Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ :...

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। 



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार के आठ सदस्य एक वर्गाकार मेज के चारो ओर रात्री भोजन के लिए कुछ इस प्रकार बैठे हैं जिस से प्रत्येक भुजा पर दो सदस्य बैठे हैं.परिवार में चार युगम और तीन पीढियां हैं.  प्रत्येक व्यक्ति को विभिन्न खाना पसंद है.
G, H के विपरीत नहीं बैठा है. C के सन इन लॉ को पाव भाजी और पिज़्ज़ा पसंद नहीं है. D, E का सन इन लॉ है और वह G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो A की पत्नी है. D के ब्रदर इन लॉ को मोमोस पसंद हैं. वह व्यक्ति जिसे दाबेली पसंद है वह काठी रोल पसंद करने वाले व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है. C, B का पिता है जो परिवार में सबसे छोटा सदस्य नहीं है. H के दादा को सैंडविच पसंद नहीं है. कोई भी तीन महिलायें एकसाथ नहीं बैठी हैं. A की डॉटर इन लॉ को दाबेली पसंद है. H, F के पिता के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक युग्म साथ बैठ सकता है. G को न तो काठी रोल न ही सैंडविच पसंद है. G, H की दादी है. E की डॉटर इन लॉ और E एकसाथ नहीं बैठे हैं. वह व्यक्ति जिसे पास्ता पसंद है वह पिज़्ज़ा पसंद करने वाले का और F का पति का निकटतम पडोसी है. वह व्यक्ति जिसे पाव भाजी पसंद है वह B के पति के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है. A, H की दादी और H की पत्नी के मध्य में बैठा है.  वह व्यक्ति जिसे बर्गर पसंद है वह E का निकटतम पडोसी है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति H के दायें से चौथे स्थान पर है?
(a) E
(b) D
(c) B
(d) वह व्यक्ति जिसे काठी रोल पसंद हैं.
(e) सभी सत्य हैं.

Q2. C की माँ के विपरीत कौन बैठा है? 
(a) A
(b) E
(c) H
(d) वह व्यक्ति जिसे पिज़्ज़ा पसंद है.
(e) इनमें से कोई नहीं.

Q3. A की डॉटर इन लॉ और H के मध्य कौन बैठा है?
(a) C
(b) E 
(c) B
(d) D
(e) A

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) E
(b) B
(c) वः व्यक्ति जसे पाव भाजी पसंद है.
(d) D
(e) वह व्यक्ति जिसे बर्गर पसंद है.

Q5. निम्नलिखित में से कौन B की दादी है?
(a) D
(b) वह व्यक्ति जिसे काठी रोल पसंद है
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-8): नीचे दिए गये प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित हैं:
(i) A % B का अर्थ A, B की पुत्री है.
(ii) A @ B का अर्थ A, B की बहन है.
(iii) A $ B का अर्थ A, B का पिता है.
(iv) A * B का अर्थ A, B का पुत्र है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन सा यह संबंध दर्शाता है कि K, B का कजिन है?
(a) A $ B % F @ K $ G
(b) A $ B % F @ G $ K
(c) A $ B @ F @ G $ K
(d) A $ K % F @ G $ B
(e) दोनों (b) और (d)

Q7. यदि समीकरण A @ C * G % B $ F निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?
(a) C, F का भतीजा/भांजा है
(b) B, A का दादा है
(c) C, A का भाई है
(d) G, F का भाई है
(e) C, B का पोता है

Q8. यदि समीकरण A % B $ D $ K @ M * E निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) D, A की बहन है
(b) B, E का पिता है
(c) M, B का पोता है
(d) E, K का पिता है
(e) K, A का भतीजा/भांजा है

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ी में सात सदस्य हैं अर्थात A, F, D, B, C, E और G. इसमें दो विवाहित युगम हैं. A केवल F का सहोदर है. B के पति की केवल एक संतान है. G, F की भतीजी/भांजी है और D, F का पिता है. C, F का ब्रदर इन लॉ है. F, B का पति है.

Q9. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q10. A, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माँ
(b) पिता
(c) भाई
(d) आंटी
(e) अंकल

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.


छ: व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के इर्द-गिर्द बैठे हैं, तीन व्यक्ति अंदर की ओर उन्मुख हैं और त्रिभुजाकार भुजाओं पर बैठे हैं और शेष बाहर की ओर उन्मुख हैं और वे सभी कोनों पर बैठे हैं. R, P के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. T, U के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है जो R का निकटतम पडोसी नहीं है. S उस व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो R के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. Q केंद्र की ओर उन्मुख नहीं है.

Q11. निम्नलिखित में से कौन S के ठीक दायें बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. Q के संदर्भ में T की स्थिति क्या है?
(a) बाएं से तीसरा
(b) ठीक बाएं
(c) दायें से दूसरा
(d) ठीक दायें
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) U
(b) S
(c) Q
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में सात सदस्य हैं और प्रत्येक की आयु भिन्न है. A, B से बड़ा है E से छोटा है. परिवार का तीसरा सबसे छोटा व्यक्ति 35 वर्ष का है. परिवार का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति 38 वर्ष का है. C, F से छोटा है. केवल G, D से बड़ा है. C से बड़े व्यक्तियों की संख्या C से छोटे व्यक्तियों की संख्या के समान है. D, B से बड़ा है.

Q14.  B से कितने व्यक्ति बड़े हैं?
(a) दो
(b) पांच
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. D की संभावित आयु क्या हो सकती है?
 (a) 36
 (b) 45
 (c) 38
 (d) 25
 (e) इनमें से कोई नहीं

Solutions
(14-15):

G >
D > F (38) > C > E (35) > A > B

S14. Ans.(e)

S15. Ans.(b)

You may also like to Read:


IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1 IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
IBPS PO मेंस रीजनिंग क्विज़ : 7 नवम्बर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1