Latest Hindi Banking jobs   »   LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ :...

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

LIC Assistant Mains 2019 

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है।  LIC असिस्टेंस मेन्स स्टडी प्लान 2019   हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, आज हम आपको 12 दिसम्बर 2019 की प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 


Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दी गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 


नौ व्यक्ति M, N, O, P, Q, R, S, T और U एक रैखिक पंक्ति में बैठे हैं और सभी का मुख दक्षिण की ओर है. उनमें से प्रत्येक को भिन्न रंग जैसे, लाल, नीला, हरा, गुलाबी, जामुनी, सफ़ेद, काला, भूरा और पीला पसंद है.
चार व्यक्ति R और O के मध्य बैठे हैं, O को भूरा रंग पसंद है. O पंक्ति के अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है. जो गुलाबी रंग पसंद करता है, वह R के दायें से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठता है. N, M के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है, M को जामुनी रंग पसंद है. N, Q के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. S काला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक दाएं बैठता है. T और नीला रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठते हैं. T, R का निकटतम पडोसी नहीं है. U, गुलाबी रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है. जो सफ़ेद रंग पसंद करता है, हरा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है. Q, O का निकटतम पडोसी नहीं है. S को नीला रंग पसंद है. लाल रंग पसंद करने वाले व्यक्ति और सफ़द रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य पांच से अधिक व्यक्ति बैठे हैं.

Q1. निम्नलिखित में से कौन M के ठीक दायें बैठता है ?
(a) जो लाल रंग पसंद करता है
(b) S
(c) N
(d) R
(e) S के ठीक बाएं बैठा व्यक्ति

Q2. निम्नलिखित में से कौन पीला रंग पसंद करता है? 
(a) M
(b) O
(c) N
(d) T
(e)  इनमें से कोई नहीं

Q3. कितने व्यक्ति U के दायें बैठे हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) एक
(e) चार से अधिक

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा समुच्चय सत्य है? 
(a) O-पीला
(b) T-गुलाबी
(c) S- काला
(d) R-लाल
(e) कोई सत्य नहीं है

Q5. निम्न में से U के सन्दर्भ में O का क्या स्थान है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) दायें से तीसरा
(c) दायें से पांचवां
(d) बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और I और II दो कथन दिए गए हैं. आपको निर्धारित करना है कि कथनों में दी गई जानकारी प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. सभी कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उत्तर दीजिये.

Q6. निम्न में से कमलप्रीत का जन्मदिन किस तारीख को होता है?
I. कमलप्रीत की बहन को अच्छी तरह याद है कि उसका जन्मदिन 15 अप्रैल से पहले और 10 मार्च के बाद आता है
II. उसकी आंटी को अच्छी तरह याद है कि उसका जन्मदिन 11के बाद और 14 मार्च से पहले आता है 

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.g

Q7. K, L, M, N और O में से कौन सबसे भारी है?  
I. केवल दो व्यक्ति N से भारी हैं. K, L से हल्का है.
II. O, M से भारी और K ए हल्का है.

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q8. H, X, M, K, J एक परिवार के पांच सदस्य हैं. M से कितने बच्चे हैं? 
I. H, X की इकलौती पुत्री है, जो M की पत्नी है
II. K और J, M के भाई हैं

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q9. छह व्यक्ति  एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं, निम्नलिखित में से कौन F के ठीक दायें बैठे हैं?
I. S, G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. एक व्यक्ति S और D के मध्य बैठा है.
II. K, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो D का निकटतम पडोसी नहीं है .

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘Swim’ का कूट क्या है?  
I. एक भाषा में, ‘Swim under lake’ को ‘am nl or’ लिखा जाता है और  ‘under observation lake’ को ‘nl od am’ लिखा जाता है
II. एक भाषा में, ‘Loss for graph’ को ‘er az op’ लिखा जाता है और  ‘Swim graph land’ को ‘op st nl’ लिखा जाता है

(a) यदि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(b) यदि कथन II में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक नहीं है
(c) यदि या तो कथन I या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d)यदि कथन I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि सभी दोनों कथनों I और II में दिया गया डाटा एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.

Direction (11-15): इन प्रश्नों में, विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्धों को दर्शाया गया है. कथन के बाद निष्कर्ष दिए गये हैं. दिए गये कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और सही उत्तर का चुनाव कीजिये. उत्तर दीजिये: 


Q11. 
कथन: P>O, K≥M>T, O=N<J, R<T, J>K
निष्कर्ष    I: T≤N II: N<T
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।


Q12. 
कथन: T=Y, D<R, U≤Z , X>B>O, Y<R≤U<O
निष्कर्ष     I:  B>D II: Z>R
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।


Q13. 
कथन:  H=I≤S ,Y=N, E=L<M , N≥S≥E
निष्कर्ष    I: Y>L II: Y=L
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q14.
 कथन: P<V<X, E>H, R≥O≥L, H>V<L
निष्कर्ष   I: P<R II: E>P
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q15.
 कथन: R>T=B, H≥D<S, L≥I=P, L<S<B
निष्कर्ष     I: R>P II: H>S
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Solutions:

Sol.(1-5):

LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
S1.Ans(e)


S2.Ans(c)


S3.Ans(e)


S4.Ans(d)


S5.Ans(b)

S6.Ans(d)
Sol.
Both the statements are not sufficient to answer the question.

S7.Ans(e)
Sol.
From combining statement I and II we will get,
L>K>N>O>M

S8.Ans(d)
Sol. 
Both the statements are not sufficient to answer the question.


S9.Ans(e)
Sol.
From combining statement I and II we will get,
 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


S10.Ans(a)
Sol.
From statement I we can get our answer.

S11. Ans(c)
Sol.
I: T≤N(False)           II: N<T (False)

S12. Ans(a)
Sol.
I: B>D (True)           II: Z>R (False)

S13. Ans(c)
Sol.
I: Y>L (False) II: Y=L (False)


S14. Ans(e)
Sol.
I: P<R (True) II: E>P (True)

S15. Ans(a)
Sol.
I: R>P (True) II: H>S (False)

इन्हें भी पढ़े:

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Check the LIC Assistant Mains Test Series below that includes full length mock as well.


LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1 LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
LIC असिस्टेंस मेन्स रीजनिंग क्विज़ : 12 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1