Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और...

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : 29 दिसम्बर 2019 शिफ्ट-2

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : 29 दिसम्बर 2019 शिफ्ट-2 | Latest Hindi Banking jobs_2.1
IBPS SO प्रीलिम्स 2019 की परीक्षा आज सभी पदों के लिए यानी IT अधिकारी, विपणन अधिकारी, विधि अधिकारी, मानव संसाधन अधिकारी, राजभाषा अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी आदि आयोजित की जा रही है । कुल मिलाकर, इस वर्ष IBPS SO में 1190+ रिक्तियां हैं। इस पोस्ट में हम सभी पदों को ध्यान में रखते हुए IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण 2019 प्रदान कर रहे हैं।
इस पोस्ट में हम मार्केटिंग अधकारी का IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण 2019 शिफ्ट-2 प्रदान कर रहे हैं। IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण 2019 शिफ्ट-1 हम पहले ही साझा कर चुके हैं.

IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2019: Good Attempts

सेक्शन का क्रम इस प्रकार था
अंग्रेजी-> रीजनिंग-> क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (AFO, मार्केटिंग, IT, HR ऑफिसर के लिए)

विषय प्रश्नों की संख्या  अधिकतम अंक  अच्छे प्रयास (मार्केटिंग)
English Language 50 25 35-39
तार्किक क्षमता  50 50 28-36
संख्यात्मक अभियोग्यता  50 50 24-32
कुल 150 125 87 – 108


English Language

मार्केटिंग और आईटी ऑफिसर के उम्मीदवारों द्वारा एकत्र किए गए विश्लेषण के अनुसार अंग्रेजी भाषा का स्तर शिफ्ट-2 मध्यम  था। कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे।
AFO एग्जाम में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के 2 सेट थे और उनमें से एक अमेरिका में Huawai के 5G तकनीकी क्रांति पर आधारित था और दूसरा बैंकिंग – मध्यम और छोटे उद्योग पर आधारित था।

टॉपिक 
प्रश्नों की संख्या 
स्तर 
Reading Comprehension
20
मध्यम
Error Detection
05
आसान-मध्यम
Match the column
05
आसान
Sentence Rearrangement
05
आसान-मध्यम
Word Replacement
05
आसान
Miscellaneous
10
आसान-मध्यम
Total
50
आसान -मध्यम

तार्किक क्षमता 

रीज़निंग एबिलिटी का स्तर मध्यम था लेकिन परीक्षा लम्बी थी क्योंकि मार्केटिंग ऑफिसर और आईटी ऑफिसर में 50% प्रश्न पज़ल्स पर आधारित थे। कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे। हमारी टीम ने उम्मीदवारों से विश्लेषण एकत्र किया है जो IT Officer और Marketing में IBPS SO Prelims 2019 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

परीक्षा में पूछे गए पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था के प्रकार निम्नलिखित थे:

  • Circular बैठने की व्यवस्था, 8 लोग और उनकी hobbies 
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था (समानांतर पंक्तियाँ, 8 लोग)
  • फ्लोर आधारित पजल
  • बॉक्स आधारित पजल
  • वर्ष आधारित पजल
  • रैखिक बैठने की व्यवस्था एकल पंक्ति
टॉपिक 
प्रश्नों की संख्या 
स्तर 
बैठने की व्यवस्था और पज़ल्स 
26
मध्यम
असमानता 
05
मध्यम
न्याय 
05 आसान
कोडिंग डिकोडिंग  05 आसान -मध्यम
अल्फाबेट बेस्ड 01 मध्यम
लॉजिकल रीजनिंग  08 मध्यम
Total
50
मध्यम

 

संख्यात्मक अभियोग्यता (IT, Marketing Officer)

मात्रात्मक योग्यता का स्तर मध्यम था। कुल 50 प्रश्न पूछे गए थे। 5 प्रकार के डेटा इंटरप्रिटेशन और एनालिसिस प्रश्न थे।

  • डबल पाई चार्ट
  • टेबुलर DI (प्रतिशत आधारित)
  • टेबुलर DI
  • बार ग्राफ
  • Caselet
टॉपिक  प्रश्नों की संख्या  स्तर 
डाटा विश्लेषण  25 मध्यम 
अनुमान  05 आसान-मध्यम 
मात्रा आधारित  05 मध्यम 
गलत नंबर सीरीज  05 मध्यम 
विविध समस्याएं 10 मध्यम 
Total 50 मध्यम 




IBPS SO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा : 29 दिसम्बर 2019 शिफ्ट-2 | Latest Hindi Banking jobs_4.1