IBPS ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 7 और 8 दिसम्बर 2019 को आयोजित की थी। जिन उम्मीदवारों ने IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का प्रयास किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन का विश्लेषण किया होगा। आप IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के विश्लेषण आप यहाँ देख सकते हैं। विश्लेषण करने के पश्चात उम्मीदवार अपने प्रयास का मूल्यांकन करना चाहिए कि वह प्रीलिम्स में सफल होगा या नहीं, अगर आपने विश्लेषण किया है और आपको उम्मीद है की आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं तो आपको मेंस की तैयारी अभी से शुरू कर देना चाहिए। IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा 19 जनवरी 2020 को आयोजित होने वाली है। जिसके लिए अब आपके पास मात्र एक महीने का समय शेष है। यहाँ 21 दिसंबर 2019 की IBPS क्लर्क मेंस की संख्यात्मक क्विज़ प्रदान की जा रही है-
DIRECTION (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दें :
चार दुकानदार, चार प्रकार की स्टेशनरी की वस्तु बेचते हैं अर्थात् : पेन, पेंसिल, रबर और डिस्क। सतीश 162 पेंसिल बेचता है, जो इंदर द्वारा बेची गई पेंसिल से 12.5% अधिक है। इंदर द्वारा बेचे गए पेन, पेंसिल और डिस्क का औसत 162 है। संजीव और इंदर द्वारा बेचे गए पेन 9: 10 के अनुपात में है। इंदर द्वारा बेची गई रबर, रावत द्वारा बेची गई रबर से 60% अधिक है। रावत द्वारा बेची गई पेंसिल, सतीश द्वारा बेची गई डिस्क के बराबर है। रावत, रबर की तुलना में 52 (4/13)% अधिक पेन बेचता है। सतीश द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या, सभी चार दुकानदार द्वारा बेची गई पेंसिल के बराबर है, जो 650 के बराबर है। सतीश, संजीव और इंदर द्वारा बेची जाने वाली डिस्क की औसत संख्या 192 है। सतीश 192 रबर बेचता है, जो इंदर द्वारा बेचे गए पेन से 28% अधिक है या सतीश द्वारा बेचे गए पेन से 50% अधिक है। संजीव द्वारा बेची गई स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 653 है और रावत द्वारा बेची गई डिस्क, संजीव द्वारा बेची गयी रबर से 50% अधिक है। इंदर द्वारा बेची जाने वाली स्टेशनरी वस्तुओं की कुल संख्या 694 है।
Q1. निम्नलिखित में से कौन अधिकतम संख्या में स्टेशनरी वस्तुएं बेचता है?
(a) सतीश
(b) इंदर
(c) संजीव
(d) रावत
(e) (a) और (c) दोनों
Q3.रावत द्वारा बेची गयी पेंसिल का संजीव द्वारा बेची डिस्क से अनुपात कितना है?
(a) 5 : 9
(b) 7 : 11
(c) 4 : 9
(d) 5 : 8
(e) 7 : 9
Q4.सभी चार दुकानदारों द्वारा बेची गयी डिस्क की कुल संख्या, सभी चार दुकानदारों द्वारा बेची गयी रबर की कुल संख्या से कितनी अधिक है?
(a) 99
(b) 107
(c) 109
(d) 117
(e) 97
Q5.संजीव द्वारा बेचे गए रबर, सतीश द्वारा बेचे गए डिस्क का कितना प्रतिशत है?
(a) 37.5%
(b) 50%
(c) 62.5%
(d) 75%
(e) 87.5%
Directions (6-9): दी गयी संख्या श्रृंखलाओं में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q6. 9, 17, 65, 385, 3073, ?
(a) 30621
(b) 30721
(c) 30521
(d) 30821
(e) 30730
Q7. 18, 96, 161, 213, 252, ?
(a) 278
(b) 268
(c) 258
(d) 288
(e) 272
Q8. 947, 947, 922, 1022, 797, 1197, ?
(a) 472
(b) 702
(c) 604
(d) 572
(e) 482
Q9. 39, 160, 241, 290, ? , 324, 325
(a) 305
(b) 302
(c) 304
(d) 315
(e) 310
Directions (10-12): निम्न प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Directions (13-15): दी गयी संख्या श्रृंखला में कौन सी संख्या गलत है?
Q13. 3980, 3380, 2870, 2432, 2050, 1720, 1400
(a) 3380
(b) 3980
(c) 1400
(d) 1720
(e) 2050
Q14. 4, 6, 14, 51, 220, 1125, 6786
(a) 6
(b) 4
(c) 14
(d) 1125
(e) 6786
Q15. 268, 267, 275, 248, 312, 190, 403
(a) 268
(b) 267
(c) 190
(d) 403
(e) 248