Latest Hindi Banking jobs   »   Daily Current Affairs 7th December 2019...

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi

Daily GK Update IN HINDI

सामान्य जागरूकता अनुभाग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में कट ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जनरल अवेयरनेस अनुभाग में पूछे गए बैंकिंग जागरूकता और स्टेटिक जागरूकता  प्रश्न मुख्य रूप से कर्रेंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. इसलिए आपको अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए इस अनुभाग को अच्छी तरह से तैयार करने की आवश्यकता है. यहाँ पर आज की सुर्खियों में आने वाली शीर्ष घटनाओं से परिचित होने के लिए डेली जीके अपडेट दी गयी है !


National News

1. सरकार ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम का किया शुभारंभ 

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1
  • केंद्र सरकार ने देश भर में वायु प्रदूषण की समस्या से व्यापक रूप से निपटने के लिए दीर्घकालिक, समयबद्ध, राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (NCAP) का शुभारंभ किया। 
  • सरकार ने 2017 को एकाग्रता की तुलना के लिए आधार वर्ष मानकर, 2024 तक पार्टिकुलेट मैटर पीएम 10 और पीएम 2.5 की सांद्रता में 20 फीसदी से 30 फीसदी की कमी लाने का लक्ष्य रखा है।
  • NCAP के तहत, 2011 – 2015 और WHO की रिपोर्ट 2014 – 2018 की अवधि के परिवेशी वायु गुणवत्ता डेटा के आधार पर 102 गैर-प्राप्ति शहरों की पहचान की गई है।

उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री: प्रकाश जावड़ेकर

State News

2. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कलेश्वरम परियोजना पर पुस्तक का विमोचन किया

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
  • मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कलेश्वरम् प्रोजेक्ट पर तेलुगु में एक पुस्तक Telangana’s chariot of Progress’ जारी की है जिसे — यह पुस्तक  श्रीधर राव देशपांडे द्वारा लिखी गई है जो मुख्य मंत्री की स्पेशल ड्यूटी, सिंचाई के एक अधिकारी द्वारा लिखी गई है.
  • लेखक ने अपनी पुस्तक में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के प्रयासों केंद्रीय जल आयोग से गूगल अर्थ सॉफ्टवेयर और जल प्रवाह के डेटा का उपयोग करके परियोजना और अनुसंधान की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताया है.

उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:

  • के चंद्रशेखर राव तेलंगाना के पहले और वर्तमान सीएम हैं.
  • हैदराबाद तेलंगाना की राजधानी है.

3. असम सरकार ने की एंटी-डिप्रेडेशन स्क्वॉड की स्थापना 

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1
  • असम सरकार ने राज्य में मानव-वन्यजीव संघर्षों से निपटने के लिए वन विभाग के 15 एंटी-डिप्रेडेशन स्क्वाड स्थापित किए हैं.e.
  • समस्या से निपटने और मानव और जानवरों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य के 15 प्रमुख मानव-वन्यजीव संघर्ष जिलों में एंटी-डेडरेशन स्क्वॉड तैनात किए जाएंगे.
  • आने वाले समय में प्रशिक्षित होने के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों के साथ संघर्ष की स्थितियों को संभालने के लिए वन विभाग ने विशेष रूप से प्रशिक्षित 50 फ्रंट लाइन कर्मचारियों को लगाया है.
  • उत्पीड़न-विरोधी स्कवॉड संघर्ष को कम करने के लिए आवश्यक सभी उपकरणों से लैस होंगे. 
  • स्कवॉड के पास 12 बोर पंप एक्शन गन और रबर बुलेट गोला बारूद होगा.

उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL के लिए महत्वपूर्ण तथ्य:

  • असम राजधानी: दिसपुर, सीएम: सर्बानंद सोनोवाल, राज्यपाल: जगदीश मुखी.

Agreements

4. IEPFA ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ सूचना प्रसार के एमओयू पर किए हस्ताक्षर 

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1
  • कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले विनिधानकर्ता शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (IEPFA) ने ग्राहक तक सूचना के प्रसार और निवेशकों और हितधारकों तक पहुंच बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • समझौते के अनुसार, IEPFA, BoB की 9,456 शाखाएं और 13,115 एटीएम पर पोस्टर प्रदर्शित केरेगा और स्वयं-सेवा चैनलों द्वारा समर्थित कैश रिसाइकलर्स IEPFA पर डिजिटल बैनर पेश करेंगी।
उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्यालय: वडोदरा, गुजरात
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष: हसमुख अधिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा: भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक

5. भारत-बांग्लादेश संयुक्त वक्तव्य

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1
  • भारत और बांग्लादेश संयुक्त वक्तव्य में कहा गया की दोनों देशो में आपसी संबंध बहुत मजबूत हैं.
  • दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंध न केवल व्यापार, वाणिज्य, सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे पारंपरिक क्षेत्रों तक सीमित है, बल्कि इसमें नए क्षेत्रों जैसे आईटी, अंतरिक्ष और परमाणु विज्ञान जैसे क्षेत्र भी शामिल है.
  • भारत 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर के क्रेडिट ऑफ़  लाइन के साथ बांग्लादेश का एक प्रतिबद्ध विकास भागीदार है, जिसमें से 80% भाग इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी क्षेत्र के लिए रखे गए हैं.

उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • बांग्लादेश में भारत की उच्चायुक्त: रीवा गांगुली दास

Awards

6. राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार 2019

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1
  • राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में नर्सिंग कर्मियों राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल अवार्ड्स 2019 के तहत 36 पुरस्कार प्रदान किए.
  • यह पुरस्कार केरल के कोझीकोड की स्वर्गीय लीनी सजेश को दिया गया, जिनकी केरल में निपाह वायरस से संक्रमित रोगी की देखभाल के दौरान मृत्यु हो गई.
  • यह पुरस्कार उनके पति सजेश को दिया गया। अन्य 35 पुरस्कार सहायक मिडवाइव्स (ANMs), लेडी हेल्थ विजिटर्स (LHVs) और विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की नर्स कर्मियों को प्रदान किए गए.
  • नर्सों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में किए गए उनके कार्यो के प्रति उत्साह और करुणा के लिए सम्मानित किया गया और पोलियो, मलेरिया और एचआईवी / एड्स के उन्मूलन जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में भी उनकी भागीदारी थी।
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 2020 को नर्स और मिडवाइफ वर्ष घोषित किया है.
  • वर्ष 2020 में फ्लोरेंस नाइटिंगेल की 200वीं जयंती भी है, जिनके नाम पर ये पुस्कार दिया जाता है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल नाइटिंगेल का जन्म लंदन में हुआ था और उन्होंने नर्सिंग के जरिए लोगों की सेवा को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था।
  • फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1973 में भारत सरकार द्वारा नर्सों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को सम्मानित करने के लिए की गई थी।
उपरोक्त समाचार से RRB NTPC/SSC CGL परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
  • 12 मई अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Appointments

7. के विजय कुमार को MHA का वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार किया गया नियुक्त 

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1
  • गृह मंत्री अमित शाह के मंत्रालय में के. विजय कुमार को वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।
  • भारतीय पुलिस सेवा के 1975 बैच के अधिकारी केंद्रशासित प्रदेश “जम्मू-कश्मीर और वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के सुरक्षा-संबंधी मामलों पर मंत्रालय को सलाह देंगे.
  • वे पदभार संभालने की तिथि से एक वर्ष तक नियुक्‍त रहेंगे।
  • वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक, हैदराबाद में राष्‍ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक जैसे पदों पर काम कर चुके हैं और 2004 में वन दस्‍यु वीरप्‍पन को मारने वाले तमिलनाडु पुलिस के विशेष कार्यबल के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल सबसे अधिक चर्चित रहा.
  • 2012 में DG, CRPF के पद सेवानिवृत्‍त होने के बाद कुमार को तत्‍कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह के कार्यकाल में गृह मंत्रालय का वरिष्‍ठ सुरक्षा सलाहकार नियुक्‍त किया गया था।

Banking

8. 16 दिसम्बर से मिलेगी 24×7 लेनदेन की सुविधा

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की कि नेशनल इलैक्‍ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) प्रणाली के अंतर्गत 16 दिसम्‍बर से अवकाश सहित वर्ष के सभी दिनों में चौबीसों घंटे लेन देन की अनुमति दी जाएगी।
  • बैंकों द्वारा इन लेने देन की सुविधा ‘स्ट्रेटिंग थ्रू प्रोसेसिंग (STP)’ के माध्यम से शुरु की गई।
  • मौजूदा लाभार्थी के खाते में जमा या मूल बैंक के निपटान के 2 घंटे के भीतर लेनदेन वापस करने का नियम भी जारी रहेगा। 
  • रिज़र्व बैंक ने सदस्य बैंकों को भी अपने ग्राहकों को निर्बाध NEFT 24×7 सुविधा प्रदान करने के लिए जरुरी अवसंरचनात्मक आवश्यकताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्रवाई शुरू करने की सलाह दी है।

उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • RBI के 25वें गवर्नर: शक्तिकांत दास, मुख्यालय: मुंबई, स्थापना: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता

Rank and Report

9. A & N द्वीपसमूह का अबरडीन बना देश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन 
Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1
  • अंडमान निकोबार द्वीप समूह का अबरडीन पुलिस थाना संपत्ति विवाद, महिलाओं और कमजोर वर्ग के लोगों के खिलाफ अपराध से निपटने के मामलों में देश के सर्वश्रेष्‍ठ थानों की सूची में पहले स्‍थान पर है
  •  गृहमंत्रालय ने देश में सर्वश्रेष्‍ठ कार्य करने वाले 10 पुलिस थानों की सूची जारी की है।
  • गुजरात  बालसीनोर थाना दूसरे स्‍थान पर है जबकि मध्‍य प्रदेश का अज्‍क बरहानपुर को तीसरा स्‍थान मिला है। 
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 2015 में गुजरात के कच्‍छ में पुलिस महानिदेशकों के सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए निर्देश दिया था कि फीडबैक के आधार पर थानों की ग्रेडिंग और उनके कार्य के आकलन के लिए मापदंडों को निर्धारित किया जाना चाहिए।
  • प्रदेश के 15 हजार 500 पुलिस स्टेशनों में से शीर्ष दस पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग डेटा विश्लेषण, प्रत्यक्ष अवलोकन और सार्वजनिक प्रतिक्रिया के माध्यम से की गई थी.

