IBPS CLERK REASONING ABILITY QUIZ
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ आपको 30 नवम्बर 2019 की तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारो ओर इस प्रकार बैठे हैं जिस से कुछ केंद्र की ओर जबकि कुछ बहर की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न फल पसंद हैं. C उस व्यक्ति के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है जिसे अंगूर पसंद है. वह व्यक्ति जिसे अंगूर पसंद है वह बाहर की ओर उन्मुख है. C और H के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे आम पसंद है वह H के ठीक दायें बैठा है जो बाहर की ओर उन्मुख है. वह व्यक्ति जिसे कीवी पसंद है वह G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. B को अमरुद पसंद है. G न तो H का न ही C का निकटतम पडोसी है. G को अंगूर पसंद नहीं है. A और कीवी पसंद करने वाले के मध्य केवल एक व्यक्ति बैठा है. D उस व्यक्ति के ठीक बाएं बैठा है जिसे केला पसंद है. G को केला पसंद नहीं है. E को लीची पसंद है. E, A का निकटतम पडोसी नहीं है जिसे आम पसंद है. वह व्यक्ति जिसे सेब पसंद है वह E का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे संतरे पसंद हैं वह F का निकटतम पडोसी है. B, F और E के समान दिशा की ओर उन्मुख है लेकिन A और C के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है, C को सेब पसंद नहीं है. C, D के समान दिशा की ओर उन्मुख है.
Q1. निम्नलिखित में से किसे अंगूर पसंद है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन कीवी पसंद करने वाले के दायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) B
(b) D
(c) G
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. A को निम्नलिखित में से कौन सा फल पसंद है?
(a) कीवी
(b) आम
(c) सेब
(d) संतरा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन B के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर उन्मुख है?
(a) H
(b) वह व्यक्ति जिसे संतरा पसंद है
(c) E
(d) वह व्यक्ति जो G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति को कौन सा फल पसंद है?
(a) सेब
(b) लीची
(c) अमरुद
(d) केला
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
‘change article enough popular choice’ को “to ga di ba ni” लिखा जाता है
‘choice article culture change great’ को “ux to ni di xm” लिखा जाता है
‘reader popular change’ को “ga ni mo” लिखा जाता है.
‘article culture great life’ को ‘ux xm fa to’ लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘ga’ का कूट क्या है?
(a) popular
(b) choice
(c) enough
(d) article
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘life’ का कूट क्या है?
(a) to
(b) fa
(c) xm
(d) ux
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में “fa mo ba” किसका कूट है?
(a) reader enough life
(b) great enough life
(c) reader enough change
(d) reader life popular
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘ux mo di’ किसका कूट है?
(a) culture great choice
(b) reader popular choice
(c) reader culture life
(d) reader culture choice
(e) life article reader
Q10. दी गई कूट भाषा में ‘change’ का कूट क्या है?
(a) ba
(b) di
(c) ni
(d) ga
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निषकर्ष दिए गये हैं. उत्तर दीजिये
Q11.
कथन: H<B; H≥D>E; G≥F>B
निष्कर्ष: I. E≥B II. F≥H
(a) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q12.
कथन: K<J; D≤S=J; I>S; H≥J
निष्कर्ष: I. I>H II. H≥I
(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
(b) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(c) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
Q13.
कथन: J<L; K≥S; K≥O; S>L≥T
निष्कर्ष: I. L>O II. O>T
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q14.
कथन: T>N; A>S>Q; A<N
निष्कर्ष: I.T>Q II. T>S
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Q15.
कथन: B≤C; B≤D; C=N; D<S
निष्कर्ष: I. S≤C II. N≥S
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सयत है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
Sol. (11-15):
S11. Ans.(c)
Sol. I. E≥B (false) II. F≥H (false)
S12. Ans. (d)
Sol . I. I>H(False) II. H≥I (False)
S13. Ans. (c)
Sol. I. L>O(false) II. O>T (false)
S14. Ans. (e)
Sol. I.T>Q(true) II. T>S(true)
S15. Ans. (c)
Sol. I. S≤C (False) II. N≥S (False)
- तार्किक क्षमता क्विज
- IBPS Clerk 2019: वेतन, जॉब प्रोफाइल और ग्रोथ
- Mission IBPS Clerk 2019 : 30 दिनों का स्टडी प्लान