Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी :...

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_2.1

परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 05 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.

Directions (1-5) :- दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
नीचे दिए गया डाटा एक फार्म द्वारा तीन प्रकार की फसलों अर्थात् गेहूं, चावल और जौ के उत्पादन को दर्शाता है। चावल का उत्पादन, जौ के उत्पादन से 150% अधिक है जबकि चावल का उत्पादन गेहूं के उत्पादन से 125 टन कम है। कुछ फसलें बारिश के कारण सड़ गई हैं। सड़े गेहूं, जौ और चावल 6: 4: 3 के अनुपात में हैं। सड़े हुए 16% गेहूं 120 टन है।

Q1. गेहूं का उत्पादन, चावल के उत्पादन का कितना प्रतिशत है?
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Q2. गेहूं, जौ और चावल के उत्पादन का अनुपात कितना है?
(a) 6 : 5 : 2
(b) 5 : 4 : 3
(c) 6 : 3 : 2
(d) 6 : 2 : 5
(e) 5 : 2 : 4

Q3. कितने प्रतिशत चावल की फसल सड़ी हुई है?
(a) 12.8%
(b) 8%
(c) 9.6%
(d) 48%
(e) 10.67%

Q4. फसलों के कुल उत्पादन और फार्म में कुल सड़ी फसलों के मध्य कितना अंतर है?
(a) 1265 टन
(b) 1335 टन
(c) 1235 टन
(d) 1465 टन
(e) 1365 टन
Q5. फसलों का औसत उत्पादन, सड़ी हुई औसत फसलों की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 425%
(b) 525%
(c) 625%
(d) 650%
(e) 600%
Q6. P, Q और R क्रमशः 12 दिन, 18 दिन और 24 दिन में अकेले एक कार्य को कर सकते हैं। यदि वे एक साथ कार्य आरम्भ करते हैं, तो कार्य कितने दिनों में पूरा होगा?
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q7. शांत जल में एक नाव की गति 30 किमी/घंटा है। यह दो बिन्दुओं के मध्य, धारा के प्रतिकूल जाने में 7 घंटे का समय और धारा के अनुकूल जाने में 5 घंटे का समय लगता है। धारा की गति क्या है? 
(a) 7 किमी/घंटा 
(b) 5 किमी/घंटा
(c) 6 किमी/घंटा
(d) 3 किमी/घंटा
Q8. ट्रेन की गति 160 किमी/घंटा है। यह एक प्लेटफॉर्म और एक पोल को क्रमशः 27 सेकंड और 9 सेकंड में पार करता है। प्लेटफार्म की लंबाई ज्ञात कीजिये?
(a) 540 मीटर 
(b) 680 मीटर
(c) 750 मीटर
(d) 800 मीटर
(e) 650 मीटर
Q9. एक ट्रेन एक कार की तुलना में 7/5 तेज चलती है। दोनों एक ही समय पर बिंदु A से आरम्भ करते हैं और बिंदु B पर पहुंचते हैं, जो बिंदु A से 280 किमी दूर है। यदि रास्ते में ट्रेन स्टेशन पर 45 मिनट के लिए रुकती है, तो ट्रेन की गति (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिए। 
(a) 147.67
(b) 152.5
(c) 157.67
(d) 149.33 
(e) 160
Q10. A को किसी कार्य को करने में, B और C द्वारा साथ मिलकर किए गए कार्य को करने में लगने वाले समय से चार गुना अधिक समय लगता है। यदि तीनों एक साथ मिलकर कार्य करते हैं और 28 दिनों में कार्य को पूरा करते हैं, तो A अकेले उस कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a) 140 दिन 
(b) 120 दिन
(c) 110 दिन
(d) 96 दिन 
(e) 114 दिन
Q11. IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
(a) 1250
(b) 1324
(c) 1196
(d) 1036
(e) 996
Q12. 700 का 31% + 800 का 27%  = ? + 440 का 35%
(a) 270
(b)389
(c) 290
(d) 279
(e) 359
Q13.  IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1
(a)2.1
(b)2.7
(c)2.2
(d)2.9
(e)2.11
Q14. IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
(a)34
(b)25
(c)16
(d)13
(e)21
Q15. IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
(a)1
(b)3
(c)1.3
(d)3.5
(e)2
SOLUTIONS:

Sol.(1-5)
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1


IBPS Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी : 05 दिसम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *