Latest Hindi Banking jobs   »   NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट चरण -2: विस्तृत...

NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट चरण -2: विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा

NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट चरण -2: विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेंस चरण -2 परीक्षा 2019 अब समाप्त  हो गई है। आशा है कि आपने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है और आप सभी को इस  परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। NABARD चरण 2 परीक्षा में वस्तुनिष्ठ परीक्षा के 4 खंड शामिल हैं: मात्रात्मक योग्यता, तर्क, सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान। वर्णनात्मक परीक्षण का एक और खंड है जिसमें 50 अंकों के निबंध, प्रेसीस राइटिंग और रिपोर्ट / लेटर राइटिंग शामिल हैं जिसे 30 मिनट में किया जाना है। हम नाबार्ड विकास सहायक चरण 2 के अच्छे प्रयासों (good attempts) भी बता रहे हैं।

NABARD Development Assistant Phase 2 Exam Analysis: Good Attempts

नाबार्ड विकास सहायक चरण 2 में छात्रों की समीक्षा के अनुसार अच्छे प्रयास नीचे दी गई तालिका में दिए गए हैं। यह स्पष्ट है कि अच्छे प्रयास पूरी तरह से छात्रों की समीक्षा पर आधारित हैं। नाबार्ड विकास सहायक चरण 2 का स्तर आसान-मध्यम स्तर का था।


Section Good Attempts
Quantitative Aptitude 19-22
Reasoning 21-24
General Awareness 31-34
Computer Knowledge 33-37
English (Descriptive)
Total 107-116

सेक्शन के अनुसार – विश्लेषण  

नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेंस चरण -2 परीक्षा 2019 विश्लेषण : संख्यात्मक अभियोग्यता  

 मात्रात्मक योग्यता का स्तर मध्यम से लंबा था और डेटा इंटरप्रिटेशन प्रश्नों के 2 सेट थे। निम्नलिखित DI के प्रकार थे:

  • बार ग्राफ DI
  • पाई चार्ट DI
आंकड़े यहाँ दिए गये हैं :
Topic No. of Questions Level
Data Interpretation 10 Easy-Moderate
Approximation 05 Easy
Wrong Series 05 Easy-Moderate
Quadratic Equation 05 Easy
Arithmetic Word Problems 05 Easy-Moderate
Total 30 Easy-Moderate


नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेंस चरण -2 परीक्षा 2019 विश्लेषण : तार्किक क्षमता 

Topic
No. of Questions
Level
Seating Arrangement and Puzzles
17
Easy-Moderate
Direction Sense 03
Easy
Alphabet Based 02
Moderate
Coding-Decoding 05
Easy
Inequality 03
Easy-Moderate
Total
30
Easy-Moderate

नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेंस चरण -2 परीक्षा 2019 विश्लेषण : सामान्य जागरूकता  

सामान्य जागरूकता (कृषि, ग्रामीण विकास और बैंकिंग के विशेष संदर्भ के साथ) अनुभाग में 50 अंकों के लिए 50 प्रश्न थे। ज्यादातर प्रश्न करंट अफेयर्स के थे। रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड की तुलना में यह खंड अपेक्षाकृत आसान था। स्थैतिक जागरूकता (static awareness) से कोई प्रश्न नहीं पूछा गया था। पूछे गए प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार हैं:

  • किसानों की योजनाएँ
  • एक कानून से संबंधित प्रश्न
  • बजट से 2 प्रश्न
  • 1-2 प्रश्न  आर्थिक सर्वेक्षण से 
  • कृषि पर आधारित प्रश्न
  • SIDBI, NABARD से संबंधित प्रश्न

नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट मेंस चरण -2 परीक्षा 2019 विश्लेषण : Computer Knowledge

इस खंड में 40 अंकों के लिए 40 प्रश्न थे। इस खंड का स्तर बहुत सरल था अधिकांश प्रश्न सरल परिभाषाओं और बुनियादी अवधारणाओं (basic concepts) से थे। इस खंड में पूछे गए प्रश्नों में नेटवर्किंग, कंप्यूटर और इंटरनेट सुरक्षा, एमएस ऑफिस, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की मूल बातें जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। कंप्यूटर ज्ञान का स्तर आसान था। पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार इस प्रकार हैं:

  • Fundamental of Computers
  • Microsoft Office
  • Microsoft PowerPoint
  • Internet
  • Input/Output Device
  • Hardware Device
  • Software Device

NABARD Development Assistant Phase 2 Exam Analysis: Descriptive

नाबार्ड विकास सहायक चरण 2 परीक्षा में वर्णनात्मक परीक्षण (descriptive test)  50 अंकों का है। वर्णनात्मक लेखन परीक्षा में 3 प्रश्न थे – पत्र, निबंध और प्रेसिस .उम्मीदवारों को 30 मिनट की समय सीमा में प्रयास करना था।


निबन्ध आधारित था :
Your Favourite Book पर


प्रेसिस राइटिंग आधारित था :
DICGC पर

पत्र आधारित था : 
Write a letter to Municipal Corporation complaining about parking Mis-Management पर

Get Free Study Material For NABARD Development Assistant Interview!

NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट चरण -2: विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1
NABARD डेवलपमेंट असिस्टेंट चरण -2: विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_4.1