संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 14 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये
नीचे दी गयी सारणी में 5 गाँव M, N, O, P और Q के सेमिनार में भाग लेने वाले व्यक्तियों को दिखाया गया है। कुछ व्यक्ति ऐसे भी हैं जिनकी उच्च शिक्षा 12 वीं है और कुछ स्नातक व्यक्ति भी हैं जो सेमिनार में शामिल हुए थे। तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें।
Villages
|
Total person
(Male + Female)
|
(Men)
12th Passed: Graduate
|
(Men)
12th Passed
|
(Total)
12th Passed : Graduate
|
M
|
14700
|
6 : 5
|
4200
|
24 : 25
|
N
|
9600
|
5 : 3
|
1500
|
31 : 17
|
O
|
6300
|
2 : 1
|
3000
|
40 : 23
|
P
|
9600
|
5 : 7
|
2000
|
19 : 29
|
Q
|
13000
|
9 : 7
|
4500
|
83 : 47
|
नोट: सेमीनार में शामिल होने वाले कुल व्यक्ति कुल स्नातक + कुल 12 वीं उत्तीर्ण।यहाँ , तालिका में 12 वीं उत्तीर्ण व्यक्तियों और स्नातक व्यक्ति दोनों अलग हैं।
Q1. गाँव M और O के स्नातक पुरुषों एक साथ का औसत और गाँव N और Q के स्नातक पुरुष एक साथ के औसत में क्या अंतर है?
(a) 300
(b) 550
(c) 250
(d) 280
(e) 500
Q2. गाँव P और M के स्नातक पुरुष जिन्होंने सेमीनार में भाग लिया, वे गाँव N और O के कुल 12 वीं उत्तीर्ण व्यक्ति की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a) 25.5%
(b) 26.2%
(c) 38.23%
(d) 22.35%
(e) 28%
Q3. गाँव O से 12वीं उत्तीर्ण महिलाओं का गाँव Q से स्नातक महिलाओं का अनुपात क्या है?
(a) 2 : 3
(b) 4 : 3
(c) 5 : 2
(d) 5 : 6
(e) 7 : 6
Q4. गाँव N और O की कुल स्नातक महिलाओं और गाँव M और Q के स्नातक पुरुषों का योग क्या है?
(a) 99000
(b) 11000
(c) 90800
(d) 10300
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. गाँव M और P के स्नातक पुरुषों का योग एकसाथ और गाँव N और O की 12 वीं उत्तीर्ण महिलाएँ, गाँव M और N के कुल लोगों का एक साथ कितना प्रतिशत हैं। (लगभग)?
(a) 37%
(b) 45%
(c) 28%
(d) 43%
(e) 50%
Directions (6 – 10): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर क्या मान आएगा ?
Q6. 174, ,169, 162, 152, 138, ?
(a) 119
(b) 121
(c) 111
(d) 100
(e) 108
Q7. 193, 97, 49, 25, ?, 7
(a) 15
(b) 12
(c) 17
(d) 13
(e) 11
Q8. 17, 24, 13, 26, 9, ?
(a) 30
(b) 32
(c) 29
(d) 28
(e) 26
Q9. 462, 462, 456, 432, ?, 282
(a) 362
(b) 378
(c) 364
(d) 396
(e) 346
Q10. 1, 3, 10, 48, ?, 6432
(a) 208
(b) 380
(c) 400
(d) 360
(e) 440
Directions (11-15): दिए गये प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर क्या मान आएगा ?
(a) 5110
(b) 5909
(c) 5990
(d) 6909
(e) 7909
Q12. 266 का 6( 3/7)+ 630 = 7985 – ? – 5200
(a) 755
(b) 645
(c) 445
(d) 555
(e) 665
Q13. 124√(?)+876=840 का 3/4 + 742
(a) 4
(b) 16
(c) 8
(d) 64
(e) 32
Q14. 1680 का 70% + 1750 का ?% = 2820 का 55% – 886
(a) 36
(b) 34
(c) -28.4
(d) -38.6
(e) -29.2
(a) 4
(b) 7
(c) 5
(d) 6
(e) 8
Solutions
S1. Ans.(a)
Sol.
Graduate men from M and O together = 4200/6×5+3000/2×1
=3500+1500 =5000
Graduate men from N and Q together =1500/5×3+4500/9×7
=900+3500 =4400
Required difference = (5000-4400)/2 = 300
S2. Ans.(c)
Sol.
Graduate men from village P and M together =2000/5×7+4200/6×5
= 2800 + 3500
= 6300
Total 12th passed person from village N and O together =9600/48×31+6300/63×40
=6200+4000
=10200
Required % = 3900/102=38.23%
S3. Ans.(d)
Sol.
12th passed female from village O =6300/63×40-3000=1000
Graduate female from village Q = 13000/130×47-4500/9×7
=4700-3500
= 1200
Required ratio = 5 : 6
S4. Ans.(d)
Sol.
Graduate women from village N and O together =(9600/48×17-1500/5×3)+(6300/63×23-3000/2×1)
=(3400-900)+(2300-1500)
=2500+800=3300
Graduate men from village M and Q together =4200/6×5+4500/9×7
=3500+3500
=7000
Required sum = 10300
S5. Ans.(e)
Sol.
Graduate men from village M and P together =4200/6×5+2000/5×7
=3500+2800
=6300
12th passed woman from village N and O together =(9600/48×31-1500)+(6300/63×40-3000)
=(6200-1500)+(1000)
=5700
Required % = (6300+5700)/(14700+9600)×100
=12000/243
≈50%
Sol.
? = 326 × 14 – 12 × 88 + (49)^2
=4564-1056+2401
=6965-1056=5909
S12. Ans.(c)
Sol.
45/7×266+630=7985-?-5200
or, 1710+630=7985-?-5200
∴?=2785-2340=445
S13. Ans.(b)
Sol.
124√(?)+876=3/4 of 840 + 742
or 124√(?)+876=630+742
or 124√(?)=1372-876
or, √(?)=496/124=4
∴ ?=4^2=16
S14. Ans.(e)
Sol.
70% of 1680 + ?/100 of 1750
= 55% of 2820 – 886
or, 70/100×1680+?/100×1750=55/100×2820-886
or, 1176+17.5×?=1551-886=665
or, 17.5×?=665-1176
∴ ?=(-511)/17.5=-29.2