Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ :...

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 15 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Directions (1-5): – दीपक, धरम और शिवम ने एक साल के लिए साझेदारी में निवेश किया. पहले 6 महीने, अगले चार महीने और शेष समय के लिए दीपक, धरम और शिवम के निवेश का अनुपात क्रमशः 3: 2: 3, 2: 5: 3 और 4: 3 है. दीपक ने पहले 6 महीने, अगले चार महीने में धरम ने और शेष समय में शिवम ने क्रमश: 1500 रु 2000रु और 900रु का निवेश किया. धरम और शिवम् के एकसाथ लाभ और दीपक और धरम के एकसाथ लाभ के मध्य का अंतर 450रूपये है.

Q1. एक वर्ष में दीपक का कुल निवेश लगभग शिवम के कुल निवेश का कितना प्रतिशत है?
(a) 96%
(b) 95%
(c) 97%
(d) 92%
(e) 99%

Q2. एक वर्ष के बाद धरम का लाभ हिस्सा क्या है?
(a) Rs.7110
(b) Rs. 6570
(c) Rs. 7020
(d) Rs. 6560
(e) Rs. 7220

Q3. दीपक द्वारा 4 महीने के लिए किये गए निवेश का शिवम द्वारा 2 महीने के लिए किये गए निवेश से कितना अनुपात है?
(a) 5:7
(b) 6:7
(c) 4:5
(d) 8:9
(e) 3:2

Q4. 6 और 4 महीने के लिए धरम द्वारा किए गए निवेश और शिवम द्वारा किए गए कुल निवेश में क्या अंतर है?
(a) Rs. 900
(b) Rs. 600
(c) Rs. 800
(d) Rs. 400
(e) Rs. 500

Q5. दीपक द्वारा 2 महीने के लिए किया गया निवेश 6 महीने के लिए शिवम द्वारा किए गए निवेश से कितना प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% अधिक
(b) 25% कम
(c) 25% अधिक
(d) 20% कम
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q6. P और Q क्रमशः 12000 रूपए और 16000 रूपए के निवेश के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। 8 महीने बाद, R भी 15000 रूपए की राशि के साथ व्यापार में शामिल होता है। 2 वर्ष बाद अर्जित लाभ 45600 रुपए में से R का लाभांश (रूपए में) कितना होगा?
(a) 24000
(b) 16000
(c) 12000
(d) 11400
(e) 19200

Q7. आकाश, भुवन और चंदर 3:5:7 के निवेश अनुपात में एक साझेदारी में प्रवेश करते है। एक वर्ष बाद, चंदर अतिरिक्त 337600 रूपए निवेश करता है जबकि आकाश 45600 रूपए निकाल लेता है। तब निवेश अनुपात बदलकर 24 : 59 : 167 हो जाता है। आकाश द्वारा आरम्भ में निवेश की गई राशि कितनी थी?    
(a) Rs. 45600
(b) Rs. 96000
(c) Rs. 141600
(d) Rs. 156000
(e) Rs. 158000

Q8. मि. सुरेश 40000 रूपए के निवेश द्वारा एक वर्कशॉप खोलते है। वह प्रत्येक वर्ष के अंत में 12000 रूपए की अतिरिक्त राशि का निवेश करते हैं। 2 वर्ष बाद उनका भाई रमेश 85000 रूपए की राशि के साथ वर्कशॉप में शामिल हो जाता है। उसके बाद रमेश कोई अतिरिक्त निवेश नहीं करता है। यदि 4 वर्ष के अंत में उनके द्वारा अर्जित लाभ का योग 603000 रूपए है, तो उनके द्वारा अर्जित लाभ में उनके लाभांश का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) Rs.  91000
(b) Rs.  95000
(c) Rs.  80000
(d) Rs.  93000
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. A और B के मध्य की दूरी 900कि.मी है. एक ट्रेन A से B की ओर 30कि.मी/घंटा की औसत गति से चलना शुरू करती है. दूसरी ट्रेन B से, 20 मिनट पहले चलना शुरू करती है और A की तरफ 40कि.मी/घंटा की गति से चलना शुरू करती है. दोनों ट्रेन A से कितनी दूरी पर मिलेंगी?
(a) 380 km
(b)280km
(c) 240 km
(d) 330 km
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. एक ट्रेन विपरीत दिशा में क्रमश: 3कि.मी/घंटा और 6कि.मी/घंटा की गति से चल रही दो लड़कियों लड़कियों को क्रमश: 36सेकंड और 30सेकंड में पूरी तरह पार करती हैं. ट्रेन की लंबाई है(मी में):
(a) 120 m
(b) 150 m
(c) 125 m
(d) 75 m                 
(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. एक निश्चित यात्री ट्रेन 42कि.मी/घंटा की गति से चलती है, और एक मालगाडी ट्रेन जिसकी लंबाई यात्री ट्रेन के दोगुना है वह 33कि.मी/घंटा की गति से चल रही है. जब दो ट्रेन समान दिशा में चल रही हैं तब यात्री ट्रेन को मालगाड़ी ट्रेन को पार करने में 50 सेकंड का समय लगता है. विपरीत दिशा में चलते हुए दोनों ट्रेन एक दूसरे को कितने समय में पार करेंगी?
(a) 6 sec
(b)  18 sec
(c) 21 sec
(d) 12 sec
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. दिल्ली से अमृतसर के लिए 2:45 pm पर निकलने वाली एक ट्रेन जो 50कि.मी/घंटा की दर से चल रही है वह अमृतसर से दिल्ली के लिए 1:35 pm पर चलने वाली ट्रेन जो 60कि.मी/घंटा की गति से चल रही है उस से दिल्ली से कितनी दूरी पर मिलेगी, दोनों शहरों के बीचे की दूरी 510कि.मी है?
(a) 150 km
(b) 170 km
(c) 200 km
(d) 210 km
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. एक पुरुषों का समूह एक कार्य को 7 दिनों में पूरा करने का निर्णय लेता है. लेकिन प्रत्येक दिन 10 पुरुष कार्य छोड़ देते हैं, और कार्य 13वें दिन के अंत में पूरा होता है. आरंभ में पुरुषों की संख्या कितनी थी?
(a) 120 पुरुष
(b) 130 पुरुष
(c) 144 पुरुष
(d) 148 पुरुष
(e) 169 पुरुष

Q14. पुरुष, महिला और बच्चे की कुशलता का अनुपात 3:2:1 है. यदि 20 पुरुष, 30 महिलाएं और 40 बच्चे एकसाथ एक कार्य को 3 दिन में पूरा करते हैं. तो ज्ञात कीजिये कितनी पुरुष समान कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकते हैं?
(a)10 पुरुष
(b)12 पुरुष
(c)13 पुरुष
(d)14 पुरुष
(e)16 पुरुष

Q15. 12 पुरुष और 15 महिलायें एक कार्य को 10 दिन में पूरा कर सकती हैं और 21 महिलाएं और 24 बच्चे एक कार्य को 15 दिन में पूरा कर सकते हैं. 1 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे एकसाथ समान कार्य को दोगुनी कुशलता के साथ कितने दिनों में पूरा कर सकते हैं?
(a)30 दिन
(b)33 दिन
(c)36 दिन
(d)38 दिन
(e)34 दिन

Solutions:


IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
IBPS SO संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़ : 15 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

TOPICS: