परीक्षा के बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता का कठिनाई स्टार भी चुका है अब इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न लम्बे और अधिक गणना करने वाले होते हैं जिसमें आपको अधिक समय लग सकता है. यदि आप इस विषय पर अच्छी पकड़ बनाने में कामियाब होते हैं तो इस विषय में पूर्ण अंक प्राप्त कर सकते हैं. इस विषय में सबसे महत्वपूर्ण चीज सटीकता है. इस संख्यात्मक अभियोग्यता क्विज का अभ्यास कीजिये और आगामी परीक्षा के लिए खुद को तैयार कीजिये. आपको नीचे 16 नवम्बर , 2019 की क्विज प्रदान की जा रही है जो एक प्रैक्टिस सेट है.
Q1. 480 का 24% + 270 का 30% + 10 का 48% = x
(a) 190
(b) 195
(c) 198
(d) 201
(e) 205
(a) 1261
(b) 1332
(c) 1164
(d) 1020
(e) 1380
(a) 1600
(b) 1700
(c) 1800
(d) 1750
(e) 1850
(a) 4
(b) 9
(c) 16
(d) 25
(e) 36
Q5. 68 × 24 –1600 का 2% = x²
(a) 36
(b) 38
(c) 32
(d) 29
(e) 40
Directions (6-10): दी गयी संख्या श्रेणी में प्रश्न चिन्ह(?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q6. 113, 130, 164, 215, ?, 368
(a) 293
(b) 273
(c) 283
(d) 327
(e) 372
Q7. 112, 259, 392, 511, 616, ?
(a) 701
(b) 707
(c) 711
(d) 715
(e) 720
Q8. 4, 6, 12, ?,90, 315, 1260
(a) 42
(b) 36
(c) 24
(d) 30
(e) 46
Q9. 6, 7, 16, 51, 208, ?, 6276
(a) 1045
(b) 941
(c) 836
(d) 1254
(e) 1154
Q10. 1130, 1164, 1232, 1334, 1470, ?
(a) 1674
(b) 1640
(c) 1606
(d) 1572
(e) 1623
Q13. केशव धारा के अनुकूल एक निश्चित दूरी को 12 घंटों में तय कर सकता हैं और समान दूरी को तय करते हुए 18 घंटे में वापस आ सकता हैं. यदि धारा की गति 6 किमी प्रति घंटा है, तो शांत जल में केशव की गति ज्ञात कीजिये।
30 किमी/घंटा
35 किमी/घंटा
28 किमी/घंटा
25 किमी/घंटा
22 किमी/घंटा
Q14. एक नाव चालक धारा के अनुकूल 5 मिनट में 1 किमी की दूरी तय करता है और धारा के प्रतिकूल 1 घंटे में 6 किमी. की दूरी तय करता है. धारा की गति कितनी है?
3 किमी/घंटा
6 किमी/घंटा
10 किमी/घंटा
12 किमी/घंटा
14 किमी/घंटा
Q13. एक ट्रेन 12 मिनट तक 30 किमी प्रति घंटे की गति से और अगले 8 मिनट 45 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है. ट्रेन की औसत गति कितनी है?
(a) 37.5 किमी प्रति घंटा
(b) 36 किमी प्रति घंटा
(c) 48 किमी प्रति घंटा
(d) 30 किमी प्रति घंटा
(e) 24 किमी प्रति घंटा
Q14. एक 50 मीटर लंबी ट्रेन, 68 किमी प्रति घंटे की गति से चलते हुए, 75 मीटर लंबी एक अन्य ट्रेन को, समान दिशा 50 किमी प्रति घंटे की गति से चलते हुए कितने समय में पार करेगी?
(a) 5 सेकंड
(b) 10 सेकंड
(c) 20 सेकंड
(d) 25 सेकंड
(e) 30 सेकंड
Q15. 5,600रु. की धनराशि पर वर्षों के लिए 10% की वार्षिक दर से प्रतिवर्ष संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज (रुपयों में) है-
(a) Rs 882.70
(b) Rs 873.50
(c) Rs 868
(d) Rs 840
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams