संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 20 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Q1. B और E को मिलाकर चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स, C में चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 50%
(b) 55%
(c) 45%
(d) 40%
(e) 42%
Q2. यदि D में चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल पुरुष व्यूअर्स, D में चैनल को सब्सक्राइब न करने वाली कुल महिला व्यूअर्स से 200/3% अधिक है, तो D में चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल पुरुष व्यूअर्स का A और C में मिलाकर चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स से अनुपात कितना है?
(a) 25 : 53
(b) 25 : 54
(c) 7 : 9
(d) 23 : 54
(e) 2 : 3
Q3. कुल व्यूअर्स के सन्दर्भ में, B और C में सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स और E में चैनल को सब्सक्राइब करने वाले कुल व्यूअर्स का केन्द्रीय कोण ज्ञात कीजिए।
(a) 133.2
(b) 136.8
(c) 63.8
(d) 129.6
(e) 93.6
Q4. गाँव C में कुल व्यूअर्स में से 325/7% महिलाएं हैं और कुल महिलाओं का 7/13 भाग चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले व्यूअर्स हैं, तो गाँव C से चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल पुरुष व्यूअर्स की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 170
(b) 180
(c) 210
(d) 190
(e) 250
Q5. एक अन्य गाँव F से चैनल को सब्सक्राइब करने वाले कुल व्यूअर्स, गाँव A में चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स से 20% अधिक हैं और गाँव F में चैनल को सब्सक्राइब करने वाले कुल व्यूअर्स, उसी गाँव में कुल व्यूअर्स का 3/7भाग है। गाँव F से चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स, गाँव C से चैनल को सब्सक्राइब न करने वाले कुल व्यूअर्स से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 42%
(b) 44%
(c) 48%
(d) 46%
(e) 40%
Q6. एक टेस्ट पेपर में 15 प्रश्न हैं और प्रत्येक प्रश्न में 4 विकल्प हैं। यदि प्रत्येक प्रश्न हल करना अनिवार्य है, तो टेस्ट पेपर के उत्तर देने के तरीकों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 415
(b) 417
(c) 413
(d) 225
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. तिरंगे झंडे का निर्माण छह विभिन्न रंगों में से चुने गए तीन विभिन्न रंगों के आसन्न पट्टियों से किया जाना है। विभिन्न डिजाइनों के साथ विभिन्न रंगों के ऐसे कितने झंडे बनाए जा सकते हैं जिसमें सभी तीन पट्टियां हमेशा क्षैतिज स्थिति में हों?
(a)112
(b)116
(c)120
(d)110
(e)124
Q8. एक पार्टी में प्रत्येक व्यक्ति,
प्रत्येक अन्य व्यक्ति से हाथ मिलाता है। यदि पार्टी में हाथ मिलाने की कुल संख्या 210 थी, तो पार्टी में उपस्थित व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
प्रत्येक अन्य व्यक्ति से हाथ मिलाता है। यदि पार्टी में हाथ मिलाने की कुल संख्या 210 थी, तो पार्टी में उपस्थित व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a)21
(b)22
(c)25
(d)28
(e)19
Q9. एक समतल पर 12 विभिन्न बिन्दुओं को जोड़कर कितनी विभिन्न सीधी रेखाएं बनाई जा सकती हैं, जिसमें से चार संरेखीय हैं और अन्य गैर–संरेखीय हैं?
(a)41
(b)51
(c)55
(d)61
(e)58
Q10. शब्द EQUATION में स्वर और व्यंजन के सापेक्ष क्रम को बदले बिना, इसके वर्णों से कितने विभिन्न शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) 125
(b) 620
(c) 880
(d) 720
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. बैग A में ‘P’
हरी और 18 पीली ‘(P
+ 2)’ गेंदें हैं जबकि बैग B में हरी गेंदें और पीली गेंदों की संख्या बैग A में पीली गेंदों की संख्या से 22 अधिक है. बैग A से हरी गेंद के चुने जाने की प्रायकता बैग B से हरी गेंद चुने जाने की प्रायिकता से 1/12 अधिक है. बैग B में गेंदों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये. (P<50)
हरी और 18 पीली ‘(P
+ 2)’ गेंदें हैं जबकि बैग B में हरी गेंदें और पीली गेंदों की संख्या बैग A में पीली गेंदों की संख्या से 22 अधिक है. बैग A से हरी गेंद के चुने जाने की प्रायकता बैग B से हरी गेंद चुने जाने की प्रायिकता से 1/12 अधिक है. बैग B में गेंदों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये. (P<50)
(a) 48
(b) 54
(c) 60
(d) 84
(e) 66
Q13.
“MACHINE” शब्द के अक्षरों को कितने अलग–अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि स्वर केवल विषम स्थान पर हो?
“MACHINE” शब्द के अक्षरों को कितने अलग–अलग तरीकों से व्यवस्थित किया जा सकता है ताकि स्वर केवल विषम स्थान पर हो?
(a)
800
800
(b) 125
(c) 348
(d) 576
(e) 625
Solution: