परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 04 दिसम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. 12,16,32,68,132, 232,?
(a)363
(b)341
(c)357
(d)376
(e)435
Q2. 0,1,1,3,8,5,27,7, 64, ? ,125
(a)12
(b)13
(c)14
(d)11
(e)9
Q3. 10,12,18, 30, 50, 80, ?
(a)123
(b)129
(c)122
(d)189
(e)111
Q4. 4, 48, 180, 448, 900, 1528, ?
(a)2548
(b)1987
(c)2143
(d)2876
(e)2651
Q5. 128, 64, 96, 240, 840,3780, ?
(a) 24350
(b) 20790
(c) 31980
(d) 17260
(e) 21800
Q6. A एक कार्य को 12 दिनों में कर सकता है जबकि A और B मिलकर उसी कार्य को 8 दिनों में कर सकते हैं। 2 गुना अधिक कार्य को पूरा करने के लिए B द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए?
(a) 60 दिन
(b) 55 दिन
(c) 72 दिन
(d) 65 दिन
(e) 45 दिन
Q7. यदि किसी शहर की जनसंख्या प्रति वर्ष बढ़ जाती है। 2013 में, शहर की जनसंख्या 10530 है। 2015 और 2014 में शहर की जनसंख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 1800
(b) 1700
(c) 1400
(d) 1300
(e) 2300
Q8. बचत और व्यय का अनुपात 3: 5 है। आय और व्यय 10% बढ़ जाता है तथा बचत बढ़कर 4585 हो जाती है। आरंभिक आय ज्ञात कीजिये?
(a) 10480
(b) 12450
(c) 9870
(d) 9260
(e) 11260
Q9. यदि किसी शहर की जनसंख्या पहले वर्ष में बढ़ जाती है और दूसरे वर्ष में घट जाती है और यह 18755 हो जाती है, तो आरंभ में शहर की जनसंख्या कितनी थी?
(a)19287
(b)18000
(c)21560
(d)19549
(e)18135
Q10. एक पंप 2 घंटे में पानी से एक टैंक भर सकता है। टैंक में रिसाव के कारण पम्प ने टैंक को भरने के लिए घंटे लिए। रिसाव के कारण टंकी से सारा पानी कितने समय में निकल सकता है?
Directions (11-15): निम्नलिखित लाइन ग्राफ का अध्ययन करें और उसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया लाइन ग्राफ, दिए गए वर्षों में गेहूं और चावल की कीमत में प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
Q11. यदि 2014 में चावल और गेहूं के मूल्य के मध्य का अनुपात 3: 4 है, तो 2015 में उनकी कीमत का अनुपात कितना होगा?
(a) 20 : 23
(b) 19 : 21
(c) 18 : 23
(d) 23 : 28
(e) 17 : 19
Q12. यदि वर्ष 2011 में गेहूं की कीमत 7200 रुपये प्रति क्विंटल है, तो वर्ष 2013 में इसकी प्रति क्विंटल कीमत कितनी होगी?
(a) 8420
(b) 9012
(c) 10500
(d) 83250
(e) 9108
Q13. वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक गेहूं की कीमत में प्रभावी प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 30%
(b) 22%
(c) 23.5%
(d) 26.5%
(e) 32.75%
Q14. यदि कोई व्यक्ति वर्ष 2012 में 120 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल खरीदने में 4140 रुपये खर्च करता है, तो उसे वर्ष 2013 में 4140 रूपए के समान खर्च के लिए चावल की खपत को कितने किलोग्राम कम करना होगा?
(a) 4.5 किग्रा
(b) 3 किग्रा
(c) 2 किग्रा
(d) 2.5 किग्रा
(e) 4 किग्रा
Q15. यदि 2013 में गेहूं की कीमत 132 रुपये प्रति किलोग्राम है, तो 2012 में 25 किलोग्राम गेहूं की कुल कीमत कितनी होगी?
(a) 1250 रूपए
(b) 3000 रूपए
(c) 1500 रूपए
(d) 2000 रूपए
(e) 2500 रूपए
- संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़
- IBPS Clerk 2019: वेतन, जॉब प्रोफाइल और ग्रोथ
- Mission IBPS Clerk 2019 : 30 दिनों का स्टडी प्लान