Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ :...

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019

Quantitative-aptitude-18th-december


संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 23 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.

Directions (1-5): बार-ग्राफ एक दुकानदार द्वारा बेचे गए 5 विभिन्न उत्पादों की मात्रा को दर्शाता है और तालिका सभी 5 उत्पादों की प्रति यूनिट (हजार में) कीमत दर्शाती है. 

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1




Q1.दुकानदार द्वारा बेची जाने वाली सभी घड़ियों की लागत का सभी मोबाइलों की लागत से कितना अंतर है?
(a) 125 हजार
(b) 225 हजार
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 275 हजार
(e) 150 हजार

Q2. बेची गई सभी टीवी की कुल लागत दुकानदार द्वारा बेची गई सभी एसी की कुल लागत से लगभग कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 186%
(b) 158%
(c) 248%
(d) 124%
(e) 225%

Q3. अगर बेची गई 20% घड़ी ख़राब है तो उन घड़ियों की लागत का औसत ज्ञात करें जो दोषपूर्ण नहीं हैं और सभी लैपटॉप की लागत (रु में) है?
(a) 250000
(b) 225000
(c) 195000
(d) 165000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. बेचे गए मोबाइल की आधी संख्या का सभी बेचे गए ए.सी के लागत मूल्य से कितना अनुपात है?
(a) 5 : 4
(b) 4 : 3
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 9 : 8
(e) 8 : 7

Q5. यदि अन्य प्रोडक्ट X को दुकानदार द्वारा बेचा जाता है जिसका मूल्य एक घडी के औसत मूल्य और एक लैपटॉप के समान है और X की सभी इकाइयों की कीमत 75 हजार है. तो दुकानदार द्वारा उत्पाद X की बेचीं गई इकाइयों की संख्या ज्ञात कीजिये. 
(a) 8
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) 7

Q6. A और B एकसाथ एक कार्य को x दिनों में पूरा कर सकते हैं, B और C एकसाथ समान कार्य को 6x/5 दिनों में पूरा कर सकते हैं A और C एकसाथ उस कार्य को 3x/2 दिनों में पूरा कर सकते हैं. यदि A , B और C एकसाथ एक कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकते हैं. A समान कार्य को अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a)30 दिन
(b)24 दिन
(c)40 दिन
(d)33 दिन
(e)25 दिन

Q7. दो व्यक्ति P अकेले और Q अकेले एक कार्य को क्रमश: 2x दिन और 5x दिन में पूरा कर सकते हैं. लेकिन P और Q एकसाथ समान कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं. यदि वे P से शुरू करते हुए वैकल्पिक रूप से कार्य करते हैं तो कार्य को पूरा होने में कितना समय लगेगा?
(a)7 दिन
(b)9 दिन
(c)20 दिन
(d)12 दिन
(e)15 दिन

Q8.  A अकेले एक कार्य को 2x घंटे में कर सकता है; B और C एकसाथ इस कार्य को 3/2 x दिन में पूरा कर सकते हैं, जबकि  A और C एकसाथ इसे x घंटे में पूरा कर सकते हैं. यदि B अकेले समान कार्य को 36 घंटे में पूरा कर सकता है तो ज्ञात कीजिये A समान कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है? 
(a)18 घंटे
(b)24 घंटे
(c)12 घंटे
(d)20 घंटे
(e)28 घंटे

L1 Difficulty 3
QTags Time And Work
QCreator Amit Kumar Singh

Q9. A अकेले एक कार्य को 12 दिन में पूरा कर सकता है. B अकेले इस कार्य को 20 दिन में पूरा कर सकता है. C की सहायता के साथ A और B एकसाथ कार्य को 6 दिनों में पूरा करते हैं. ज्ञात कीजिये की C इसे अकेले कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a)18 दिन
(b)24 दिन
(c)36 दिन
(d)30 दिन
(e)44 दिन

Q10. यदि x पुरुष एक कार्य को 2/9 x दिन में पूरा कर सकते हैं और (x + 12) पुरुष समान कार्य को x/6 दिन में पूरा कर सकते हैं, ‘x’ ज्ञात कीजिये ?
(a) 12
(b) 15
(c) 30
(d) 36
(e) 42

Q11. X, P रूपये 5% प्रतिवर्ष पर निवेश करता है, Y, (P +2000) रूपये 10% प्रतिवर्ष पर निवेश करता है. यदि उन दोनों को दो वर्ष के अंत में कुल चक्रवृद्धि ब्याज के रूप में कुल 2920 रूपये  प्राप्त होते हैं, तो X द्वारा निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये?  
(a) 6000 रूपये
(b) 2000 रूपये
(c) 7000 रूपये
(d) 4000 रूपये
(e) 8000 रूपये

Q12. एक पुरुष 2 वर्ष के लिए वार्षिक संयोजित रूप से 25/2% प्रतिवर्ष की दर पर एक राशी उधार लेता है. यदि दी गई समय की अवधि के अंत में, पुरुष ब्याज के रूप में 2125 रूपये का भुगतान करता है. तो उधार ली गई राशि ज्ञात कीजिये?
(a) 7500 रूपये
(b) 9000 रूपये
(c) 8800 रूपये
(d) 8000 रूपये
(e) 7200 रूपये

Q13.  यदि पहले दो वर्षों के लिए 50/13% प्रतिवर्ष पर चक्रवृद्धि ब्याज 636 रूपये है, तो समान मूल धन और ब्याज दर पर अगले दो वर्ष के लिए चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिये. 
(a) 665.78 रूपये
(b) 685.86 रूपये
(c) 677.98 रूपये
(d) 694.72 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. एक राशि को चक्रवृद्धि ब्याज की 2.5% प्रतिवर्ष की दर पर निवेश किया जाता है. यदि केवल दूसरे वर्ष के लिए प्राप्त ब्याज 2173 रूपये है, तो निवेश की गई राशी ज्ञात कीजिये. (रूपये में)
(a) 84800
(b) 72400
(c) 88400
(d) 78200
(e) 82800

Q15. X रूपये की राशि को 5% चक्रवृद्धि ब्याज पर रखा जाता है. यदि केवल तीसरे वर्ष के लिए प्राप्त ब्याज 8820 रूपये है तो X का मान ज्ञात कीजिये. 
(a) 140,000
(b) 160,000
(c) 120,000
(d) 100,000
(e) 180,000

Solution:
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 23 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *