Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी :...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 03 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.

Directions (1-5): निम्नलिखित तालिका छह अलग-अलग वर्षों में टीसीएस कंपनी में कार्य कर रहे कर्मचारियों की कुल संख्या और पुरुषों का महिलाओं से अनुपात दर्शाती है। तालिका का अध्ययन कीजिए और उसके अनुसार नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.


IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q1. वर्ष 2011 और 2015 में महिला कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए.
(a) 3,27,600
(b) 3,80,400
(c) 4,26,500
(d) 4,56,500
(e) 5,20,500
Q2. वर्ष 2012 और 2014 में मिलाकर कंपनी में एकसाथ कार्य करने वाली महिला कर्मचारी, वर्ष 2011 में कुल कर्मचारियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 81 %
(b) 99%
(c) 93%
(d) 108%
(e) 76%
Q3. यदि वर्ष 2016 में 20% कर्मचारी निष्कासित हो गए थे, तो 2016 में निष्कासित की गई महिला कर्मचारियों की संख्या ज्ञात कीजिए (यह दिया गया है कि निष्कासित कर्मचारियों में महिलाओं की संख्या, निष्कासित  पुरुषों की संख्या के बराबर है)?
(a) 85,500
(b) 1,05,000
(c) 95,000
(d) 92,500
(e) None of these
Q4. वर्ष 2012, 2013 और 2016 में मिलाकर पुरुष कर्मचारियों की संख्या एवं समान वर्षों में मिलाकर महिला कर्मचारियों की संख्या के मध्य अंतर कितना है?
(a) 4,40,900
(b) 5,50,000
(c) 6,55,000
(d) 7,65,000
(e) 5,24,000
Q5. किस वर्ष में, पुरुष और महिला कर्मचारियों के मध्य अधिकतम अंतर है?
(a) 2011
(b) 2012
(c) 2014
(d) 2015
(e) 2016
Q6. एक मंजिल पर एक कार्पेट लगाने की लागत कितनी होगी, जिसमें इसकी लंबाई और चौड़ाई 32: 21 के संबंधित अनुपात में है और जहां इसकी परिधि 212 फीट है, यदि कार्पेट डालने के प्रति वर्ग फुट की लागत 2.5 रुपये है?
(a) 6720 रु   
(b) 5420 रु
(c) 7390 रु
(d) निर्धारित नहीं किया का सकता  
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक नाव धारा के प्रतिकूल जाते हुए 18कि.मी की दूरी को 3कि.मी/घंटे में तय करती है, जबकि धारा के अनुकूल यात्रा करते समय यह समान दूरी 9कि.मी/घंटे की गति से तय करती है. स्थिर पानी में नाव की गति क्या है?
(a) 3 कि.मी/घंटा
(b) 5 कि.मी/घंटा
(c) 7 कि.मी/घंटा
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 6 कि.मी/घंटा
Q8. एक व्यापारी को एक वस्तु को अंकित मूल्य पर 10% की छूट पर बेचने के बाद 15% का लाभ मिलता है. वस्तु के लागत मूल्य और अंकित मूल्य का अनुपात है 
(a) 18 : 23
(b) 17 : 18
(c) 17 : 23
(d) 18 : 25
(e) इनमें से कोई नहीं 
Q9. A और B क्रमशः 2500 और 3500 रु के साथ एक व्यवसाय शुरू करते हैं. 4 महीने बाद C, 4500 रु के साथ व्यवसाय में शामिल होता है. वर्ष के अंत पर, C, लाभ की उसके हिस्से के रूप में 900 रु प्राप्त करता है. B और A द्वारा लाभ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 600
(b) Rs. 300
(c) Rs. 450
(d) Rs. 750
(e) Rs. 1250
Q10. एक व्यक्ति 8 घंटे में 30 किमी की दूरी तय करता है. वह कुछ भाग पैदल 3 किमी प्रति घंटे की गति से और कुछ भाग साइकिल पर 5 किमी प्रति घंटे की गति से तय करता है. पैदल तय की गयी दूरी कितनी है?
(a) 14 किमी
(b) 15 किमी
(c) 16 किमी
(d) 17 किमी
(e) 20 किमी
Q11. एक हवाई जहाज 1500 किमी दूर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट देर से निकलता है. वह समय पर पहुंचने के लिए अपनी गति को 250 किमी/घंटा बढ़ा देता है. इसकी मूल गति कितनी है?
(a) 1000 किमी/घंटा
(b) 750 किमी/घंटा
(c) 600 किमी/घंटा
(d) 800 किमी/घंटा
(e) 650 किमी/घंटा
Q12. A की आयु का B की आयु से, 4 वर्ष पहले 8:5 का अनुपात था और B की आयु का C की आयु से, 3 वर्ष बाद 9:11 का होगा. यदि B और C की वर्तमान औसत आयु 27 वर्ष है, तो A की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिये? 
(a) 36 वर्ष
(b) 32 वर्ष
(c) 22 वर्ष
(d) 40 वर्ष
(e) 20 वर्ष
Directions (13-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो समीकरण x और y दिए गए हैं, इन समीकरणों को हल कीजिये और उत्तर दीजिये 
(a) यदि x>y
(b) यदि x<y
(c) यदि x≥y
(d) यदि x≤y
(e) x=y या x और y के मध्य कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता
Q13. I. x² + 7x + 12 = 0
      II. 4y ² = 36
Q14. I. 2x ² +5x + 3 = 0
      II. y ² + 3y + 2 = 0

Q15. I. 2x + 3y = 5
      II. 3x + 2y = 10
Solutions

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 03 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1