संख्यात्मक अभियोग्यता उम्मीदवारों के मध्य सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला विषय है. यदि किसी भी उम्मीदवार को किसी परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी है, तो उसके संख्यात्मक अभियोग्यता का ज्ञान अवश्य होना चाहिए. बढती कठिनाई और जटिलता के साथ सभी उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का ज्ञान होना अनिवार्य है. विभिन्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करके आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. जैसा की IBPS SO प्राथमिक परीक्षा अब निकट है, तो इस विषय में आपकी सहायता करने के लिए Adda247 आपको संख्यात्मक अभियोग्यता की दैनिक क्विज प्रदान कर रहा है. परीक्षा में सभी उम्मीदवारों से आगे बने रहने के लिए विभिन्न प्रश्नों के साथ तैयारी कीजिये. आज हम आपको 18 दिसम्बर, 2019 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान कर रहे हैं.
Q1. एक ट्रेन एक कार से 100/7% तेज़ चल सकती है. दोनों बिंदु A से समान समय पर चलना शुरू करती है और ट्रेन बिंदु B पर कार से एक घंटे पहले पहुचती है, जो की बिंदु A से 672कि.मी दूर है. कार की गति ज्ञात कीजिये(कि.मी/घंटा)?
(a) 108
(b) 96
(c) 84
(d) 78
(e) 88
Q2. एक पुरुष एक यात्रा 20/3 घंटे में पूरी करता है. वह अपनी यात्रा का आधा भाग 70कि.मी/घंटा पर और दूसरा आधा भाग 105कि.मी/घंटा पर तय करता है. कुल यात्रा ज्ञात कीजिये (कि.मी में).
(a) 420
(b) 440
(c) 480
(d) 580
(e) 560
Q3. एक नाव को A से B धारा के अननुकूल यात्रा करने में और धारा के प्रतिकूल B से A यात्रा करने में 105/2 घंटे लेती है. यदि स्थिर पानी में नाव की गति 17.5कि.मी/घंटा है और धारा की गति 1.5कि.मी/घंटा है, तो A और B के मध्य की दूरी क्या है?
(a) 300 कि.मी
(b) 320 कि.मी
(c) 234 कि.मी
(d) 456 कि.मी
(e) 430 कि.मी
Q4. समान लंबाई की दो ट्रेने एक पोल को क्रमश: 5 सेकंड और 7 सेकंड में पार करती हैं. यदि ट्रेन की लंबाई का योग 1200मी है तो कितने समय में दोनों ट्रेने एक दूसरे को पार करेंगी?
(a) 35/6 सेकंड
(b)6 सेकंड
(c)35 सेकंड
(d)35 सेकंड
(e)17 सेकंड
Q5. समान लंबाई की दो ट्रेने समानांतर ट्रैक पर चल रही हैं. वे दोनों विपरीत दिशा की ओर यात्रा करते हुए एक दूसरे को 30 सेकंड में पार करती है और समान दिशा की ओर यात्रा करते हुए उन्हें 150 सेकंड का समय लगता है. यदि धीमी गति वाली ट्रेन की गति 80कि.मी/घंटा है तो तेज़ गति वाली ट्रेन की गति ज्ञात कीजिये.
(a) 110 kmph
(b) 100 kmph
(c) 160 kmph
(d) 120 kmph
(e)160/3kmph
Direction (6-10): नीचे दिए गये प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दो मात्राएँ मात्रा I और मात्रा II के रूप में दी गई हैं. आपको दोनों मात्राओं के मद्य संबंध निर्धारित करना है और सही विकल्प का चयन करना है
Q11. आयात का क्षेत्रफल क्या है.
I. आयात की लंबाई इसकी चौड़ाई से 50% अधिक है.
II. वर्ग का परिमाप 48से.मी है और आयात की चौड़ाई वर्ग की भुजा के समान है.
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) दोनों I और II एकसाथ
(d) या तो I या II अकेले
(e) दोनों कथन एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं
Q12. 2 वर्ष बाद राहुल की आयु क्या होगी.
I. अरुण और नीरज की औसत आयु 24 वर्ष है और राहुल से अरुण की आयु का अनुपात 2:3 है.
II. नीरज, सतीश से 4 वर्ष बढ़ा है और सतीश की आयु का राहुल की आयु से 1:2 का अनुपात है
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) दोनों I और II एकसाथ
(d) दोनों कथन एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं
(e) या तो I या II अकेले
Q13. जब धारा के प्रतिकूल नाव की गति धारा की गति के समान है तो स्थिर पानी में नाव की गति क्या है?
I. धारा के प्रतिकूल D मीटर की निश्चित दूरी तय करने के लिए आवश्यक समय 24 सेकंड है.
II. धारा के अनुकूल D मीटर की निश्चित दूरी तय करने के लिए आवश्यक समय 8 सेकंड है.
(a) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(c) दोनों I और II एकसाथ
(d) दोनों कथन एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं
(e) या तो I या II अकेले
Q14. ट्रेन X की लम्बाई ज्ञात कीजिये ट्रेन X की गति 20मी/सेकंड दी गई है.
I. ट्रेन X विपरीत दिशा में जा रही अन्य ट्रेन Y को 6 सेकंड में पार करती है और ट्रेन Y की गति ट्रेन X की गति से 50% अधिक है.
II. ट्रेन Y की लंबाई ट्रेन X की लंबाई से 50% कम है.
(a) दोनों I और II एकसाथ
(b) केवल कथन I
(b) केवल कथन II
(d) दोनों कथन एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं
(e) या तो I या II अकेले
Q15. कंपनी Adda247 की कुल क्षमता क्या है.
I. पुरुष कर्मचारियों का महिला कर्मचारियों से 1:2 का अनुपात है
II. कुल महिलायें 280 हैं और पुरुष महिलाओं के 50% हैं.
(a) केवल I और II एकसाथ
(b) केवल कथन I
(c) केवल कथन II
(d) दोनों I और II एकसाथ पर्याप्त नहीं हैं
(e) या तो I या II अकेले
Solution: