LIC Assistant Mains
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात डब्बे एक दूसरे के ऊपर के क्रम में रखे हुए हैं. प्रत्येक डब्बे में विभिन्न संख्या में फूल रखे गए हैं अर्थात 14, 17, 40, 25, 32, 9 और 16.
डब्बे A और सबसे अधिक फूल वाले डब्बे के मध्य तीन डब्बे रखे गए हैं. डब्बे C के ऊपर चार से अधिक डब्बे रखे गए हैं. डब्बे E में सबसे अधिक संख्या में फूल नहीं हैं. G में फूलों की संख्या एक सम संख्या का पूर्ण वर्ग है. G और D के मध्य डब्बों की संख्या G और C के मध्य डब्बों की संख्या के आधी है जिसमें एक विषम संख्या के पूर्ण वर्ग की संख्या में फूल रखे गए हैं. डब्बे D और F में फूलों की संख्या के मध्य अंतर 5 है, डब्बे F को डब्बे D के ठीक नीचे रखा गया है. डब्बा E, डब्बे B के नीचे रखा गया है. डब्बे A में डब्बे E से 15 अधिक फूल हैं. डब्बा B, डब्बे A के नीचे रखा गया है.
Q1. डब्बे D में फूलों की संख्या कितनी है?
(a) 32
(b) 25
(c) या तो (d) या (e)
(d) 14
(e) 9
Q2. ढेर के सबसे ऊपर वाले डब्बे और सबसे नीचे वाले डब्बे में रखे गए फूलों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 15
(b) 7
(c) 20
(d) 12
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. F और 17 फूल वाले डब्बे के मध्य कितने डब्बे रखे गए हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा डब्बे C के ठीक ऊपर है?
(a) A
(b) F
(c) D
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किस डब्बे में दूसरे सबसे अधिक फूल हैं?
(a) C
(b) G
(c) B
(d) E
(e) A
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“Frustration From Job” को “M21 N21 Y17 ” लिखा जाता है,
“All person are not Good” को “O26 M11 V26 W20” लिखा जाता है,
“Be Humble” को “V25 V19” लिखा जाता है,
Q6. निम्नलिखित में से किसे ‘Q9’ के रूप में कूटित किया जा सकता है?
(a) Retain
(b) Reserve
(c) Rank
(d) दोनों a और c
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Harsh’ का कूट क्या होगा?
(a) G7
(b) V18
(c) S19
(d) F7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘M20’ किसका कूट हो सकता है?
(a) Gain
(b) Gear
(c) Rank
(d) Both
(e) उपरोक्त सभी
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Aman’ का कूट क्या होगा?
(a) G7
(b) N26
(c) M25
(d) M26
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘S10’ किसका कूट हो सकता है?
(a) Retain
(b) Reserve
(c) Rank
(d) दोनों (a) और (b)
(e) None of the above
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निष्कर्ष दिए गये हैं.
उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है.
(e) दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q11. कथन: A≤M>G >K >D, M≤O< S, K<H
निष्कर्ष: I. G < S II. A > D
Q12. कथन: B ≥ E >L<O>R=U
निष्कर्ष: I. B<L II. U=L
Q13. कथन: X ≥ Q > F, A > F, R = M ≥ F
निष्कर्ष: I. R > A II. X > F
Q14. कथन: D ≤ G > K ≥ R > T, G ≤ E > W, R < Y
निष्कर्ष: I. W ≥ D II. Y > T
Q15. कथन: B ≥ K > G, M ≤ G, D = W ≥ G
निष्कर्ष: I. D ≥ M II. K < W
इन्हें भी पढ़े: