चार महीने पहले अपने द्वारा वापस निकाली गई राशि का 60% पुनर्निवेश करता है। वर्ष के अंत में, उन्हें कुल लाभ के रूप में 15750 रूपए मिलते हैं। यदि लाभ को उनके निवेश के अनुपात में वितरित किया जाना है, तो A का लाभांश ज्ञात कीजिए।
(a) Rs 7280
(b) Rs 6540
(c) Rs 6375
(d) Rs 6850
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. एक व्यापार में रोहित और मोहित के निवेश का अनुपात 3:5 है। यदि रोहित ने 5 महीने के लिए और मोहित ने ‘T’ महीने के लिए निवेश किया है, तो रोहित के लाभ का कुल लाभ से अनुपात 1:5 है। ‘T’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 10
(b) 20
(c) 15
(d) 8
(e) 12

Q8. A और B ने 5: 9 के अनुपात में पूंजी के साथ एक साझेदारी में प्रवेश किया। 3 महीने बाद, A ने अपनी पूंजी का 1/3  भाग और B ने 4 महीने के अंत में अपनी पूंजी का 1/5 भाग निकाल लिया। वर्ष के अंत में, B का लाभांश, A के लाभांश से 729 रुपये अधिक था। व्यापार का कुल लाभ ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 2050
(b) Rs. 2079
(c) Rs. 1635
(d) Rs. 2400
(e) Rs. 2486

Q9. एक ट्रेन दो भागों में निश्चित दूरी तय करती है। पहले भाग में तय की गई दूरी, दूसरे भाग में तय की गई दूरी से 150% अधिक है, जबकि पहली ट्रेन की गति का दूसरी ट्रेन की गति से अनुपात 2:3 है। यदि भागों में ट्रेन की औसत गति 63 किमी/घंटा है, तो पहले भाग में ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए? (किमी प्रति घंटे में) 
(a) 47
(b) 57
(c) 50
(d) 30
(e) 80

Q10. एक निश्चित दूरी ‘D’ को तय करने के लिए, धीमी ट्रेन, तेज ट्रेन से 15/4 घंटे अधिक लेती है। यदि धीमी ट्रेन की गति, तेज ट्रेन की गति से 20% कम है, तो समान दूरी ‘D’ को तय करने में धीमी ट्रेन द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 6 hours
(b) 18 hours
(c) 18.75 hours
(d) 12.5 hours
(e) 15.5 hours

Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
यहाँ कुछ उम्मीदवार हैं, जिन्होंने प्रवेश के लिए आवेदन पत्र भरा है। कुल भरे हुए आवेदन में से, यहाँ चार श्रेणियां अर्थात् एसटी, एससी, ओबीसी और यूआर हैं। कुल आवेदन में से, 20% आवेदन एसटी उम्मीदवारों द्वारा भरे गए हैं, जिसमें लड़कों द्वारा भरे गए आवेदन का लड़कियों से अनुपात 5:1 है। शेष भरे हुए आवेदन का 25% एससी उम्मीदवारों द्वारा भरे गए और एससी श्रेणी में लड़कियों द्वारा भरे गए कुल आवेदन, एसटी श्रेणी में लड़कियों द्वारा भरे गए कुल आवेदन से 63 अधिक है।
शेष आवेदन का 7/18 भाग ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों द्वारा भरे जाते हैं, जहाँ ओबीसी उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कुल आवेदनों में, लड़कों का लड़कियों से अनुपात 9:5 है।
यूआर उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कुल आवेदनों में लड़कियों का लड़कों से अनुपात 1:2 है और सभी श्रेणियों में लड़कियों द्वारा भरे गए आवेदन की कुल संख्या 406 है।

Q11. SC लड़कियों द्वारा भरे गए कुल आवेदनों का ओबीसी लड़कों द्वारा भरे गए कुल आवेदनों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 4 : 9
(b) 2 : 9
(c) 1 : 9
(d) 5 : 9
(e) 7 : 9

Q12.  SC, ST & OBC श्रेणियों के लड़कों द्वारा भरे गए आवेदनों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 182
(b) 186
(c) 188
(d) 192
(e) 196

Q13.  OBC श्रेणी के लड़के उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कुल आवेदन, SC और OBC श्रेणी की लड़की उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कुल आवेदन से कितने प्रतिशत कम हैं?
(a) 15%
(b) 5%
(c) 12%
(d) 7%
(e) 10%

Q14. यूआर लड़कों द्वारा भरे गए कुल आवेदन, एससी लड़कों द्वारा भरे गए कुल आवेदनों से कितने अधिक हैं?
(a) 151
(b) 161
(c) 165
(d) 167
(e) 177

Q15. लड़के उम्मीदवारों द्वारा भरे गए कुल आवेदन ज्ञात कीजिए।
(a) 854
(b) 848
(c) 844
(d) 828
(e) 832

Solution:
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता : 24 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *