परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 29 नवम्बर 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. A और B क्रमशः 30 दिनों और 40 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं। A और B ने एक-साथ कार्य को आरम्भ किया लेकिन कुछ दिनों बाद B ने कार्य छोड़ दिया और पूरा कार्य 21 दिनों में पूरा हुआ। ज्ञात कीजिए कि कितने दिनों के बाद B ने कार्य छोड़ दिया?
(a) 15 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q2. A, B और C क्रमशः 12 दिन, 18 दिन और 24 दिन में एक कार्य को कर सकते हैं। उन सभी ने एक साथ कार्य आरम्भ किया लेकिन 4 दिनों के बाद, A ने कार्य छोड़ दिया और कार्य पूरा होने से 2 दिन पहले B ने कार्य छोड़ दिया। इस तरीके से कितने दिनों में पूरा कार्य समाप्त होगा?
(a) 15 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q3. A, B से 2 गुना अधिक कुशल है और B, C की तुलना में 2 गुना अधिक कुशल है। यदि A, B और C एक-साथ एक कार्य को 10 दिनों में कर सकते हैं, तो उसी कार्य को पूरा करने के लिए A द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 15 दिन
(b) 12 दिन
(c) 14 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
Q5. A और B मिलकर 16 दिनों में एक कार्य को कर सकते हैं, B और C मिलकर उसी कार्य को 12 दिनों में कर सकते हैं, जबकि A, B और C मिलकर उसी कार्य को 8 दिनों में कर सकते हैं। उसी कार्य को पूरा करने के लिए C द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 15 दिन
(b) 18 दिन
(c) 20 दिन
(d) 24 दिन
(e) 16 दिन
Q6. रवि ने 380 रुपये में दो वस्तुएं एक-साथ खरीदी और दोनों वस्तुएं समान कीमत पर बेची। उसने पहली वस्तु 10% के लाभ पर और 10% के हानि पर दूसरी वस्तु बेची। उनके विक्रय मूल्य के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 54
(b) Rs. 44
(c) Rs. 38
(d) Rs. 42
(e) Rs. 45
Q10. A और B अपनी पूंजी को 2: 3 के अनुपात में निवेश करते हैं लेकिन वे वर्ष के अंत में कुल लाभ का 5% दान करते हैं और शेष लाभ A और B के मध्य उनकी पूँजी के संदर्भ में वितरित किया जाता है। यदि B, A के लाभ से 323 रूपए अधिक प्राप्त करता है, तो कुल लाभ का ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 800
(b) Rs. 1300
(c) Rs. 1200
(d) Rs. 1700
(e) Rs. 1900
Q14. A और B मिलकर एक निश्चित दिन में कार्य को पूरा कर सकते हैं। A और B अकेले उसी कार्य को क्रमशः A और B (एक-साथ) की तुलना में 9 दिन और 4 दिन अधिक दिन में कर सकते हैं। एक ही कार्य को पूरा करने के लिए A और B द्वारा मिलकर किए गए कार्य में लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 15 दिन
(b) 6 दिन
(c) 11 दिन
(d) 8 दिन
(e) 10 दिन
SOLUTIONS:
इन्हें भी पढ़ें:
- IBPS PO मेंस : सेक्शन वाइज टाइम मैनेजमेंट
- संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज़
- संख्यात्मक अभियोग्यता से सम्बंधित स्टडी नोट्स