Obituaries

10. बॉब विलिस पूर्व इंग्लैंड क्रिकेट कप्तान का निधन

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बॉब विलिस का निधन.
  • उन्होंने 1984 में क्रिकेट के सभी रूपों से अपनी सेवानिवृत्ति से पहले 18 टेस्ट और 29 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की थी.
  • इस तेज गेंदबाज ने 1971 से 1984 तक 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए, 1981- एशेज में हेडिंग्ले में ऑस्ट्रेलिया पर एक प्रसिद्ध जीत में इंग्लैंड की मदद करते हुए इन्होने अपने करियर-सर्वश्रेष्ठ 8-43 का प्रदर्शन किया.

Important Days

11.सशस्त्र सेना झंडा दिवस: 7 दिसंबर

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1
  • शहीदों और सशस्त्र बल के जवानों को सम्मानित करने के लिए देश भर में हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है, जो मातृभूमि की रक्षा करते हैं.
  • यह दिन सीमाओं और उनके परिवारों की रक्षा करने वाले बलों के प्रति राष्ट्र के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है.
  • इस दिन एकत्रित फंड का उपयोग सेवारत कर्मियों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उपयोग किया जाता है.
  • यह दिन याद दिलाता है कि सैनिकों और उनके परिवारों का कल्याण पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी है.

12. अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस: 7 दिसंबर

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_14.1
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस के रूप मनाए जाने मान्यता दी हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस की 1994 में ICAO के तहत संरचना की गई थी।
  • जिसके बाद 1996 में, ICAO की पहल के अनुसरण और कनाडा सरकार के सहयोग से इस दिन की शुरुआत की गई। 
  • इस वर्ष नागरिक विमानन दिवस का विषय “75 इयर्स ओद कनेक्टिंग द वर्ल्ड” है.
  • अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन दिवस मनाने का उद्देश्य राज्यों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय नागरिक विमानन के महत्व के बारे में दुनिया भर में जागरूकता पैदा करने और  सुदृढ़ करने में मदद करना है, जो कि सभी मानव जाति की सेवा क्षेत्र में वैश्विक तेजी से पारगमन में सहयोग करने और महसूस करने में राज्यों की मदद करने में ICAO की अनूठी भूमिका है.

Miscellaneous

13. J&K सरकार ने कर्मचारियों की LTC को मंजूरी दी

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_15.1
  • जम्मू और कश्मीर सरकार ने कर्मचारियों को सौगात देते हुए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) को मंजूरी दे दी है.
  • यह कदम 3.5 लाख से अधिक कार्यत सरकारी कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के उठाया गया है
  • अधिसूचना के अनुसार यह नियम, जम्मू और कश्मीर सिविल सेवा (लीव ट्रैवल कंसेशन) नियम, 2019 के तहत 31 अक्टूबर 2019 से लागू होगा.

उपरोक्त समाचार से IBPS SO 2019 परीक्षा  के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-

  • जम्मू एंड कश्मीर के उपराज्यपाल: गिरीश चंद्र मुर्मू

14.  रिपु दमन बेवली को बनाया गया 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का प्लॉगिंग दूत 

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_16.1
  • युवा मामलों एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री किरेन रिजिजू ने रिपु दमन बेवली को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 50वें फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का प्लॉगिंग दूत घोषित किया।
  • मंत्री ने देशव्यापी प्लॉगिंग दूत अभियान की शुरूआत भी की, जिसके तहत जो भारतीय दौड़ते हुए अपने शहरों, नगरों और जिलों को स्वच्छ बना रहे हैं.
  • प्लॉग रन एक अनोखी दौड़ है, जिसमें दौड़ते हुए सफाई की जाती है, जिसे फिट इंडिया अभियान में शामिल किया गया है और जिससके तहत स्वच्छता के साथ फिटनेस को भी प्रोत्साहन दिया जाता है.
Learn Current Affairs with ADDA247 Youtube Channel. Check out the video below.

Start Preparing For LIC Assistant Main 2019!

Practice Current Affairs & Banking Quiz

You may also like to Read:

Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_17.1  Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_18.1

   All the Best BA’ians for IBPS Clerk Prelims 2019 !!
Daily Current Affairs 7th December 2019 : Daily GK Update In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_19.1