IBPS Clerk Mains Reasoning Quiz
रीजनिंग अनुभाग कम समय में प्रश्नों को हल करने की आपकी क्षमता की जांचा करता है. रीजनिंग टेस्ट सामन्य बुद्धि की जांच करता है. बढ़ते वर्षों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर भी बढ़ता जा रह है. दैनिक रीजनिंग क्विज़ का प्रयास करें और IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा 2019 के लिए एक उचित रणनीति और अध्ययन योजना का पालन करें. यदि अनुभाग का अच्छी तरह से अभ्यास किया जाता है तो यह खंड कठिन नहीं है. यह खंड कम समय में अधिक प्रश्न हल करने की आपकी क्षमता की जांच करता है, तो इस खंड में आपकी सहायता करने के लिए हम आपको IBPS Clerk Main exam 2019 के लिए 26 दिसम्बर 2019 की रीजनिंग की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति सामाजिक बैठक के लिए एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं। उनमें से कुछ केंद्र के अंदर की ओर तथा उनमें से कुछ केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख हैं। वे सभी एक इमारत की विभिन्न मंजिलों पर इस प्रकार रहते हैं कि भूतल की संख्या 1 और शीर्ष मंजिल की संख्या 8 है।
चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति G के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। G और F के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं, F जो चौथी मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F और D के मध्य केवल दो व्यक्ति रहते हैं। E, D के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो H की मंजिल के ठीक ऊपर रहता है। E, B के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो H के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। G, H का निकटतम पड़ोसी नहीं है। B एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। F के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। B और E के मध्य तीन व्यक्ति रहते हैं। H और H के ठीक नीचे रहने वाले व्यक्ति के मध्य केवल एक व्यक्ति रहता है। A, C की मंजिल के ऊपर रहता है। C, G के दाएं से दूसरे स्थान पर रहता है जो A के बाएं से तीसरे स्थान पर रहता है। पांचवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। H के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। छठी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति E के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। C और E, A की समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। G, B के ऊपर और A के नीचे रहता है। B सबसे नीचे वाली मंजिल पर नहीं रहता है। C केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन C के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) F
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन तीसरी मंजिल पर रहता है?
(a) D की ओर उन्मुख व्यक्ति
(b) D
(c) C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. G और C के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन C के विपरीत बैठा है?
(a) पहली मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(b) B
(c) F
(d) चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन E के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) G
(b) A
(c) B
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) P % Q अर्थात् P, Q का पिता है।
(ii) P @ Q अर्थात् P, Q की बहन है।
(iii) P $ Q अर्थात् P, Q का भाई है।
(iv) P * Q अर्थात् P, Q का पुत्र है।
(v) P # Q अर्थात् P, Q की पत्नी है।
Q6. व्यंजक O $ N # J % Y $ H में, H, O से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नेफ्यू
(b) अंकल
(c) पिता
(d) नीस
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. व्यंजक S % W @ N $ M * I में, I, N से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पिता
(b) पुत्र
(c) माता
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. यदि सम्बन्ध W % M * F ___ E # D में ‘E, W की सिस्टर-इन-लॉ है’ यह सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतीक प्रयोग किया जाता है?
(a) #
(b) $
(c) @
(d) %
(e) *
Direction (9-10): निम्नलिखित प्रश्नों में, प्रतीक #, &, @, * , $, % और © नीचे दिए गए अर्थों के आधार पर प्रयोग किए गए हैं। दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
P@Q- P, Q की संतान है
P©Q- P, Q का पैरेंट है
P%Q- P, Q का ससुर है
P&Q- P, Q का ब्रदर-इन-लॉ है
P$Q- P, Q का भाई है
P*Q- P, Q की पत्नी है
Q9. यदि ‘ K©M$O@S, K%R*O’ सत्य है, तो R, S से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पुत्री
(b) भाई
(c) पुत्रवधू
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि ‘E%G©K@D&F$U’ सत्य है, तो K, U से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) नीस
(b) भाई
(c) नेफ्यू
(d) पुत्र
(e) या तो (a) या (c)
Directions (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक त्रिभुजाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं, तीन व्यक्ति कोनों में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं तथा तीन व्यक्ति भुजा के मध्य बाहर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न वेबसाइट अर्थात् मिन्त्रा, जबोंग, नाइका, कूव्स, स्नेपडील और एमेजोन से शॉपिंग करते हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों।
D, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो एमेजोन से शॉपिंग करता है। D और A के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है। B मिन्त्रा से शॉपिंग करता है। कूव्स से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति, जबोंग से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, एमेजोन से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है। A और F कूव्स से शॉपिंग नहीं करते हैं। स्नेपडील से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है। नाइका से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख नहीं है।
Q11. निम्नलिखित में से कौन नाइका से शॉपिंग करता है?
(a) D
(b) E
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है?
(a) एमेजोन से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति
(b) A
(c) जबोंग से शॉपिंग करने वाला व्यक्ति
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से कौन कूव्स से शॉपिंग करने वाले व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) D
(b) E
(c) A
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पाँच व्यक्तियों P, Q, R, S और T की विभिन्न ऊंचाई हैं। T, S से लम्बा है। P, Q से लम्बा और R से छोटा है। T, P से छोटा है। S की ऊंचाई 167 सेमी है और Q की ऊंचाई 169 सेमी है। T, Q से लम्बा है।
Q14. निम्नलिखित में से कौन सबसे लम्बा व्यक्ति है?
(a) R
(b) T
(c) S
(d) वह व्यक्ति जिसकी ऊंचाई 169 सेमी है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. यदि P की ऊंचाई 172 सेमी है, तो T की संभावित ऊंचाई क्या हो सकती है?
(a) 173 सेमी
(b) 170 सेमी
(c) 168 सेमी
(d) 165 सेमी
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution:
Sol. (1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(c)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(d)
S5. Ans.(d)
S6. Ans(e)
S7. Ans(c)
S8.Ans(c)
S9. Ans.(c)
Sol.
S10.Ans.(e)
Sol.
Solution(11-13):
S11.Ans(e)
S12.Ans(d)
S13.Ans(a)
Sol.(14-15):
R>P>T>Q(169)>S(167)
S14.Ans(a)
S15.Ans(b)
You may also like to read: